Poor CIBIL Score se Loan Kese Milega: ये Tips करें फॉलो, ख़राब CIBIL Score पे भी मिलेगा Loan

Poor cibil score se loan Kese Milega: अपने रोजमर्रा के कामों को पूरा करने के लिए हमें कई बार अधिक पैसों की अचानक जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में लोगों के पास बैंकों से लोन लेने का विकल्प उपलब्ध रहता है. लेकिन लोन लेने में हमें कई बार समस्याएं आती हैं. आज हम इन्हीं समस्याओं के समाधान करने की विधि आपको बताएंगे. आमतौर पर सभी बैंकों द्वारा लोन देने से पहले कुछ विशेष पात्रताएं ग्राहकों को पूरी करनी होती है. इन्हीं में से एक विशेष पात्रता है Cibil Score अच्छा होना.

हर व्यक्ति जो लोन लेना चाहता है उसे अपना Cibil Score अच्छा करना जरूरी है. यदि आपका सिबिल स्कोर 750 से कम है तो बैंक लोन देने में आनाकानी करते हैं. हम यहां आज बताएंगे कि Poor CIBIL Score se Loan Kese Milega. इसलिए यदि आप भी एक ऐसे ग्राहक हैं जो अपना CIBIL Score Maintain नहीं कर पा रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. 

Poor CIBIL Score se Loan Kese Milega

Cibil Score खराब होने के कारण

सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर हमारा Cibil Score खराब क्यों होता है. कार जानने के बाद हम ऐसी गलतियां दोबारा नहीं करेंगे जिससे भविष्य में हमारा Cibil Score और ज्यादा खराब हो जाए. इसके बाद हम आपको बताएंगे कि खराब सिबिल स्कोर के बाद भी किस प्रकार लोन लिया जा सकता है. जब आप किसी भी बैंक से लोन लेते हैं तो बैंक द्वारा आप को रेटिंग दी जाती है. यदि आप समय पर लोन चुका देते हैं और किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं करते तो आपको 750 से अधिक रेटिंग दी जाती है.

मार्च का तोहफा: DA में 4% की बढ़त, 38% से हुआ 42%

EPFO Limit Increased: EPFO की बढ़ी लिमिट 75,00,000 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

जबकि लो चुकाने में देरी करना, लोन ना चुकाने, एक बार में कई जगह से लोन लेना, तथा अन्य दूसरी समस्याओं के कारण बैंक द्वारा आपका सिबिल स्कोर कम भी कर दिया जाता है. सिबिल स्कोर के कम होने का दूसरा कारण यह भी है कि जो लोग कभी लोन नहीं लेते उनका 0 Cibil Score रहता है. जब आप पहली बार लोन लेते हैं तो बैंक द्वारा आपका सिबिल स्कोर zero दिखाया जाता है. यदि आप पहली बार लोन लेने के बाद उसे समय पर चुका देते हैं तो आपका cibil score अच्छा कर दिया जाएगा, जिससे भविष्य में आपको लो लेने में समस्या ना आए.

Poor CIBIL Score se Loan Kese Milega

आप कई सारे उपायों का प्रयोग करके अपना सिबिल स्कोर(CIBIL Score) खराब होने के बाद भी लोन ले सकते हैं. इन कुछ तकनीकों का वर्णन हमने नीचे करा है. आप भी इन सभी तकनीकों का प्रयोग करके समय पर आवश्यकता अनुसार लोन ले सकते हैं और अपना सिबिल स्कोर भविष्य के लिए दुबारा अच्छा कर सकते हैं.

बैंक अपने ग्राहकों की समस्याओं को समझती हैं. इसीलिए खराब सिबिल स्कोर होने के बाद भी बैंकों द्वारा कई बार ग्राहकों को लोन दे दिया जाता है. लेकिन लोन की यह राशि काफी कम होती है. आप को खराब सिविल स्कोर होने के कारण कम लोन दिया जाएगा और इस पर ब्याज दर भी ज्यादा वसूला जाता है. लेकिन आपको यदि अपना सिविल इसको दोबारा अच्छा करना है और आगे ज्यादा बड़ी मात्रा में लोन लेना है तो यह कदम उठाना पड़ेगा.

आप थोड़ा लोन ले लें ताकि बैंक को आश्वासन हो जाएगी आप भविष्य में यह लोन चुका देंगे. जैसे-जैसे बैंक का भरोसा आप पर बढ़ता जाएगा बैंक द्वारा आपको अधिक मात्रा में भी लोन दे दिया जाएगा.

KVS Result 2023 ! KVS TGT/PGT/PRT Result ऐसे चेक करें

Post Office की फाडू स्कीम, सिर्फ ₹5 लाख का निवेश; हर 3 महीने में ₹10 हजार की इनकम

यदि आपका सिविल स्कोर जीरो है. यानी आपने पहले कभी लोन नहीं लिया. तो आपको थोड़ा सा लोन बैंक से ले लेना चाहिए. इसके लिए आप की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. कम मात्रा में लोन लेने के बाद जब आप उसको समय पर चुका देंगे तो बैंक द्वारा आपका cibil score अच्छा कर दिया जाएगा. इससे आप भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे. आपको बता दें कि बैंक ऐसे ही लोगों को लोन देता है जिनकी सैलरी ₹15000 से अधिक होती है.

यदि आपकी सैलरी भी ₹15000 महीने से अधिक है तो बैंक आपको आसानी से लोन दे देंगे. इसके अतिरिक्त यदि आप अपना खुद का काम करते हैं तो भी अपने व्यवसाय की जानकारी प्रदान करके आप लोन ले सकते हैं.

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

Install Solar Device: लगवाएं 443 में सोलर डिवाइस, जिंदगी भर बिजली फ्री

आजकल ऐसे बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन आ गए हैं जो अपने ग्राहकों को सिबिल स्कोर के बिना ही लोन दे देते हैं. आप प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन में इन मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. यह कंपनियां ऑनलाइ माध्यम से घर बैठे ही आपको सिबिल स्कोर खराब होने के बाद भी लोन दे देंगी. लेकिन इनके द्वारा वसूला जाने वाला ब्याज दर काफी ज्यादा होता है. इसके अतिरिक्त अन्य दूसरे चार्ज भी यहां से ज्यादा वसूले जाते हैं.

इसलिए यदि आपको बहुत ज्यादा आवश्यकता हो तभी इन कंपनियों से लोन ले. अन्यथा आप ब्याज के जाल में फंस जाएंगे. 

SSCNR

Leave a Comment