Income Tax Refund Helpline Number 2023: रिफंड का पैसा ना मिलने पर हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

Income Tax Refund Helpline Number 2023: जैसा कि आप सभी को पता है की इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख खत्म हो चुकी है लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो ITR File कर रहे हैं लेकिन वह लोग लेट पेनल्टी दे रहे हैं। करदाताओं को आईटीआर फाइल करने में कई तरह की समस्याएं हो रही है। कई ऐसे कर जाता है जिनको वेरीफाई के बारे में पूछना है तो ऐसे करदाताओं के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में Income Tax Refund Helpline Number 2023 जारी किया है जिसकी मदद से यह आवेदक आसानी से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

इन लोगों को अभी तक नहीं मिला रिफंड का पैसा

Income Tax Refund Helpline Number 2023: आपको बता दें कि भारतीय आयकर विभाग से करदाता का लौटाया गया पैसा उनके आयकर रिफंड के रूप में जाना जाता है। जब किसी का डाटा ने वास्तव में आवश्यकता से अधिक टैक्स का भुगतान किया है तो उसे income tax return filing करना चाहिए और रिफंड का अनुरोध करना चाहिए। अभी भी कई ऐसे करदाता है जिन्हें आयकर रिफंड (Income Tax Refund) का पैसा अभी तक नहीं मिला है।

NMMS Scholarship 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, छात्रों को मिलेंगे 12 हजार रुपए, जल्दी करें आवेदन

Senior Citizen की हुई मौज़, अब FD पर मिलेगा 9.6% ब्याज

income tax refund ना मिलने की कई कारण हो सकते हैं जो Income Tax Refund Not Received की स्थिति को जन्म देते हैं। इनमें से कुछ डिटेल छोटी-मोटी गलतियों के कारण आवेदकों को रिफंड का पैसा नहीं आता है। जिसे आवेदक शिकायत दर्ज करके या नया डॉक्यूमेंट लगाकर समाधान कर सकता है।

Income Tax Refund का समाधान

इनकम टैक्स रिफंड की प्राप्ति हमेशा समय पर नहीं होती है और कई कारणों से यह धीमी भी हो सकती है। यदि आप इसी स्थिति में हैं तो आपको सबसे पहले या देखने के लिए अपना ईमेल आईडी चेक करना चाहिए क्या आइटीआर विभाग ने आपको रिफंड के बारे में कोई सूचना भेजी है। आयकर विभाग के e filing portal पर अपने खाते में साइन इन करके आप समस्या का कारण भी जान सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर: Income Tax Refund Helpline Number 2023

कई ऐसे करदाता है जिन्हें आयकर रिफंड में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे लोगों के लिए आयकर विभाग में Income Tax Refund Helpline Number 2023 जारी किया है। लोग किसी भी समय इस हेल्पलाइन नंबर (ITR Refund Helpline Number 2023) पर कॉल कर सकते हैं। कई करदाताओं को अपने रिफंड में कोई समस्या आ रही है या सुधार से संबंधित कोई प्रश्न है तो वह Income Tax Refund Helpline Number, 080- 46605200 पर संपर्क कर सकते हैं। यह हेल्प डेस्क सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे के बीच लोग इसमें अपनी समस्या का समाधान मांग सकते हैं।

SSC CPO SI Recruitment: एसएससी सब इंस्पेक्टर पदों पर निकली बंपर भर्ती, सैलरी 70000+,जल्दी करें आवेदन

NCTE ITEP Course 2020 तहत अब बिना B.ed के बनेंगे Teacher, देखें डिटेल

Income Tax Refund नहीं मिलने पर क्या करना चाहिए आवेदकों को

  • सबसे पहले आवेदकों को Login to e-filing portal करना होगा।
  • उसके बाद मेरा खाता मेनू पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आवेदकों को refund issue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने कई तरह की प्रतिक्रिया शामिल होगी।
  • प्रतिक्रिया के नीचे सूचीबद्ध समिति बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद बैंक खाता चुने जहां tax refund जमा किया जाना है फिर जारी रखें पर क्लिक करें।
  • अगर आपकी जानकारी सही है और इस सत्यापन विकल्प संवाद बॉक्स में दिखाई देते हैं तो पॉप में ओके पर क्लिक करें।
sscnr

Leave a Comment