NCERT Books 2024-25 New Syllabus: NCERT ने बदला सिलेबस, क्लास 3 और क्लास 6 की नई किताबें [New Books]

NCERT Books 2024-25 New Syllabus: अगर आपका बच्चा भी CBSE स्कूल में पढ़ रहा है और वह कक्षा 3वीं अथवा 6वीं का विद्यार्थी है तो आप सभी के लिए CBSE के द्वारा जारी किए गए नये दिशा निर्देशों (NCERT Books 2024-25 New Syllabus) के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है । कक्षा 3 और 6 वीं कक्षा के विद्यार्थी जो सीबीएसई स्कूल में पढ़ रहे हैं उन सभी के लिए सीबीएसई में हाल ही में एक नया नोटिफिकेशन NCERT Books 2024-25 जारी किया है। cbse ने बताया है कि 1 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले नए सत्र में शैक्षणिक कार्यक्रम बदल दिए गए हैं और अब कक्षा 3और 6वीं कक्षा के छात्रों को नई पुस्तक खरीदनी होंगी।

Education Policy 2024-25 के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन करते हुए cbse ने वर्ष 2023 के अंतर्गत स्कूलों के लिए नई किताबें तैयार करने का निर्णय लिया था । इस NCERT Books 2024-25 New Syllabus के अंतर्गत यह घोषणा की गई थी कि वर्ष 2024 में cbse की सारी कक्षाओं की किताबें बदल दी जाएगी और पाठ्यक्रम में बदलाव किया जाएगा। परंतु हाल ही में 22 मार्च को cbse ने सभी स्कूलों को एक परिपत्र भेजा जिसमें उन्होंने बताया है कि इस साल केवल 3वीं और 6 वीं कक्षा के छात्रों को ही नई पुस्तक प्रदान की जाएगी । अन्य कक्षाओं की पाठ्य पुस्तकों में फिलहाल किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

NCERT Books 2024-25 New Syllabus: कक्षा 3 और 6 की नई पुस्तकें

जैसा कि हमने आपको बताया NCERT ने पिछले नोटिस में बताया था कि वर्ष 2024 में कक्षा 1st से लेकर कक्षा 12th तक की सभी पाठ्य पुस्तकों को बदल दिया जाएगा ,परंतु CBSE के अंतर्गत मसौदा तैयार करने में हुई  देरी को देखते हुए अब यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इस साल अन्य किसी पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तक में बदलाव नहीं होगा ,केवल कक्षा 3rd और कक्षा 6th की पाठ्य पुस्तक बदल दी जाएगी।

 CBSE ने हाल ही में एक NCERT Books 2024-25 New Syllabus Notification जारी करते हुए स्कूलों को आदेश दिया है कि वर्ष 2023 तक की NCERT प्रकाशित पुस्तकों के स्थान पर नई पुस्तकों का इस्तेमाल करना अनिवार्य है। यह पुस्तके कक्षा 3rd और 6th कक्षा के छात्रों के लिए पब्लिश की जा रही है। कक्षा 6 वीं के लिए ब्रिज कोर्स और कक्षा 3rd के लिए संक्षिप्त दिशा निर्देश भी विकसित किया जा रहे हैं ताकि 2023 के बाद में छात्रों को नई रूपरेखा से अपनी पढ़ाई पूरी करने में सहायता मिले और इसके साथ ही शिक्षकों को भी नये ट्यूटोरियल पैटर्न समझने में सहायता मिल सके।

Bihar 10th Result 2024: इस दिन होगा बिहार बोर्ड दसवीं रिजल्ट जारी, 11 अप्रैल से 11वीं में नामांकन शुरू

Sonu Sood Khud Kamao Ghar Chalao Yojana 2024 Registration, Login, Free E – Rickshaw Yojana Apply Online

Flipkart Big budget day sale 2024: 7 April तक 80% छूट पे लें सामान, AC, Fridge, TV, Mobile सब पर भारी छूट

