ITR filing mistakes: इनकम टैक्स रिटर्न भरते वक्त रखें ये सावधानी, चुकानी पड़ सकती भारी कीमत

ITR filing mistakes: आयकर विभाग में ITR file करने की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है. 31 जुलाई 2023 से पहले पहले उन सभी नागरिकों को ITR file करना होगा जिनकी आमदनी सरकार द्वारा निर्धारित सिलेब से अधिक है. ₹250000 सालाना से अधिक आमदनी वाले व्यक्तियों को आमतौर पर आयकर जमा करना होता है. आयकर जमा ना करना अपराध कार्य है. जिसके लिए आप को सजा और जुर्माना (ITR filing mistakes) दोनों हो सकते हैं.

कई बार ऐसा भी होता है कि ITR file करने के बाद भी आप पर जुर्माना लग जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम कई बार ITR file करते समय ITR filing mistakes कर देते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही ITR filing mistakes की जानकारी दे रहे हैं जिन पर आपको सावधानी बरतनी है. अन्यथा आप पर भी जुर्माना लग सकता है.

ITR filing mistakes: इनकम टैक्स रिटर्न भरते वक्त रखें ये सावधानियां

अंतिम तिथि का इंतजार ना करें

हालांकि सरकार ने पहले ही 31 जुलाई 2023 को इनकम टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित कर रखी है. लेकिन आपको अंतिम तिथि तक ही ITR file करने की अनुमति है. इसके बाद आपको भारी जुर्माना देना पड़ेगा. कई बार ₹5000 तक का जुर्माना भी late file करने की वजह से हो जाता है. ऐसे में आप अंतिम तिथि का ध्यान रखें,

अपनी कैटेगरी के अनुसार कर जमा करें

बहुत से लोग तो इनकम टैक्स जमा नहीं करते. जोकि बहुत बड़ा जुर्म है. जबकि बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें यह नहीं पता कि उन्हें इनकम टैक्स जमा करना है या नहीं. आपको बता दें कि अगर आप की सालाना आय ₹250000 से अधिक है और आप 60 वर्ष से कम आयु के हैं तो आपको इनकम टैक्स जमा करना है. जबकि 60 से 80 वर्ष की आयु के बुजुर्गों को तीन लाख से अधिक वार्षिक आमदनी पर इनकम टैक्स जमा करना होता है. 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग 500000 से अधिक सालाना आमदनी पर इनकम टैक्स जमा कर सकते हैं.

आय के स्रोत की जानकारी

अधिकतर लोग अपनी आय का स्रोत सरकार से छुपाने का प्रयास करते हैं. हालांकि कार्यवाही होने पर यह सब सामने आ जाता है. ऐसे में आपको ना केवल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अपनी आमदनी की जानकारी देनी होगी. बल्कि आप की प्रॉपर्टी जिसमें आपके चल और अचल सभी प्रकार के एसिड शामिल हैं की जानकारी ITR file करते समय देनी है.

JEECUP Polytechnic Admit Card 2023[OUT ]: अभी अभी हुआ जारी, ऐसे करें Download

ITR Tax Filling Rules 2023: आपको नहीं देना होगा इनकम टैक्स, देखें नयी लिस्ट में अपना नाम [ITR List]

TATA TCS Online Work From Home: TCS दे रहा है घर बैठे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम नौकरी करने का मौका

ITR form के अंदर गलती

लगभग 8 तरह के ITR form सरकार में उपलब्ध करा रखे हैं. जिसमें आप अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. यहां पर सबसे ज्यादा आवेदन ITR form 1 के अंतर्गत होते हैं जिसमें ₹5000000 तक की सालाना आमदनी वाले नागरिक आवेदन करते हैं. इसके अंतर्गत नौकरी पेशा व्यक्ति भी शामिल होते हैं. इसके अतिरिक्त विभिन्न सिलेब के अनुसार अलग-अलग itr form होते हैं जिन्हें आप संबंधित कर्मचारियों से संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं. इस प्रकार आप अपना इनकम टैक्स जमा करते समय अपने form के अंदर किसी भी प्रकार की कमी ना छोड़े, अन्यथा आप पर विभाग द्वारा जुर्माना भी लगाया जाएगा और आप पर कार्यवाही भी की जाएगी  .

sscnr

Leave a Comment