Har Ghar Bijli: हर घर बिजली ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023-24

Har Ghar Bijli: राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य के सभी निवासियों के लिए Har Ghar bijli Yojana शुरू की गई है. जिसके अंतर्गत राज्य के प्रत्येक निवासी के घर तक बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है. आज के इस दौर में electricity के बिना लगभग सारे काम नामुमकिन है. घर की रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर, फैक्ट्री की मशीन और खेतों की सिंचाई जैसे काम भी अब बिजली की सहायता से किए जा रहे हैं. ऐसे में Bihar राज्य के अंतर्गत अभी भी ऐसे बहुत सारे परिवार हैं जहां बिजली पूरी तरह से नहीं पहुंच पाई है. इन्हीं परिवारों तक हर घर बिजली पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा Bihar Har Ghar Bijli Yojana का क्रियान्वयन किया जा रहा है. अगर आप भी बिहार के निवासी हैं और Har Ghar Bijli Scheme के तहत बिजली लगवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में दी गई जानकारी को विस्तार पूर्वक पढ़िए. जिसमें हम आपको Har Ghar Bijli Bihar, Har Ghar Bijli App के साथ – साथ हर घर बिजली ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित सारी जानकारी प्रदान करेंगे और आपको Application process, Eligibility से लेकर दस्तावेजों के बारे में भी बताएंगे.

Bihar Har Ghar Bijli Yojana 

Har Ghar Bijli Bihar योजना राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही है. जिसमें राज्य के लगभग 5000000 से अधिक निवासियों के घर में बिजली पहुंचाने की मुहिम चलाई जा रही है. इसके लिए सरकार ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली प्रदान करने वाली कंपनियों को ठेका दे रखा है. आप सभी इन कंपनियों के दफ्तर में जाकर भी Har Ghar Bijli Yojana में आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन माध्यम से भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन के प्रयोग से हर घर बिजली योजना में आवेदन कर सकते हैं. Har Ghar Bijli Bihar योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत आसान है उसमें आपको पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसके बाद आपके आवेदन और दस्तावेजों की जांच विभाग द्वारा की जाएगी. कंपनी द्वारा आपकी बकाया राशि की जांच की जाएगी. इसके बाद आपके घर में मीटर लगाने के लिए इंक्वायरी टीम भेजी जाएगी. जिसके बाद वेरीफिकेशन होते ही आपके घर में मीटर लग जाएगा. और तभी से आपको घर घर बिजली की सुविधा प्राप्त होनी शुरू हो जाएगी। 

हर घर बिजली योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता

Har Ghar Bijli योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा:

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति भारत के बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक राज्य सरकार द्वारा संचालित बिजली प्रदान करने वाली किसी दूसरी योजना का लाभ नहीं उठा रहा हो.
  • आपका क्षेत्र किस योजना के अंतर्गत लाभान्वित सूची के अंतर्गत आता है तभी आप आवेदन कर सकते हैं.

Documents for Har Ghar Bijli Scheme

Har Ghar Bijli connection के आयोजन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जिन्हे आप वेरिफिकेशन का टाइम ऑनलाइन अपलोड करेंगे:

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • स्थान का प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Application Procedure for Har Ghar Bijli Scheme/हर घर बिजली ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

हर घर बिजली योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन भी उपलब्ध है. इसके लिए आपको निम्नलिखित चरण को दोहराना होगा.

  • सबसे पहले आप बिहार हर घर बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट hargharbijli.bsphcl.co.in पर चले जाएं. आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे Bihar Har Ghar Bijli Scheme Website 
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको बिजली विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली बहुत सारी सुविधाएं लिंक के रूप में दिखाई जाएंगी. आप केवल Consumer Suvidha Activities के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपको वेबसाइट पर नए विधुत सम्बन्ध हेतु आवेदन करें का लिंक दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है. 
  • इसके बाद बिहार में बिजली सुविधा प्रदान करने वाली दोनों कंपनियों का नाम आपके सामने आ जाएगा. आप उस कंपनी पर क्लिक करें जो आपके क्षेत्र तक बिजली पहुंचाती है.
WjoW1 4gbm2hbH8xgw CriNPDhT8MYGdccfokbUudY8M3g1kvJJ2RGJ0zdZk4HU8Vbw09ZWxNMlSax1xLJK zgD0 YI6VTS sJqEpX3FdGcA1u9rCGqRNr34i ew1MYWdMWZujNaXT0LUqii QU6SRM
हर घर बिजली ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन OTP Generate कैसे करें?
  • इसके बाद आप ऊपर चित्र में दिखाए गए अनुसार एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा. मोबाइल नंबर लिखने के बाद आप अपने जिले का चयन करेंगे।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर “generate OTP” का लिंक दबाने के बाद एक मैसेज आएगा जिसे वेबसाइट पर लिखना होगा.

अंत में आप वेबसाइट पर अपने व्यक्तिगत जानकारियां और अपने निवास की जानकारियां लिख दें और संबंधित दस्तावेज अपलोड कर दें. इसके बाद आप सम्मिट के बटन पर क्लिक कर दें.

कर्मचारियों द्वारा आपका वेरिफिकेशन किया जाएगा और आपको कॉल करके बताया जाएगा कि वेरिफिकेशन के लिए अधिकारी आपके घर में कब आएंगे.

Har Ghar Bijli Status Check कैसे करें?

आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन माध्यम से ही अपने आवेदन की स्थिति को भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको यह प्रक्रिया फॉलो करनी होगी:

  • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सबसे पहले हर घर बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं.
  • इसके बाद आपको कंजूमर सुविधा एक्टिविटी के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप दूसरे नंबर पर अपने आवेदन की स्थिति जांचें का लिंक देख सकते हैं. इस पर आप क्लिक कर दें
  • अब आपको अपना रिक्वेस्ट नंबर लिखना होगा जो कि आपको आवेदन के समय दिया गया होगा.

इसके बाद आपके Har Ghar Bijli Status को वेबसाइट पर दिखा दिया जाएगा जिससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि कब तक आपके घर में बिजली का मीटर लग जाएगा। 

SSCNR

Leave a Comment