Harela Festival 2024 Date: हरेला अवकाश 16 या 17 जुलाई को?

Harela Festival 2024 Date:हिमाचल प्रदेश शासन द्वारा राज्य में 16 जुलाई को Harela Festival 2024 अवकाश की घोषणा की गई है. इस दिन राज्य में हरेला पर्व के अवसर पर अवकाश रखा गया है. लेकिन यदि पंडितों और आचार्यों की गणना को देखा जाए तो 17 जुलाई 2023 को हिमाचल प्रदेश राज्य में Harela Festival 2024 मनाया जाएगा. ऐसे में एक बार दोबारा राज्य में एक ही पर्व को लेकर दो छुट्टियों के बीच मसला हो गया है.

दरअसल प्रशासनिक स्तर पर हरेला पर्व मनाने के लिए 16 जुलाई को छुट्टी का दिन निर्धारित किया गया है. जबकि राज्य में 17 जुलाई से हरेला का पर्व शुरू होगा. ऐसे में कुछ संगठनों ने सरकार से Harela Festival 2024 के लिए अवकाश को 16 से 17 में बदलने की अपील की है.

Harela Festival 2024 Date: हरेला अवकाश 16 जुलाई को?
Harela Festival 2023 Date: हरेला अवकाश 16 या 17 जुलाई को?

Bank of Baroda Mudra loan 2024: घर बैठे अपने मोबाइल से ले 5 मिनट में 50000 का लोन

Apply Instant Personal Loan online 2024- 40 लाख़ का लोन तुरंत, इन बातों का रखें ध्यान

हिमाचल प्रदेश में मनाया जाता है Harela Festival 

राज्य में साल में तीन बार Harela Festival 2024 मनाया जाता है. इस दिन नए हरेला को बोया जाता है. लेकिन सावन के महीने में मनाया जाने वाला Harela Festival 2024 थोड़ा खास होता है. क्योंकि इसमें कृषि के साथ-साथ धार्मिक मान्यताओं को भी पूरा किया जाता है. इसलिए इस त्यौहार को काफी ज्यादा धूमधाम से मनाया भी जाता है. सरकारी कैलेंडर और दफ्तरों में हरेला का त्यौहार 16 जुलाई को मनाया जाएगा.

लेकिन वास्तव में स्थानीय निवासियों के अनुसार 17 जुलाई को ही हरियाला का पर्व है. दरअसल हिमाचल प्रदेश में सावन का महीना हरेला से शुरू होता है. इसलिए इसका बहुत ज्यादा महत्व है.

शिक्षक संगठन ने करी 17 जुलाई को अवकाश घोषित होने की मांग

त्यौहार को देखते हुए राज्य के प्राथमिक शिक्षक संगठन द्वारा शिक्षा विभाग से मांग की गई है. 16 तारीख को रविवार का दिन है जिस दिन अवकाश होता है. जबकि 17 जुलाई को सोमवार का दिन है. ऐसे में शिक्षकों ने यह मांग की है कि 17 जुलाई को हरेला की छुट्टी दी जाए. ताकि सभी शिक्षक अपने घरों में यह पर्व मना सकें.

शिक्षकों ने यह मांग प्राथमिक शिक्षा विभाग से करी है. हालांकि अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. फिलहाल राज्य में 16 जुलाई को ही हरेला का पर्व सरकारी अवकाश के रूप में घोषित किया गया है. 

BOB Instant Personal Loan 2024: 20 लाख का लोन तुरंत, ऐसे करें आवेदन

Toyota Upcoming Cars 2024 [within the next 12 months]: इस साल ये कारें मचाने वाली है धूम

sscnr

Leave a Comment