CUET UG Online Form 2024 [OUT] : Check Eligibility, Application Dates, Exam Date [15-31 May] & Pattern,@cuet.samarth.ac.in

CUET UG Online Form 2024 [OUT] : हमारे प्रिय साथियों जैसा कि आप सभी लोगों को पता होगा कि नेशनल टेस्ट एजेंसी 15 मई से लेकर 31 मई सन 2024 तक ऑनलाइन मोड में Common University Entrance Test UG के लिए परीक्षा आयोजित कराने वाली है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार स्नातक और स्नातक उत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश कर सकेंगे। नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा CUET UG Online Form 2024 आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।

हम आपको अपने आज के इस पोस्ट के माध्यम से CUET UG Online Form 2024, एग्जाम डेट, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस आदि से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। अगर आप इससे जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो हमारे साथ बने रहे और हमारी आज की इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें।

CUET UG Online Form 2024

हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि CUET UG 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2024 से प्रारंभ की जा चुकी है। नेशनल टेस्ट एजेंसी के द्वारा अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर CUET UG Online Form 2024 अपलोड कर दिए गए हैं। स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर CUET UG Online Form 2024 भर सकते हैं।

इसी के साथ-साथ हम आपको यह भी बता दें कि यह परीक्षा 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय और राज्य संस्थाओं, निजी विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय और अन्य प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं के लिए द्वार को खोलती है। जो भी छात्र CUET UG Online Form 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें विभाग के द्वारा निर्धारित किए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। 

CUET UG Online Form 2024 : An Overview

हम यहां पर CUET UG Online Form 2024 का एक ओवरव्यू देने जा रहे हैं। इसी के साथ हम कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को सारणी के माध्यम से प्रदर्शित करने की कोशिश करेंगे ताकि आप उन्हें समझ सकें।

आर्टिकल का नामCUET UG Online Form 2024
परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था का नामनेशनल टेस्ट एजेंसी [NTA]
परीक्षा का स्तरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि27 फरवरी, 2024
आवेदन की अंतिम तिथि26 मार्च, 2024
आवेदन के लिए माध्यमऑनलाइन
कुल विश्वविद्यालय की संख्यालगभग 256 के आसपास
परीक्षा का मोडसीबीडीटी कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन
पाठ्यक्रम का लेवलस्नातक स्तर का
कितने केंद्रों पर आयोजित सीयूईटी एक्जाम 2024भारतवर्ष के 388 से अधिक और भारत के बाहर 24 से अधिक केंद्रों पर 
CUET की फुल फॉर्मकाॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम
लेख का प्रकारलेटेस्ट अपडेट
सीयूईटी एक्जाम परिणाम जारी होने की तिथिएग्जाम समाप्त होने के तीन सप्ताह के भीतर
ऑफिशल वेबसाइटhttps://cuet.samarth.ac.in/
अधिक जानकारी के लिएहमारी पोस्ट को पूरा पढ़ें 

यह बिंदु आपको इस अपडेट को समझने में काफी महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इसलिए आप इन्हें बहुत ध्यान से पढ़ें और समझें।

Good News: DA DR में बढ़ोतरी, विभिन्न वर्गों हेतु दरें तय, आदेश जारी, अकाउंट में आएंगे 25,000 तक रुपए

Poor CIBIL Score se Loan Kese Milega: ये Tips करें फॉलो, ख़राब CIBIL Score पे भी मिलेगा Loan

ICSE 10th Date Sheet 2024: Download Previous Year Mock Papers, Download Sample Papers with Solutions [PDF]

ये है फ्री सिलाई मशीन योजना की सच्चाई: Free Silai Machine Yojana Real or Fake?

FIA Opens Engineering Scholarship 2024-25: Eligibility, Registration, Application Form & Selection Process

CUET UG Online Form 2024 Eligibility

CUET UG Online Form 2024 Apply Online करने के लिए हर एक उम्मीदवार को विभाग के द्वारा निर्धारित किए गए पात्रता के नियमों को पूरा करना होगा। जिस पर हम विस्तृत चर्चा करेंगे।

  • सीयूईटी एंटरेंस एग्जाम्स के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • सिर्फ भारत के नागरिक ही इस एग्जाम्स के लिए एलिजिबल माने जाएंगे।
  • एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात करें तो अपने 12वीं की परीक्षा में 50% अंक भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हासिल किए हुए होने चाहिए।
  • एसटी, ओबीसी और एससी के उम्मीदवारों के लिए यह अंक 45% निर्धारित किए गए अर्थात उन्हें रिजर्वेशन दी गई है।
  • जिन विषयों का अध्यन अपने बारहवीं कक्षा के स्तर पर किया है।
  • उनमें से अपने इन सभी विषयों में से कोई एक विषय जरूर पड़ा। लेखा, एग्रीकल्चर, बायोलॉजी बिजनेस स्टडीज, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स, ज्योग्राफी, हिस्ट्री, मास मीडिया, फिजिकल एजुकेशन, पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत, सोशियोलॉजी आदि।

आपको इन सभी पात्रता के नियमों को पूरा करना होगा तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

CUET UG Online Form 2024 Documents Required

आवेदन के लिए CUET UG Online Form 2024 Documents Required नीचे उपलब्ध करा दिए गए हैं, आप इसे देख सकते हैं।

