Link Aadhar Card to NPS Account: आधार कार्ड को NPS से लिंक करें

Link Aadhar Card to NPS Account: National Pension Scheme अर्थात National Pension System केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक Pension Scheme है, जिसके माध्यम से रिटायरमेंट के पश्चात नागरिकों को जीवन यापन के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। नेशनल पेंशन स्कीम ने हाल ही में ग्राहकों को एनपीएस NPS खाते को आधार कार्ड से लिंक (Link Aadhar Card to NPS Account) करने की सलाह दी है।

सरकारी कर्मचारियों को Pension Scheme का लाभ उपलब्ध कराने के लिए नेशनल पेंशन स्कीम की सेवा शुरू की गई थी। 2004 से अनवरत शुरू की गई इस सेवा के अंतर्गत समय-समय पर नए नियमों का गठन किया जाता है । जानकारी के लिए बता दें इस अकाउंट को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए हाल ही में एनपीएस ने खाताधारकों को अपने NPS खाते को आधार कार्ड से लिंक (Link Aadhar Card to NPS Account) करने का नियम जारी किया है।

Link Aadhar Card to NPS Account करते समय ध्यान में रखने योग्य महत्वपूर्ण तथ्य

उपभोक्ता जो अपने एनपीएस खाते को आधार कार्ड से लिंक कर रहे हैं या करने वाले हैं उन सभी के लिए कुछ महत्वपूर्ण तथ्य ध्यान में रखना बेहद ही आवश्यक है। जब भी आप अपने आधार नंबर को एनपीएस NPS खाते से लिंक कर रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान देना आपके लिए बेहद जरूरी है ।

  • आपके Permanent Retirement Account Number में जिस नाम का उल्लेख किया गया है आपके आधार कार्ड में इस नाम का विवरण होना आवश्यक है, अर्थात की स्थाई सेवानिवृत्ति खाता संख्या और आधार कार्ड में उल्लेखित नाम का मेल खाना जरूरी है।
  • एनपीएस NPS खाते को आधार लिंक (Link Aadhar Card to NPS Account) करने से पहले ग्राहक को आधार एनपीएस लिंकिंग प्रक्रिया का पालन करना आवश्यक है।
  •  एनपीएस NPS आधार लिंकिंग के दौरान ओटीपी के द्वारा सत्यापन करना आवश्यक है।
  •  वे सभी ग्राहक जो एनपीएस को आधार कार्ड से लिंक (Link Aadhar to NPS) करना चाहते हैं उनके लिए मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर होना जरूरी है।
  •  यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो ऐसे में एनपीएस NPS खाते को आधार कार्ड से लिंक करते समय आपको  असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
  •  एनपीएस NPS  अकाउंट से आधार सीडिंग नोडल अधिकारी द्वारा मंजूरी प्राप्त होने पर ही पूरी होती है।

Solar Pump Subsidy 2024 : खेतों में सोलर पंप लगाने से होगा डबल फायदा, लागत आएगी बहुत कम, कमाई भी कर पाएंगे किसान !!

Bank Of Baroda E Mudra Loan: घर बैठे बैंक देगी 10 लाख़ का लोन, ऐसे करें आवेदन

CTET July 2024: सीटेट जुलाई सेशन के लिए आवेदन शुरू, नोटिफिकेशन जारी, बीएड अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन

Meesho Work From Home Job 2024: अब घर बैठे करें काम, मीशो में बिना किसी परीक्षा के सीधी भर्ती, सैलरी 38,700

Increase Cibil Score Online 2024: EMI भरने पर भी Cibil Score में नहीं हो रहा है सुधार, अपनाएं ये 4 जबरदस्त टिप्स

नेशनल पेंशन स्कीम को आधार कार्ड से लिंक करने के फायदे

National Pension Scheme linked to Aadhar Card: नेशनल पेंशन स्कीम खाते को आधार कार्ड से लिंक करने के निम्नलिखित फायदे हैं

  •  आधार कार्ड से लिंक होने के बाद NPS Account को ऑपरेट करना बेहद ही आसान हो जाता है ।
  • आधार सीडिंग होने के बाद आपको केवाईसी अपडेट के दौरान असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता ।
  • एनपीएस NPS  से आधार सीडिंग होने के बाद सरकार आपकी वित्तीय लेनदेन पर नजर रखती है और आपको कई बार कर में छूट भी उपलब्ध कराई जाती है ।
  • एनपीएस NPS से आधार कार्ड लिंक (Link Aadhar Card to NPS Account) होने की वजह से केवाईसी दस्तावेज बार-बार अपडेट नहीं करने पड़ते केवल ओटीपी सत्यापन से ही आपके आधिकारिक काम पूरे हो जाते हैं।

NPS खाते से आधार कार्ड को किस प्रकार लिंक करें?

Link Aadhar Card to NPS Account करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप का पालन करना होगा

  • सबसे पहले आपको NSDL की NPS Portal पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपको संबंधित विवरण भरना होगा और ओटीपी जनरेट करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  •  OTP सत्यापित होने के बाद आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • प्रोसीड के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पंजीकरण फार्म आ जाता है आपको इस पंजीकरण फार्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा और फार्म पर हस्ताक्षर कर NPS सदस्यता प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

5 मिनट में 1 लाख़ तक का Personal Loan Without Salary Slip or Income Proof घर बैठे प्राप्त करे 

CCRT Scholarship Scheme 2024: Check application dates (Out soon), eligibility, @ccrtindia.gov.in

NPS खाते को आधार कार्ड से ऑनलाइन किस प्रकार लिंक करें ?

  • एनपीएस NPS  खाते को ऑनलाइन माध्यम से आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको एनपीएस खाते में लॉगिन करना होगा।
  •  इसके बाद आपको अपडेट विवरण के भाग पर क्लिक करना होगा ।
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको आधार नंबर दो बार दर्ज कर जेनरेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  ओटीपी जनरेट करते ही लिंकिंग प्रक्रिया शुरू होने की सहमति मांगी जाती है आपको प्रक्रिया के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होता है आपको इस ओटीपी को बॉक्स में भरना होगा और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद सफलतापूर्वक आपका आधार कार्ड आपके एनपीएस NPS खाते से लिंक हो जाता है।

निष्कर्ष: Link Aadhar Card to NPS Account

इस प्रकार यदि आप भी अपने एनपीएस NPS खाते को आधार कार्ड से लिंक (Link Aadhar Card to NPS Account) करना चाहते हैं तो आज ही नेशनल पेंशन स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एनपीएस खाते को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।

sscnr

Leave a Comment