Free Mobile Scheme 3rd List: फ्री मोबाइल नयी लिस्ट हुई जारी, लाभार्थी फटाफट सूची में चेक करें अपना नाम [PDF Save]

Free Mobile Scheme 3rd List: राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से महिलाओं के मद्देनजर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना 2023 लांच किया गया. जी हां दोस्तों इस सरकारी योजना के अंतर्गत राजस्थान की एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को Phase Wise स्मार्टफोन दिया जाएगा. इसी के साथ Rajasthan Govt की ओर से 3 वर्ष तक फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा भी प्रदान की जा रही है.

ऐसे में अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते हैं.तो सबसे पहले अपनी पात्रता चेक करें? और ये सब प्रक्रिया सामान्य तरीके से कैसी होगी? इसी की सूचना हम आज के आर्टिकल में आपके समक्ष रखने वाले हैं. तो चलिए शुरू करते हैं जानकारी का सिलसिला बिना किसी लाग लपेट के…!

Free Mobile Scheme 3rd List
Free Mobile Scheme 3rd List

CBSE Board Exam 2024 Registration : सीबीएसई 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा, करें रजिस्ट्रेशन [फॉर्म]

Pitru Paksha 2023 Calendar: 14 अक्टूबर तक चलेगा पितृपक्ष, जानिए तिथि से लेकर बिधि तक, सरल भाषा मे!

Free Mobile Scheme 3rd List

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2023 का लाभ लेने के लिए उन महिलाओं का नाम आगे उछाला गया है. जिन्होंने नवी से लेकर 12वी तक की पढ़ाई अपने राजकीय विद्यालय से पूरी की हो. इसी के साथ कॉलेज आईटीआई या पॉलिटेक्निक में पढ़ रही छात्राएं भी इसके लिए पात्र मानी जाएंगी. नरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाली परिवार की मुखिया को भी इस योजना का समूचा लाभ मिल सकेगा. इसके अतिरिक्त शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 दिन का रोजगार पूरा करने वाली परिवार की महिला मुखिया को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है.

Rajasthan Free Mobile Scheme 2023 : Required Documents !

  • आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर अनिवार्य है !
  • जनाधार कार्ड
  • Aadhar Card
  • PAN Card/ Form- 60
  • कॉलेज स्टूडेंट का एनरोलमेंट कार्ड।
  • विधवा नारी का PPO
  • Passport size photograph

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना हेतु नजदीकी कैंप को कैसे सर्च करें ?

राजस्थान सरकार की ओर से 10 अगस्त 2023 से फ्री मोबाइल योजना के प्रथम चरण की शुरुआत कर दी गई है. इसके लिए गहलोत सरकार द्वारा जगह-जगह पर कैंप लगाया जा रहे हैं. आप अगर चाहे तो अपने मोबाइल वितरण के लिए नजदीकी कैंप को ऑफिशल वेबसाइट की मदद से फटाफट चेक कर सकते हैं.

  • अभी तक को सबसे पहले राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2023 की ऑफिशल साइट पर विजिट कर लेना है.
  • अब Home Page ओपन होने के ठीक बाद दस्तावेज वाले ऑप्शन पर चले जाएं. तथा आदेश एवं दिशा निर्देश वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • इतना होने के बाद जिला कैंप दिनांक इत्यादि का ऑप्शन आपको दिखाई देगा उसमें अपने जिला कैंप और दिनांक का चुनाव सही से कर ले.
  • अब आपको “ढूंढने वाले ऑप्शन” पर क्लिक करना है तथा आपकी स्क्रीन पर राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2023 के कैंप की जानकारी सुव्यवस्थित तरीके से दिखने लगेगी. ऐसे में आप घर बैठे नजदीकी कैंप की जानकारी बड़े आसानी से जुटा सकते हैं.

Conclusion:-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा. ऐसे ही तमाम Sarkari Yojana से संबंधित आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न कमेंट सेक्शन के जरिए बताना ना भूले.धन्यवाद..!

New Income tax slab rates 2023: भारत में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नई आयकर स्लैब दरें, कितनी सैलरी में कितना टैक्स

DA New Rule 2023: DA का रूल हुआ चेंज, अब इस फॉर्मूले से बढ़ेगा महंगाई भत्ता

SSCNR

Leave a Comment