  • आईडी प्रूफ 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • वोटर कार्ड 
  • एड्रेस प्रूफ 
  • राशन कार्ड 
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल 
  • बैंक अकाउंट और पासबुक 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • 12th की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
  • ईमेल आईडी 
  • फोन नंबर 
  • डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
  • अन्य दस्तावेज

ये सभी दस्तावेज आपके पास आवेदन के दौरान उपलब्ध होना अनिवार्य है। जिसके माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकेंगे।

CUET UG 2024 Application Fees

CategoryUpto three subjectsFor each additional subject
General URINR 1000INR 400 each
OBC-NCL/EWSINR 900INR 375 each
SC/ST/PwBD/Third GenderINR 800INR 350 Each
Centres outside IndiaINR 4500INR 1800 each

CUET UG Online Form 2024 Apply Online

आपको CUET UG Online Form 2024 Apply Online करने के लिए आपको हमारा द्वारा उपलब्ध कराए गए चरणों को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको CUET Official Website https://cuet.samarth.ac.in/ पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • CUET UG Registration 2024 करने के लिए आपको अपने से संबंधित जानकारी को दर्ज करना होगा। इसमें आपका नाम, पता और संपर्क विवरण दर्ज होगा।
CUET UG Online Form 2024
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको लोगों विवरण उपलब्ध हो जाएगा।
  • इसके माध्यम से आप CUET UG 2024 Application Form भर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको अपने दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको CUET UG 2024 Application Fees (750) का भुगतान करना होगा, जो आपकी कैटेगरी के अनुसार अलग अलग हो सकती है।
  • उसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस का प्रिंट आउट लेकर रख लेना है।
  • इस तरह आपका आवेदन पूरा होता है।

CUET UG 2024 Exam Pattern  

छात्रों की जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि हमने नीचे सारणी के माध्यम से CUET UG 2024 Exam Pattern की संरचना को समझाया है। जहां पर आपको नंबर ऑफ क्वेश्चन उनके सेक्शन के साथ और उनमें क्या टाइमिंग रहने वाली है। इससे आप इसके एग्जाम पैटर्न को और अच्छे से समझ सकेंगे।

टोटल सेक्शंसविषयकुल प्रश्नों की संख्याजो आपको अटेम्प्ट करने होंगे
सेक्शन एतेरह भाषाएं 5040
सेक्शन बी20 भाषाएं 5040
सेक्शन 227 डोमेन स्पेसिफिक विषय45/5035/40
सेक्शन 3सामान्य परीक्षण6050

(5 मिनट में) Piramal Finance Loan Apply : अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर तुरंत मिलेगा लोन

Apply For BOB Digital Loan: बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है 50,000 से 1 लाख रुपये का डिजिटल लोन वो भी सिर्फ 2 मिनट में, यहां से करें अप्लाई

CUET UG 2024 Syllabus

जो भी छात्र इस परीक्षा में पार्टिसिपेट करना जा रहे हैं। उन्हें इस इस सिलेबस के मार्ग से गुजरना होगा। इस बात की काफी संभावना है कि नेशनल ट्रेस एजेंसी के द्वारा सीयूईटी यूजी सन 2024 की परीक्षा में कोई भी परिवर्तन ना किया जाएं। सिलेबस की नींव को तैयार करने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एक बार एनसीईआरटी की पुस्तकों को पढ़ लें।

यहां पर आपको तीन सेक्शन देखने को मिलेंगे। इसमें के एक आपका लैंग्वेज का होगा, दूसरा आपका डोमेन स्पेसिफिक होगा और अंतिम आपका जनरल परीक्षण का होगा।

                      सेक्शन 
सीयूईटी सिलेबस और क्वेश्चंस के प्रकार
लैंग्वेज सेक्शन Reading Comprehension based on the types of the Passage – Factual Literary and Narrative, Literary Aptitude and Vocabulary
डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट12वीं कक्षा के सिलेबस के विषय
जनरल टेस्टGeneral knowledge, current affairs, Mental Ability, Numerical Ability, Quantitative Reasoning, Arithmetic Skills, Logical Reasoning, Analytical Reasoning.

CUET UG 2024 Important Dates

CUET 2024 Application Form Release February 27, 2024
Last date to submit CUET Application FormMarch 26, 2024
CUET UG Correction WindowMarch 28-29, 2024
CUET UG City Intimation Slip Release DateApril 30, 2024
CUET Admit Card ReleaseMay 2024
CUET (UG) ExamMay 15 to 31, 2024
CUET Answer Key Release DateJune 2024
CUET Result DateJune 30, 2024
CUET Counselling sessionLast week of July 2024

FAQ’s : CUET UG Online Form 2024

CUET UG Online Form 2024 कब जारी किये गए थे ?

CUET UG Online Form 2024 27 फरवरी २०२४ से भरना शुरू हो गए थे।

CUET UG Online Form 2024 भरने की अंतिम तिथि क्या है ?

CUET UG Form 2024 भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 है।

CUET UG Exam 2024 कब आयोजित किया जाएगा ?

CUET UG Exam 2024 15 से 31 मई, 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा।

CUET UG Application Form 2024 भरने का डायरेक्ट लिंक क्या है ?

आवेदक दिए गए लिंक https://cuetug.ntaonline.in/# पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

SSCNR

Leave a Comment