NEET Admission in Government College: 650 से अधिक अंक लाने पर मिलेगा Best Government Medical Colleges

NEET Admission in Government College: NEET Exam का परिणाम सभी छात्रों के लिए जारी कर दिया गया है अब ऐसे में सभी छात्रों के मन में एक सवाल आ रहा है कि “NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega” सभी छात्र नीट की परीक्षा में पास करने के बाद सरकारी कॉलेज में जाना चाहते हैं उसके लिए उन्हें कितने मार्क्स लाने होंगे जिससे कि छात्रों को सरकारी कॉलेज (Government College) मिल जाए। आज NEET Admission in Government College इसी विषय पर पूरी डिटेल में बात करने जा रहे हैं जिससे छात्रों को यह मालूम हो जाए कि नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा।

नीट की परीक्षा (NEET Exam) को पास करने के बाद सभी छात्रों के मन में एक सवाल चल रहा है How Many Marks Required for NEET 2023 Government Colleges कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा। इस साल कट ऑफ Cut Off काफी हाई गई है जिससे छात्रों के मन में सरकारी कॉलेज मिलने का डर है। क्योंकि अगर छात्रों को सरकारी कॉलेज नहीं मिला तो प्राइवेट कॉलेज में डॉक्टर बनने के लिए काफी मोटी फीस ली जाती है जो ज्यादातर परिवार के लिए फीस चुकाना बेहद मुश्किल बात है।

Indiabulls Dhani Personal Loan: सिर्फ 3 मिनट में Urgent loan प्राप्त करें, MS Dhoni भी कर चुके है यूज़

PM Awas Yojana 2023: PMAY योजना ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक तथा लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के माध्यम से भारत में छात्रों को डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया जाता है। कई बार ऐसा होता है कि सीटों की संख्या इतनी कम होने के कारण उम्मीदवारों की संख्या काफी ज्यादा हो जाती है तो ऐसे में सरकारी कॉलेजों में MBBS सीट पर एडमिशन मिलना काफी छात्रों के लिए मुश्किल हो जाता है।

NEET score card और cut off के माध्यम से NEET Admission in Government College में प्रवेश पात्रता के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसके तहत हमें यहां जानने में मदद मिलती है कि हमें सरकारी कॉलेज मिलेगा या नहीं। इस सवाल पर छात्रों की caste भी निर्भर करती है। क्योंकि जनरल की cut off और श्रेणी की तुलना में अधिक होती है।

NEET Admission in Government College इतने नंबर लाने पर मिलेगा सरकारी कॉलेज

आपको बता दें कि MBBS करने के लिए छात्रों को NEET की परीक्षा देनी होती है उसी के हिसाब से छात्रों को एमबीबीएस के लिए कॉलेज में एडमिशन मिलता है। जैसा की आप सभी को पता है कि नीट का परिणाम 13 जून को जारी कर दिया गया था अब छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। छात्रों के मन में एक सवाल आ रहा है कि NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega (NEET Admission in Government College) तो आपको बता दें कि अगर छात्रों के 500 से 650 के अंदर नंबर है तो छात्रों को सरकारी कॉलेज आराम से मिल जाएगा।

NEET Result 2023 कब हुआ था जारी?

आपको बता दें कि नीट परीक्षा का परिणाम छात्रों को 13 जून की रात 10:00 बजे जारी किया गया था। छात्रों ने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणामों को चेक किया। नीट परीक्षा का परिणाम अलग-अलग Category Wise NEET 2023 cut off जारी की गई है जिसमें छात्रों को उसी के हिसाब से पास माना जाएगा और उसी के हिसाब से सरकारी कॉलेज मिलेंगे।

SBI में 15000+ वैकंसी, Salary- 30000 तक, ऐसे करें आवेदन

Har Ghar Bijli: हर घर बिजली ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023-24

NEET 2023 Qualifying Criteria

NEET Admission in Government College MBBS में प्रवेश के लिए छात्रों को नीट की परीक्षा क्वालीफाई करना बेहद जरूरी होता है जिसमें सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 50% और ओबीसी, एससी, एसटी के लिए 40% मार्क्स लाने जरूरी है। NEET Exam 2023 में पास होने के लिए छात्रों को 140 से लेकर 720 मार्क्स लाने होते हैं। यदि आप एक अच्छी Government College में Admission लेना चाहते हैं तो इसके लिए नीट की परीक्षा में आपको लगभग 650 अंक से अधिक लाने होंगे और अगर आप एक प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 500 अंक से अधिक लाना होगा।

CategoryPercentileCut off
General and General (EWS)50th Percentile715-117
OBC40th Percentile116-93
SC40th Percentile116-93
ST40th Percentile116-93
PWD (General and General-EWS)45th Percentile116-105
PWD (OBC-NCL)40th Percentile104-93
PWD (SC)40th Percentile104-93
PWD (ST)40th Percentile104-93

MBBS Category Wise NEET 2023 Cut Off for Government Colleges (Expected)

The data in these tables is tentative and should only be used for information purposes by students. This table will be updated after the official data is available. You can bookmark us to know the official marks/ranks.

CategoryOpening Rank (AIR – MBBS)Closing Rank (AIR – MBBS)
UR15583
OBC485919
SC9438653
ST22162593
UR-PH19323325316
OBC-PH30800214935
SC-PH66745551956
ST-PH112781533280
sscnr

Leave a Comment