Life Certificate Submission Update 2023: पेंशनर्स को डेडलाइन की “No Tension” कभी भी जमा करें सर्टिफिकेट..!

Life Certificate Submission Update 2023:- लाइफ सर्टिफिकेट अपने आप में पेंशनर्स के जिंदा होने का एक पुख्ता सबूत है. ऐसे में Pension जारी रखने के लिए जरूरी है कि आप Life Certificate अपने उसे संस्थान में जमा करें.जहां से आपका पेंशन आता है जैसे कि बैंक डाकघर या अन्य वित्तीय संस्थान। Life Certificate Submission के संबंध में EPFO का एक बयान मार्केट में तूल पकड़ रहा है. इसके मुताबिक अब कोई जल्दबाजी करने की कोई आवश्यकता नहीं. आप अगले साल 28 फरवरी तक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.

जी हां बिल्कुल ठीक सुना अपने समय सीमा को बढ़ाकर 28 फरवरी 2024 कर दिया गया है. Life Certificate के मद्देनजर epfo ने अलग-अलग बातें कही है. तो चलिए इस संबंध में आपकी जानकारी दुरुस्त किए देते हैं

Life Certificate Submission Update 2023
Life Certificate Submission Update 2023

LIC Golden Jubilee Scholarship 2023 – Check Eligibility, Last Date ,Amount, Apply online @licindia.in

EPS 95 Pension Scheme : Check Eligibility, Benefits, Calculation and Formula

Life Certificate Submission Update 2023

EPFO की ओर से पेंशनर्स को हाल ही में बड़ी राहत दी गई. जिसमें स्पष्ट तौर पर बताया गया कि अब लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने की अंतिम तारीख अनलिमिटेड है. यानि आप पूरे साल में कभी भी “लाइफ सर्टिफिकेट” अर्थात जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. जो कि पूरे एक फाइनेंशियल ईयर के लिए वैलिड होगा। बीते 77वे स्वतंत्रता दिवस(15 August) के शुभ मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट तौर पर बताया गया,कि EPS-95 के पेंशनर्स बिना किसी डेडलाइन के साल में कभी भी अपने लाइफ सर्टिफिकेट का सबमिशन कर सकते हैं.

यह सर्टिफिकेट की तारीख अगले 1 साल के लिए वैलिड मानी जाएगी अर्थात् अगर कोई पेंशनर 15 सितंबर 2023 को अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करता है. तो दुबारा उसे अगली बार फिर से 15 सितंबर 2024 को अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा.

EPFO ने ट्विटर हैंडल पर दी जानकारी !

हाल ही में इस संबंध में EPFO की ओर से ट्वीट किया गया. जिसमें बताया गया कि EPS-95 पेंशन भोक्ता अब से किसी भी समय जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. जो की जमा करने की अंतिम तारीख से 1 साल के लिए वैलिड होगा.जाहिर तौर पर eps-95 की इस स्कीम के दायरे में Private Sector के कर्मचारियों को पेंशन का लाभ दिया जाता है.

ऐसे जमा करे लाइफ सर्टिफिकेट !

ईपीएफओ की ओर से इस पोस्ट के साथ यह भी बताया गया कि पेंशनर्स कैसे जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. ईपीएफओ द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक पेंशनर्स किसी भी सार्वजनिक सेवा केंद्र पोस्ट ऑफिस नजदीकी ईपीएफओ ऑफिस या पेंशन देने वाले बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट को जमा कर पाएंगे. इसके अलावा आवेदक UMANG App के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं.

याद रहे :- लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने के लिए आपके पास पीपीओ नंबर, आधार नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स तथा आधार लिंक एक्टिव मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है.

CUET PG Notification 2024 : Application Form, Eligibility, Exam Dates, Exam Pattern, @cuet.nta.nic.in

DBT Link Status Check: मात्र 2 मिनट में घर बैठे चेक करें अपना स्टेटस, जाने क्या है नया तरीका..!

SSCNR

Leave a Comment