NCERT जल्द ही भेजेगा स्कूलों को नए संसाधन

NCERT जल्द ही यह सारे संसाधन स्कूलों तक पहुंचा देगी। NCERT से प्राप्त होने के पश्चात यह सारे संसाधन स्कूलों द्वारा ऑनलाइन भी छात्रों को भेजे जाएंगे ताकि अभिभावक भी इन सारे नए पैटर्न से वाकिफ हो सके और बच्चों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सीखने के लिए प्रेरित कर सके । इसके साथ ही NCERT सीबीएसई स्कूलों के प्रमुख और शिक्षकों को नए शिक्षण पैटर्न (NCERT Books 2024-25 New Syllabus) सीखने के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित करने वाला है । वहीं शिक्षकों के दृष्टिकोण में बदलाव के लिए इस दौरान कई अन्य प्रयत्न भी किए जाएंगे ताकि शिक्षकों को नए कोर्स को पढ़ाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कक्षा 9 से 12 के पाठ्यक्रम में हुआ बदलाव

इसके अलावा CBSE ने कक्षा 9वी से लेकर 12वीं तक के पाठ्यक्रम के लिए भी एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। सीबीएसई ने बताया है कि इस वर्ष कक्षा 9वी और 10वीं के लिए दो भाषा,सामाजिक विज्ञान, गणित और विज्ञान विषय पाठ्यक्रम में शामिल किए जाएंगे। इसमें स्किल एन्हांसमेंट और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी शामिल किए जाएंगे जिसमें रिटेल ,इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, अकाउंटिंग, बैंकिंग ,फाइनेंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषय भी शामिल किए जाएंगे ।

इसके साथ ही कक्षा 9वी और 10वीं तक के लिए हेल्थ ,फिजिकल फिटनेस ,वर्क एक्सपीरियंस और आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे विषय भी सम्मिलित किए जाएंगे और इनके आधार पर ही मूल्यांकन होगा।  वही कक्षा 11वीं से 12वीं के लिए तीन कंपलसरी सब्जेक्ट और दो लैंग्वेज इंक्लूड की जाएगी, इसमें छात्रों को स्किल एनहैंसमेंट जैसे विषय वैकल्पिक रूप से चुनने होंगे। इस प्रकार वर्ष 2024 के अंतर्गत सीबीएसई ने अपने पाठ्यक्रम को बेहद ही प्रैक्टिकल बनाने की कोशिश की है जिससे छात्र पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस और स्किल एनहैंसमेंट में ट्रेनिंग भी प्राप्त कर सके।

कुल मिलाकर वर्ष 2024 के अंतर्गत CBSE ने नए पाठ्यक्रम के अंतर्गत नई पाठ्य पुस्तकें (NCERT Books 2024-25 New Syllabus) जारी करने का ऐलान कर दिया है और इस पर काम भी लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि इस वर्ष केवल कक्षा 3rd और 6thके पाठ्य पुस्तकों में ही बदलाव किया जाएगा । वहीं धीरे-धीरे समय के साथ अन्य कक्षाओं के पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तकों में भी बदलाव किया जाएगा इसके बारे में CBSE समय-समय पर स्कूलों को सूचित कर देगी।

Aadhar Card Voter ID Link 2024: आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड के साथ इस तरह करें लिंक

PAN Aadhaar Link 2024: 31 मार्च तक पैन और आधार लिंक करें, 1000 रुपए तक के जुर्माने से बचें

Uttarakhand Premier League (UPL 2024): 22 जून से शुरू होगा मैच, 6 टीमों के बीच होंगे 18 मुकाबले

निष्कर्ष: NCERT Books 2024-25 New Syllabus

इस प्रकार वे सभी अभिभावक जिनके बच्चे कक्षा 3rd अथवा 6th के विद्यार्थी हैं उन सभी के लिए यह जानना जरूरी है कि अब उन्हें अपने बच्चों के लिए नई पुस्तक खरीदी होगी जिसके चलते उनके खर्चे में थोड़ी सी बढ़ोतरी होने वाली है। हालांकि इसके संबंध में विस्तृत नोटिस सीबीएसई स्कूलों को जल्दी भेजने वाला है । नए पाठ्यक्रम के अंतर्गत 1 अप्रैल 2024 से शैक्षणिक सत्र का पाठ्यक्रम बदल दिया जाएगा NCERT Books 2024-25 New Syllabus के बारे में जल्द ही स्कूलों द्वारा अभिभावकों और छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा।

sscnr

Leave a Comment