Link CGHS ABHA Card Online 2024: सीजीएचएस कार्ड को आभा नंबर से इस तरह जोड़ें, पेंशन पाने वाले हो रहे मालामाल

Link CGHS ABHA Card Online 2024: Central Government health scheme केंद्र सरकार ज्यादा चलाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण लाभकारी योजना है, जिसके माध्यम से केंद्रीय कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाता है।  हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है cghs लाभार्थियों के लिए एक बहुत बड़ा आदेश (Link CGHS ABHA Card Online 2024) जारी किया है । इस आदेश को केंद्र सरकार ने अपने सारे विभागों में भी भेज दिया है । जानकारी के लिए बता दे cghs लाभार्थियों को अब ABHA सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी अर्थात वे सभी लाभार्थी जो Central Government Health Scheme का लाभ लेते थे उन्हें अब Ayushman Bharat Scheme का लाभ भी सीधे तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

जैसे कि हमने आपको बताया केंद्र सरकार ने Central Government Health Scheme के लाभार्थियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा जारी की है, इस घोषणा के अंतर्गत केंद्र सरकार ने बता दिया है कि सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम कार्ड धारकों को Abha Yojana का भी लाभ प्राप्त होगा । अर्थात अब CGHS Card को Abha Number से लिंक करवाने के बाद (Link CGHS ABHA Card Online 2024) उम्मीदवार दोनों योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।  इसके लिए आवेदकों को 30 अक्टूबर 2024 तक का समय दिया गया है।  उम्मीदवार इन दिनों के भीतर अपने CGHS Card को Abha Number से लिंक (cghs card link to abha number) कर दोनों योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

सीजीएचएस कार्ड में त्रुटियों का सुधार: CGHS Card Correction Online 2024

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे CGHS लाभार्थियों को अब अपने CGHS Card में सुधार करवाने की भी सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है।  कई सारे cghs लाभार्थी ऐसे हैं जो CGHS Card में गलत नाम ,गलत डेट ऑफ बर्थ या त्रुटि पूर्ण जानकारी की वजह से CGHS Card को Abha Number से लिंक (Link CGHS ABHA Card Online 2024)नहीं कर पा रहे थे, ऐसे में सरकार ने CGHS Card में सुधार की जरूरत को देखते हुए अब उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय उपलब्ध कराने की भी सुविधा दे दी है। अब cghs कार्ड धारक cghs card में त्रुटि का सुधार करवाने के पश्चात Link CGHS ABHA Card Online 2024 करवा सकेंगे।

CBSE 12th Board Result 2024 [MAY] : Check Inter Class Result Date, Passing Marks, Download Pdf, @results.cbse.nic.in

NMMS Scholarship 2024 : Check Eligibility, Documents Required, Apply Online,

Link CGHS ABHA Card Online 2024 लाभ

जैसा कि हम सब जानते हैं Abha Card देश के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है। आभा कार्ड नंबर से cghs कार्ड को लिंक करने के पश्चात CGHS Scheme के उम्मीदवार का हेल्थ रिकॉर्ड अब आभा नंबर से लिंक हो जाएगा ।अर्थात cghs लाभार्थी अपने मोबाइल पर अपने संपूर्ण Health Record देख सकेंगे। वहीं यदि उन्हें किसी वजह से एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में जाना पड़ रहा है तो वह बार-बार रिकॉर्ड ट्रैक करने के झंझट से मुक्त हो जाएंगे और वह एक ही बड़ा पोर्टल के माध्यम से दोनों Govt Health Schemes के अंतर्गत अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड देख सकेंगे और दोनों हेल्थ स्कीम का फायदा उठा सकेंगे।

CGHS-ABHA Card Link तिथि बढ़ी आगे

वही उम्मीदवारों की असुविधा को देखते हुए केंद्र सरकार ने CGHS Card Link Abha Card करने की तिथि भी आगे बढ़ा दी है । जानकारी के लिए बता दे पहले cghs कार्ड और आभा कार्ड को लिंक (Link CGHS ABHA Card Online 2024) करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई थी ,परंतु cghs कार्ड में त्रुटि पूर्ण जानकारी होने की वजह से त्रुटियों को सुधारना बेहद आवश्यक हो गया है। ऐसे में अब CGHS Card ko Abha Card se Link करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है और अब आवेदक 30 अक्टूबर 2024 तक सीजीएचएस कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकता है ।

Abha Card Link CGHS Card Last Date

इसके अलावा वे  सभी उम्मीदवार जिन्होंने अब तक Abha Card नहीं बनवाया है या CGHS Card नहीं बनवाया है वह भी समय सीमा के अंतर्गत सीजीएचएस कार्ड या आभा कार्ड बनवा सकते हैं।। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें आभा कार्ड बनाने के लिए उम्मीदवार को 90 दिनों का समय लगता है जिसके अंतर्गत 30 जून 2024 के पश्चात आधार कार्ड बनवाने का नया चरण शुरू किया जाएगा । वहीं cghs लाभार्थी भी सीजीएचएस लाभ के लिए सरकार को आवेदन कर सकते हैं जो 30 जून 2024 से शुरू किया जाएगा ।

दोनों कार्ड CGHS & Abha Card बनाने के पश्चात दोनों कार्ड को लिंक (CGHS ABHA Card Link) करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसमें करीबन 120 दोनों का समय आवेदक को दिया जाएगा । कुल मिलाकर आभा कार्ड और सीजीएचएस कार्ड को लिंक (Link CGHS ABHA Card Online 2024 ) करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। अर्थात अब उम्मीदवारों को भरपूर समय उपलब्ध करवा दिया गया है जहां उम्मीदवार अपना आभा कार्ड बनवा सकते हैं और cghs wellness center पर जाकर CGHS Card भी बनवा सकते हैं । इसके साथ ही उम्मीदवार सीजीएचएस कार्ड में की गई सारी त्रुटियों का सुधार भी कर सकते हैं और बिना असुविधा के सरकार से Health pension प्राप्त कर सकते हैं।

CUET UG Online Form 2024 [OUT] : Check Eligibility, Application Dates, Exam Date [15-31 May] & Pattern,@cuet.samarth.ac.in

SSC में 41,233 पदों पर नयी भर्तियों का SSC Exam Calendar 2024-25 [PDF] हुआ जारी, चेक करें Official SSC Exam Dates

निष्कर्ष: How to Link CGHS ABHA Card Online 2024

कुल मिलाकर cghs लाभार्थियों के लिए अब केंद्र सरकार cghs wellness center के साथ मिलकर हेल्प डेस्क खोलने का विचार भी कर रही है जहां cghs लाभार्थी और पेंशन भोगी जाकर इस बारे में विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकते हैं और CGHS Card की त्रुटियों का सुधार कर उसे Abha Card se Link करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदकों से निवेदन है कि वह cghs वैलनेस सेंटर अथवा नजदीकी हेल्प डेस्क पर जाकर इस बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त करें।

sscnr

Leave a Comment