EPFO New Update: 7 करोड़ कर्मचारियों के PF Account में 72000 करोड़ रुपये, तुरंत करें चेक

EPFO New Update: क्या आप जानते हैं कि जिस कारोबार में 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, वहां कर्मचारियों के लिए Employees’ Provident Fund (EPFO) account खुलवाना अनिवार्य है। जी हां, केंद्र सरकार की गाइडलाइन है कि जिन एजेंसियों में 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, उनके लिए Employees’ Provident Fund (EPFO) account खुलवाना जरूरी है।

PF account में कर्मचारी और बिजनेस दोनों की तरफ से पैसा जमा किया जाता है। कर्मचारी की कमाई में से जितना पैसा PF accountके लिए काटा जाता है, उतना ही पैसा कर्मचारी के PF account में जमा किया जाता है. आज इस लेख में हम PF account के बारे में बात कर रहे हैं, जैसे पीएफ क्या है? महिलाओं और कर्मचारियों को पीएफ का पैसा कब मिलेगा?

EPFO New Update

Employees’ Provident Fund Organization (EPFO) की स्थापना कब और क्यों हुई?

EPFO New Update: यह एक केंद्रीय संगठन है। EPFO की स्थापना 15 नवंबर 1951 को हुई थी। इस संगठन की स्थापना श्रमिकों के हितों की रक्षा करने और उनके भविष्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई है। Employees’ Provident Fund की स्थापना कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम 1951 के अन्तर्गत की गई है तथा इसके अन्तर्गत सृजित योजनाओं का संचालन एक त्रिपक्षीय बोर्ड, केन्द्रीय न्यासी बोर्ड (Tripartite Board, Central Board of Trustees) के सहयोग से होता है। उन सभी व्यवसायों, सरकारी कार्यालयों और छोटे और बड़े और मध्यम उद्योगों में जिनमें 20 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, को कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय में पंजीकृत होना होगा।

EPFO Employees Provident Fund Organization की मदद से कर्मचारियों का पीएफ खाता खोला जाता है। पीएफ खाते में कर्मचारी की मूल वेतन आय का 12% और कर्मचारी जिस स्थान पर काम करता है, वहां से हर महीने उतनी ही राशि जमा की जाती है।

EPFO का क्या काम है?

EPFO New Update:- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) वित्त वर्ष 2022 के लिए आने वाले कुछ दिनों में कर्मचारियों के खाते में 8.1% ब्याज भेजेगा. यह पैसा पीएफ के दायरे में आने वाले देश के करीब 7 करोड़ कर्मचारियों के बैंक खाते में भेजा जाएगा.

Employees Provident Fund Organization (EPFO) ने FY22 कर्मियों के बकाये में 8.1% ब्याज की गणना की प्रक्रिया पूरी कर ली है और 16 जून से रु। 2.5 से 5 लाख ग्राहकों के कर्ज में रोजाना का ब्याज जमा होगा और कुल 72,000 हजार करोड़ रुपये ग्राहकों को ब्याज के रूप में जमा होंगे. पिछले साल यह रकम बढ़कर 70,000 करोड़ रुपए हो गई।

सैलरी में उछाल- लाखों कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा, DA 4% बढ़ा, कैबिनेट ने दी मंजूरी, 3 महीने का Arrear भी मिलेगा

Solar Rooftop Yojana 2023: 3kw से लेकर 10kw सोलर पैनल लगाने पर मिल रही है बंपर सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

पाएं 5 मिनट में 1000000 तक का Mudra Loan, यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

कर्मचारियों के खाते में कितना ट्रांसफर होगा पीएफ का पैसा?

EPFO New Update: अगर सरकार ने पीएफ कर्मचारियों के खाते में पीएफ की राशि (PF money) ट्रांसफर की है तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर कितने रुपये भेजे गए। आप इसे समझना चाहते हैं। दरअसल, सरकार ने खाते में 8.1 फीसदी का ब्याज भेजा है, अगर आपके PF account में 6 लाख रुपये जमा हैं तो करीब 48,000 रुपये की राशि भेजी जा सकती है. इतना ही नहीं, अगर आपके खाते में 9 लाख रुपये पड़े हैं तो करीब 72,000 रुपये की राशि ब्याज के रूप में भेजनी होगी. इतना ही नहीं, अगर आपके खाते में 10 लाख की राशि है तो 81,000 रुपये की राशि ब्याज के तौर पर भेजी जा सकती है।

कैसे चेक कर सकते हैं कर्मचारी अपना PF account?

EPFO New Update: अगर कर्मचारी अपने पीएफ का ऑनलाइन स्टेटस चेक (check the online status PF) करना चाहते हैं तो EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉगइन करने के बाद e-passbook पर क्लिक कर सकते हैं। अब जैसे ही आप अपनी ई-पासबुक पर क्लिक करेंगे एक नया पेज passbook.epfindia.gov.in खुलेगा। यहां आपको UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा। सारी जानकारी भरने के बाद आप एक नए वेब पेज पर आ जाएंगे और यहां अपना पीएफ खाता चुनने के बाद वे सभी कर्मचारी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकेंगे।

SSCNR Home Page

Leave a Comment