Old Age Pension 2023: 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मिलेगी ₹3000 महीना की पेंशन | Budhapa Pension (Vridha Pension)

Old Age Pension Scheme 2023: देशभर में विभिन्न सरकारें अपने देशवासियों के हित में विभिन्न फैसलें लेती रहती है ,जिससे नागरिकों को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं का फायदा मिल सके। सरकार छात्रों से लेकर पिछड़े वर्ग के लोगों तक तथा देशभर के सीनियर सिटीजन के हित में लगातार विभिन्न महत्वपूर्ण फैसले लेती रहती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ उपलब्ध कराया जा सके और स्वाभिमान सहित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा सके । इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने भी प्रदेश के बुजुर्गों के लिए बुजुर्ग पेंशन योजना (Old Age Pension Scheme 2023) शुरू की थी जिसके अंतर्गत अब हरियाणा सरकार बुजुर्गों को Old Age Pension Scheme 2023 के तहत ₹3000 तक की Old Age Pension उपलब्ध कराने वाली है।

हरियाणा सरकार ने हाल ही में राज्य के senior citizens को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों के लिए अब जल्द ही राज्य सरकार नया बजट प्रस्ताव पारित करने वाली है जिसमें 60 साल से अधिक के बुजुर्ग को अब ₹3000 तक की Old Age Pension उपलब्ध कराई जाएगी । जैसा कि हम सब जानते हैं अब तक बुजुर्गों को प्रति माह 2750 रुपए पेंशन के रूप में दिए जाते थे जिसे अब जल्द ही 250 रुपए से बढ़ाया जाएगा और यह पेंशन की राशि ₹3000 कर दी जाएगी।

₹3000 महीना की पेंशन | vridha pension | old age pension

हरियाणा सरकार प्रदेश के बुजुर्गों को स्वाभिमान के साथ जीने के लिए प्रत्येक माह Senior Citizen Pension Schemeके अंतर्गत आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराती है। इस Old Age Pension के माध्यम से राज्य के सीनियर सिटीजन बिना किसी रूप से निर्भर हुए इस पेंशन में प्राप्त हुई राशि से अपने खर्च उठा सकते हैं । पेंशन योजना को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का मुख्य मकसद राज्य के सभी बुजुर्गों को आत्मनिर्भर बनाना और आत्म सम्मान से जीवन जीने में मदद करना है जिसके चलते राज्य सरकार अब तक 2750 रुपए Pension के रूप में उपलब्ध कराती थी परंतु अब इस Old Age Pension amount को बढ़ाकर ₹3000 कर दिया गया है।

Old Pension Scheme होगी अब लागू

Vidhwa Pension 2023: विधवा पेंशन रु4500 हर महीने

Senior Citizen Pension Scheme 2023: ₹3000 का लाभ

हरियाणा सरकार ने यह Old Age Pension हरियाणा के बुजुर्ग निवासियों के हित को ध्यान में रखकर शुरू की है जिसमें अब बुजुर्गों को 250 रुपए की राशि बढ़ाकर ₹3000 की old age pension (vridha pension) दी जाएगी। यदि आप भी हरियाणा के निवासी है और आपकी उम्र 60 साल से अधिक है तो आप भी वृद्ध पेंशन योजना के अंतर्गत अब ₹3000 का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आपको हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर old age pension scheme registration 2023 करना होगा और Vrdiha Pension Yojana के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आपको हरियाणा सरकार की ओर से प्रत्येक माह ₹3000 की बुजुर्ग की Bujurg Pension Yojana उपलब्ध कराई जाएगी।

किन्नरों को भी मिलेगी पेंशन

देश भर में Vridhavastha pension Yojana के अंतर्गत प्रत्येक राज्य सरकार अपने राज्य के सीनियर सिटीजन को एक निश्चित राशि उपलब्ध कराती है वहीं हरियाणा सरकार भी अब तक इसी योजना के अंतर्गत राज्य के सीनियर सिटीजन को 2750 रुपए पेंशन राशि के रूप में देती थी ।इस नए फैसले के साथ-साथ अब हरियाणा सरकार ने विधवा, बेसहारा, निरीक्षित बच्चों और सामाजिक सुरक्षा पेंशन और किन्नरों को भी pension उपलब्ध कराने की घोषणा की है। हरियाणा सरकार ने बताया है कि राज्य में अब जल्द ही किन्नर व्यक्तियों को भी पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी। वही बहुत से ऐसे बुजुर्ग होते हैं जो अपने परिवार के सदस्यों के पास रहते हैं ऐसे में सरकार इन लोगों के लिए भी Pension जारी करने की घोषणा करने वाली है जिससे इन लोगों को बेहतर जीवन उपलब्ध कराया जा सके।

कौन सी बेहतर: Old Pension Scheme v/s New Pension Scheme

Pension Scheme Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

कुंवारा पेंशन योजना की भी होगी घोषणा

वही हरियाणा सरकार ने राज्य में Bujurg Pension Yojana के अंतर्गत कुंवारों को भी Pension for Youth देने का निर्णय लिया है। इसके लिए हरियाणा में जल्द ही कुंवारा पेंशन योजना (bachelor pension scheme) शुरू की जाएगी जिसमें कुंवारे व्यक्तियों को भी पेंशन दी जाएगी ।इसके अंतर्गत 45 से 60 वर्ष के लोगों को भी पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें महिलाओं और पुरुषों दोनों को पेंशन राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

राज्य में परिवार पहचान ID से मिल रहा Pension का लाभ

राज्य में अब old age pension scheme के अंतर्गत प्रत्येक आवेदक को किसी भी परेशानी से गुजरने की जरूरत नहीं होती क्योंकि परिवार पहचान पत्र (family ID)के माध्यम से अब नागरिकों के सीनियर सिटीजन की उम्र में पहुंचते ही उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए डाटा के माध्यम से अधिकारियों को पता चल जाता है जिससे नागरिकों को बिना किसी परेशानी के इस योजना की राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है । प्रदेश सरकार द्वारा Family Identity Card Scheme शुरू करने की वजह से अब राज्य के सीनियर सिटीजंस को बिना किसी भाग दौड़ के और बिना किसी परेशानी के उनके बैंक अकाउंट में Senior Citizen Pension Scheme की राशि भेज दी जाती है।

निष्कर्ष: vridha pension | old age pension

इस प्रकार हरियाणा राज्य के बुजुर्ग परिवार पहचान ID के माध्यम से जल्द ही अपने अकाउंट में ₹3000 तक की old age pension amount प्राप्त कर सकेंगे जिससे उन्हें बेहतर जीवन जीने के अवसर प्राप्त होंगे और वह बिना किसी पर निर्भर हुए आत्मसम्मान के साथ अपना बुढ़ापा काट सकेंगे।

sscnr

Leave a Comment