[UP bhulekh*] खसरा / खतौनी की नकल देखें (Online)

UP bhulekh: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की सभी संपत्तियों को ऑनलाइन पोर्टल UP Bhulekh Portal पर अपलोड कर दिया गया है. इससे निवासी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से अपना UP bhulekh खसरा संख्या, खतौनी नंबर इत्यादि चेक कर सकते हैं, ऐसे में राज्य के सभी निवासी ऑनलाइन माध्यम से ही भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आज का यह लेख आपके लिए भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. जिसमें हम आपको upbhulekh gov in Bhulekh UP Portal के माध्यम से Khatauni, Khasra, UP Real Time Khatauni, Bhulekh Naksha इत्यादि चेक करना बताएंगे.

UP Bhulekh Portal
[UP bhulekh*] खसरा / खतौनी की नकल देखें (Online)

UP Bhulekh Portal

भूमि का रिकॉर्ड रखने के लिए राज्य सरकारों द्वारा Bhulekh विभाग संचालित किए जाते हैं. ऑनलाइन माध्यम से भी भूलेख से संबंधित जानकारी को देखा जा सकता है. उत्तर प्रदेश राज्य में भी अब Bhulekh UP Portal लांच कर दिया गया है. bhulekh up nic in up पर आप रियल टाइम खतौनी, भूलेख, खसरा संख्या, खसरा खतौनी नाम अनुसार इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहां पर UP खतौनी की नकल के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. ऐसे लोग जो राज्य में कोई जमीन खरीदना चाहते हैं उनको इस प्रकार के भूलेख ऑनलाइन माध्यम से चेक कर लेना चाहिए. UP bhulekh Portal पर आप किसी भी जमीन का खतौनी और खसरा नंबर पता कर सकते हैं. जिसे आप भविष्य में खरीदने जा रहे हैं. इससे आपको जमीन के मालिकाना हक के बारे में पता चल जाएगा. इसके अलावा UP Bhulekh Portal के माध्यम से आप यह भी चेक कर सकते हैं कि कौन सी जमीन पर कोर्ट में विवाद चल रहा है. इस प्रकार जमीन खरीदते समय होने वाली धोखाधड़ी से काफी हद तक upbhulekh gov in पोर्टल का उपयोग करके बचा जा सकता है.

मानव सम्पदा पोर्टल 2023 | Manav Sampada Portal UP @ehrms.nic.in Login, Apply Online leave application

यूपीएससी सिलेबस हिंदी में, डाउनलोड UPSC IAS सिलेबस, परीक्षा पैटर्न (PDF)

UP Bhulekh Portal Services 

अपने ऑनलाइन पोर्टल upbhulekh.gov.in पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत सारी भूमि से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करा रखी हैं जिनको हम निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से बता रहे हैं.

इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के लिए भी भूलेख यूपी पर लॉगइन करने की सुविधाएं उपलब्ध है. जिसमें आप आसानी से खतौनी लॉगइन, रियल टाइम खतौनी लॉगिन और खसरा लॉगइन करके वेरिफिकेशन कर सकते हैं.

Check UP Khatauni Nakal (उत्तरप्रदेश खतौनी नकल चेक करें)

अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के किसी जमीन की खतौनी नकल चेक करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं:

  •  सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा. आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जाएंगे. https://upbhulekh.gov.in/ 
  • इसके बाद आपको भूलेख यूपी वेबसाइट पर बहुत सारी सुविधाएं देखने को मिलेंगे जिसमें आपको “खतौनी( अधिकार अभिलेख) की नकल देखें” के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
vL1FWy lcBrSleo21OPbvbnJ NOwQVB7Pnqi3iLeP3nEdTVd xzWsyfYAswWE4OtLIxO9tatec3QD0FBvAvqvi SMz0L423UohRfFGREiLzRLny1BvCmhdRVJdtCZ5oW8gsSpLc8XH kw6Ijnifi6G4
Check UP Khatauni Nakal (उत्तरप्रदेश खतौनी नकल चेक करें)
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको सबसे पहले अपने “जनपद” का चयन करना होगा
  • जनपद का चयन करने के बाद आपको “तहसील” का चयन करना होगा. इसके बाद आपके सामने उस तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गांव की सूची आ जाएगी. जिसमें से आपको अपने गांव का सिलेक्शन करना है
FZqm5RiiHa WjMLjA H84Tqjt4gajvif4FMx4t6ePpRjMwz0BbPK9M2WM43Y9cf2pCKg1jcjIhoNpbCtR2LgCZ5m7dume 0cvf0TiTVMYbZ7ys6UhGm5mzIIx8M8tqQE J8hY4A792iQUiPgYgR Yio
Check UP Khatauni Nakal (उत्तरप्रदेश खतौनी नकल चेक करें)
  • अब आपके पास चार विकल्प उपलब्ध होंगे जिसमें से आपको किसी एक विकल्प का चयन करके bhulekh up nic in up खतौनी रिकॉर्ड निकालना है. आपको बता दें की आप को यदि खसरा संख्या के बारे में पता है तो आप डायरेक्ट खसरा संख्या लिख दें. अन्यथा आप खाता संख्या के द्वारा और नामांतरण की तिथि के द्वारा भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आप कुछ भी नहीं जानते तो जिस व्यक्ति के नाम जमीन रजिस्टर्ड है उसके नाम लिखकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • संबंधित जानकारी लिखने के बाद आपकी स्क्रीन पर Bhulekh UP से संबंधित दस्तावेज आ जाएंगे.

UP Bhunaksha Check (उत्तर प्रदेश भू नक्शा चेक करने की विधि)

उत्तर प्रदेश भू नक्शा चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार है:

  •  सबसे पहले आप uttar pradesh bhu naksha की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. https://upbhunaksha.gov.in/bhunaksha/09/index.html 
bpCBrnopT02PN veDm4 cNDpt2nFMaR8gJ76Ch3am0jFPXo1b0PGFdg7lTFAeW4tL omdHcliIIXZSM LesAEJRo3Ydwf2y8vs3IBcVdhPWEqATBQ2HBIaY3tcVM37cReXcS3MFljr0Ebr9Pn2j0Vno
UP Bhunaksha Check (उत्तर प्रदेश भू नक्शा चेक करने की विधि)
  • इसके बाद आपको अपने जिले का और तहसील का चयन करना है. अंत में आप अपने गांव का चयन करें और सबमिट कर दो.
Fat1SmZjthDhfGN4WOPwUeW4hdIpzT7BcuIJHFhYntaASDf 6l8T7m KK2bXcwYvy3p80DMOm7WlUHZoulBfCzZ966k8e16m1OdKmVflmMo 5vuPhZwcwsDX3Xt1ZK s1gmZaVI ElDdUipbtXM6gOU
UP Bhunaksha Check (उत्तर प्रदेश भू नक्शा गांव का चयन)

इस प्रकार आपकी स्क्रीन पर ऊपर दिखाई दे चित्र के अनुसार भूमि संबंधित उत्तर प्रदेश भू नक्शा रिकॉर्ड आ जाएगा. जिसे आप देखकर संबंधित खसरा का अनुमान लगा सकते हैं. और आगे की कार्यवाही कर सकते हैं. 

SSCNR

Leave a Comment