KVS PRT Result 2023 ऐसे करें चेक, देखें CUT OFF, Merit List

KVS PRT Result 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 21 फरवरी से KVS PRT की परीक्षाएं शुरू हुई थी. जिन्हें संपन्न हुए भी 2 महीने से ज्यादा हो गया है. लेकिन अभी तक केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर KVS PRT Result 2023 के संबंध में किसी प्रकार की सूचना या Notification अपलोड नहीं किया गया है. ऐसे में लगभग 600000 से अधिक अभ्यर्थियों को KVS Result का इंतजार है. यदि आप भी केंद्रीय विद्यालय संगठन में प्राथमिक शिक्षक के पद पर काम करना चाहते हैं. जिसके लिए आपने फरवरी महीने में आयोजित परीक्षा दी थी. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. यहां हम आपको KVS Prt रिजल्ट से संबंधित सभी प्रकार की Latest News प्रदान कर रहे हैं. ताकि आपको KVS Updates सबसे पहले प्राप्त हो जाए. इसलिए आप हमारा यह लेख अंत तक पढ़ें. जिसमें हम आपको Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) द्वारा जारी किए गए Primary Teacher (PRT) के रिजल्ट की जानकारी देंगे. साथ ही यह भी बताएंगे कि कब तक केवीएस का रिजल्ट आ सकता है.

KVS PRT Result 2023

Work from home by Online | घर बैठे सरकार के साथ डाटा एंट्री का काम करके कमाए 20000 रूपए प्रति माह

PNB Loan: ₹50,000 से 10 लाख का PM e-Mudra Loan || बिना बैंक जाये बिना किसी डॉक्यूमेंट

KVS PRT Result 2023: Latest Updates

हाल ही में किसी व्यक्ति ने RTI के माध्यम से यह पता किया था कि साल 2023 में कितने अभ्यार्थियों ने KVS PRT की परीक्षा दी थी. जिसमें लगभग छह लाख के आसपास का आंकड़ा केंद्रीय विद्यालय ने जारी किया है. जबकि भर्ती के लिए केवल 6000 के आसपास पद ही हैं. इस प्रकार छात्रों को बहुत ज्यादा उत्सुकता हो रही है कि उनका रिजल्ट कब जारी किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन PRT Music, Principal, Commissioner, TGT, PGT सहित अन्य दूसरे गैर शैक्षिक पदों के लिए भी आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर चुका है. लेकिन केवल प्राथमिक शिक्षक के पदों पर हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया है. हालांकि इंटरनेट पर इस प्रकार की सूचनाएं दी जा रही हैं कि जल्दी ही KVS अपनी आधिकारिक वेबसाइट से प्राथमिक शिक्षकों का रिजल्ट जारी कर देगा. लेकिन आपको किसी भी प्रकार की वास्तविक जानकारी प्राप्त करने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर निर्भर देना चाहिए.

केंद्रीय विद्यालय संगठन PRT Result Date

अभ्यार्थियों को केंद्रीय विद्यालय द्वारा जारी करने की तिथि का इंतजार है. हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की डेट केंद्रीय विद्यालय में परिणाम जारी करने के संबंध में नहीं बताई है. लेकिन हाल ही में KVS LDCE की परीक्षाएं आयोजित हुई थी जिसके परिणाम आ चुके हैं. इसके संबंध में कुछ ही दिनों पहले KVS PRT अध्यापकों का प्रमोशन करके उन्हें Headmaster KVS (HM) बनाने की लिस्ट जारी कर दी है. KVS HM List के अंतर्गत दिन भी PRT शिक्षकों के नाम मौजूद हैं उन्हें कुछ ही दिनों बाद नए विद्यालय में ट्रांसफर का लेटर दे दिया जाएगा. जिसके बाद से एक बड़ी संख्या में KVS के अंदर PRT के पद खाली हो जाएंगे. इसलिए इंटरनेट पर लोग इस प्रकार के कयास लगा रहे हैं कि HM का रिजल्ट जारी करने के कुछ दिनों बाद संगठन द्वारा PRT के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. लेकिन आपको फिर बता दें कि इस प्रकार की सूचना केंद्रीय विद्यालय के किसी आधिकारिक स्रोत से प्राप्त नहीं हुई है. इसलिए आप अंतिम सूचना प्राप्त करने के लिए केवीएस की वेबसाइट पर ही निर्भर रहे.

Check KVS PRT Result 2023

जैसे ही केंद्रीय विद्यालय संगठन अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर पीआरटी का रिजल्ट जारी कर देगा. हम आपको इसकी सूचना दे देंगे. प्राथमिक शिक्षक का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:

  •  सबसे पहले आप केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
  •  यहां आपको Announcement के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अनाउंसमेंट के सेक्शन में आपको केंद्रीय विद्यालय द्वारा जारी किए गए सभी प्रकार के नोटिफिकेशन दिखाए जाते हैं. यहां पर सबसे ऊपर ही आपको KVS PRT Shortlisted Candidates for Interview का लिंक दिखाई देगा. जिस पर आप को click करना होगा.
  • इसके बाद आपके डिवाइस में kvs prt result का pfd खुल जाएगा जिसमें उन सभी उम्मीदवारों के नाम लिखे होंगे जिनका सिलेक्शन अगले प्रोसेस के लिए जाने की इंटरव्यू के लिए हो गया है.

 आप अपना नाम इस लिस्ट में ढूंढ कर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. यदि आप चाहें तो अपना रोल नंबर का प्रयोग करके भी आप अपना नाम लिस्ट में ढूंढ सकते हैं. इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए call letter डाउनलोड करना होगा. जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारियां और अनुभव लिखने होंगे. इसके अंदर ही आपको इंटरव्यू का स्थान और इंटरव्यू की तारीख दे दी जाएगी. 

CIBIL Score Online Check: 700+ होगा तभी मिलेगा Loan, ऑनलाइन माध्यम से ऐसे करें अपना सिबिल स्कोर चेक

किसानों पर सरकार मेहरबान! 90 % सब्सिड़ी पर Solar Pump + 50% Subsidy पर Drone

sscnr

Leave a Comment