Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2023 : जाने PMVVY के लाभ , आवेदन की प्रक्रिया, भुगतान के साधन

Pension Yojana: यदि आप भी एक बड़ा amount निवेश करने के बाद में हर महीने एक निश्चित रकम पाना चाहते हैं तो आपके लिए LIC द्वारा एक Government pension scheme शुरू की गई है ,इसका नाम है Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana.

PMVVY 2023

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना भारत सरकार द्वारा 4 मई 2017 को शुरू की गई थी । यह एक पेंशन योजना है जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना और प्रतिकूल बाजार के कारण ब्याज में गिरावट के खिलाफ बुजुर्गों की सुरक्षा करना है। 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना सुनिश्चित ब्याज प्रदान करती है ।
  • यह  योजना आपकी या परिवार में किसी की गंभीर बीमारी के इलाज के समय भी पूरी मदद प्रदान करती है। 
  • यदि 10 वर्ष की पॉलिसी अवधि के दौरान पेंशन भोगी की मृत्यु हो जाती है तो nominee या beneficiary के द्वारा इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। 
  • योजना के लाभ pensioner के पति-पत्नी और उसके ऊपर आश्रित लोगों के लिए होते हैं।
Pension Yojana
Pension Yojana

Low Cibil Score Loan: खराब सिबिल स्कोर पर अर्जेंट मिलेगा 40000 तक का लोन

[new] CBSE Board कक्षा 10वीं 12वीं के लिए गाइडलाइन्स जारी

31 मार्च से पहले करें इस योजना में निवेश

यह पेंशन योजना खासतौर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई है। यदि आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपको 31 मार्च से पहले इसमें निवेश करना था। जैसा कि सरकारी सूत्र बता रहे हैं PMVVY 2023-24 में बंद होने जा रही है।

स्कीम में निवेश करना करने वाले आवेदक के लिए maximum investment limit 15,00,000 रुपए निर्धारित की गयी थी। निवेशक इसमें 10 साल तक का निवेश कर सकता है। निवेश राशि सुरक्षित रखी जाती है और LIC Maturity के बाद में आपको मूल राशि वापस कर देती है।

जैसे-जैसे लोग अपने retirement की आयु के करीब आते हैं भरण-पोषण की चिंता उन्हें सताने लगती है। आमदनी का कमाने का जरिया खत्म होने पर खर्चे तो उतने ही रह जाते हैं या कभी-कभी बढ़ जाते हैं। लेकिन आमदनी का कोई source नहीं होता। इसी चिंता को दूर करने के लिए सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana शुरू की है।

PMVVY 2023 Benefits

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लाभ नीचे दिए गए हैं :-

  • इस योजना के तहत पेंशनभोगी को 10 साल के लिए 8% annual return के साथ मासिक पेंशन दी जाती है।
  • इस योजना को Service Tax or GST जैसे कर से छूट दी गई है।
  • Policy की 10 वर्षों की अवधि के दौरान, प्रत्येक अवधि के अंत में पेंशन जारी होती है।
  • पेंशनभोगी को मासिक/तिमाही/अर्धवार्षिक/वार्षिक विकल्प के रूप में भुगतान करना होता है, जो भी विकल्प का चयन पेंशनर करता है।
  • खरीद मूल्य और अंतिम पेंशन किस्त जिसमें पूरी राशि 10 वर्ष की अवधि शामिल है, वह अवधि के अंत तक दी जाती है, जब तक पेंशनर जीवित है।
  • योजना के तहत तीन साल में आप जमा राशि का 75% तक लोन ले सकते हैं।
  • इस लोन पर ब्याज पेंशन किस्तों से वसूली होती है।
  • योजना अवधि पूरी होने से पहले पैसा निकलने की अनुमति है, लेकिन यह कुछ मामलों जैसे-स्वंय को गंभीर बीमारी / पति / पत्नी की चिकित्सा के उपचार के लिए यह सुविधा है। हालांकि इस तरह के मामलों में खरीद मूल्य का 98% भुगतान किया जाता है।
  • यदि धारक की मृत्यु वैधता अवधि 10 वर्ष के भीतर हो जाती है, तो उसके nominee की खरीद मूल्य वापिस की जाती है।

पाएं हर महीने ₹18500

इस योजना की खासियत यह है कि निवेशकों को Monthly, Quarterly, Half Yearly, Yearly Basis पर Pension प्राप्त करने की अनुमति दी जाती है। तथा निवेश करने से पहले निवेशक को किसी भी मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होती है। निवेशक यदि किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो जाता है तो वह maturity से पहले भी पैसा निकाल सकता है। तथा चाहे तो policy पर loan भी ले सकता है। इस पॉलिसी में पति-पत्नी दोनों ही निवेश कर सकते हैं और साथ में ₹30,00,000 तक का निवेश कर सकते हैं। उन्हें ₹15,00,000 निवेश करने ₹9,250 की पेंशन मिलती है यदि पति-पत्नी दोनों इस योजना में निवेश करते हैं तो दोनों को joint pension ₹18,500 तक की मिलती है.

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के लिए पात्रता

  • इस योजना के लिए आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • पॉलिसी की अवधि 10 साल की होनी चाहिए।  
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के लिए जरुरी दतावेज

  • आधारकार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण
  • पासपोर्ट पासपोर्ट फोटो
  • आवेदक की Retirement स्थिति दिखाने के लिए declaration certificate.

PMVVY 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया

Offline Mode :-

  • आवेदन फॉर्म LIC की सभी branch में उपलब्ध हैं।
  • आवेदक को फॉर्म भरना होगा।
  • self attest करने के बाद सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने हैं।
  • किसी भी LIC शाखा में जाकर फॉर्म जमा करें।

Online Mode :-

  • LIC Official Website (https://licindia.in/) पर जाएं।
  • “product” पर क्लिक करें।
  • “pension plans” देखें और आगे बढ़ें।
PMVVY Online Registration
  • “Buy Policies” के विकल्प पर जाकर PMVVY application form भरें।
  • आगे की प्रक्रिया के लिए फॉर्म और जरूरी दस्तावेज़ जमा करें।

EPFO Update 2023: अब कर्मचारियों को मिलेगा 7500 की जगह 25000 रुपए महीना

SBI PO Notification 2024: SBI PO 2024 नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानें परीक्षा से जुड़ी डिटेल

SSCNR

PMVVY का पूरा नाम क्या है ?

PMVVY का पूरा नाम Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana है।

PMVVY किसके द्वारा शुरू की गयी ?

LIC द्वारा एक Government pension scheme शुरू की गई ,जिसका नाम है Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana.

LIC का पूरा नाम क्या है ?

LIC का पूरा नाम Life Insurance corporation Of India है।

PMVVY 2023 में Online आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

PMVVY 2023 में Online आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट licindia.in है।

PMVVY में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

PMVVY में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च , 2023 रखी गयी थी।

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana की अवधि कितनी है ?

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana की अवधि 10 साल रखी गयी है।

Leave a Comment