PM Kisan Land Seeding Problem Solution: Land Seeding की समस्या का मिला समाधान, खाते में तुरन्त आयेगे ₹ 2,000 रुपय?

pm kisan land seeding online apply | pm kisan land seeding form pdf | land seeding kaise thik kare

PM Kisan Land Seeding Problem Solution: भारत सरकार द्वारा किसान भाइयों को सहायता पहुंचाने के लिए PM KISAN योजना संचालित की जा रही है. जिसके अंतर्गत अब किसान भाइयों को 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. लेकिन ऐसे बहुत सारे किसान हैं जिनके PM Kisan status के अंतर्गत कुछ समस्या दिखाई जा रही है. अधिकतर किसानों को PM Kisan Land Seeding Problem का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के आगामी धनराशि का लाभ प्राप्त करने में मुश्किल आएगी. ऐसे में आज के इस लेख में हमने आपके लिए Land Seeding Problem Solve करने का Solution बताया है. जिसमें आपको step by step तरीके से Land seeding process करने की विधि बताई जाएगी. इसलिए आप हमारा यह लेख अंत तक पूरा पढ़ें. ताकि आपको भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ में कोई समस्या ना आए. इसके अलावा हम आपको PM KISAN Beneficiary List 14 Kist चेक करने की विधि भी बताएंगे.

PM Kisan Land Seeding Problem Solution

BOB Personal Loan Apply Online 2023: 5 मिनट में ₹10 लाख का लोन [Fastest Loan Approved]

Pension Scheme Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

PM KISAN Yojana 2023

किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने 24 फरवरी 2019 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू करी. इसके अंदर किसानों को 1 साल में ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. बता दें कि यह ₹6000 आपको तीन किस्तों में ₹2000- ₹2000 करके दिए जाते हैं. अभी तक कोई मिला कर PM KISAN की 13 किस्त बाटी जा चुकी है. इसके बाद अब किसानों को किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त के आने का इंतजार है. लाभ का यह पैसा सरकार सभी किसानों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर करती है. इसके लिए आपको किसी विभाग के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होती. साथ ही आपको बता दें कि आप अपने जिले के दफ्तर से भी संपर्क कर के यहां पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी आप किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक परिवार से एक किसान भाई को इस योजना में लाभान्वित किया जाता है.

Land Seeding Problem in PM KISAN 

मंत्रालय द्वारा पहले ही लाभार्थियों का नाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाता है. जहां से लाभार्थी अपना beneficiary status चेक कर सकते हैं. लेकिन कई सारे ऐसे किसान भाई हैं जिन्हें beneficiary status के अंदर Land seeding की समस्या आ रही है. इसके अलावा उनके नाम के आगे land seeding वाला ऑप्शन खाली है. जिसकी वजह से इन किसानों को अगली किस्त का पैसा मिलने में समस्या आ सकती है. इसीलिए किसानों को चिंता हो रही है कि इसका समाधान कैसे होगा. आपको बताते हैं कि सरकार केवल उन्हीं किसानों को इस योजना का लाभ देती है जिनके जमीन के दस्तावेज सरकार द्वारा चेक कर लिए गए हैं. इसके लिए आपको अपने खेत के दस्तावेज किसान सम्मान निधि योजना से link करने होंगे. जिसकी प्रक्रिया हम आपको आगे बता रहे हैं. ऐसा करने के बाद आपका land seed हो जाएगा और अगली किस्त का पैसा आपको मिल जाएगा.

कर्मचारियों की बल्ले बल्ले ! 1 जुलाई से ₹80000 मिलेंगे हर महीने

Low CIBIL Score: CIBIL Score कम होने पर भी मिलेगा Loan, जानें तरीका

How to Solve Land Seeding Problem

किसान भाइयों को अपने जिले के पटवारी से संपर्क करना होगा. पटवारी द्वारा आपके क्षेत्र के सभी भूमि से संबंधित दस्तावेज वेरीफाई किए जाते हैं. आप अपने खेत के दस्तावेज ले जाकर पटवारी के पास जमा कराएं. इसके बाद पटवारी द्वारा इसकी जांच की जाएगी और जांच हो जाने के बाद आपको Land Seeding form for PM KISAN दिया जाएगा जिसे आप को भरकर पटवारी के दफ्तर में जमा करना है. इसके बाद पटवारी द्वारा इस दस्तावेज़ को वेरीफाई कर के आगे भेज दिया जाएगा. जैसे ही आपका दस्तावेज विभाग तक पहुंचता है और अपलोड किया जाता है उसके तुरंत बाद आपका स्टेटस क्लियर कर दिया जाएगा. और आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

Check PM Kisan Beneficiary Status

अगर आपको अपना लाभार्थी स्टेटस चेक करना है तो आप अपने मोबाइल फोन के सहायता से आसानी से घर बैठे ही इसे चेक कर सकते हैं. जिसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

  • सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके PM KISAN सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं. https://pmkisan.gov.in/ 
  • अब यहां पर आपको नीचे की तरफ आकर लाभार्थी स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना है.
  •  अंत में स्क्रीन पर दिया गया कोड लिख दें और आवेदन सबमिट कर दें.

इसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर विभाग द्वारा OTP मैसेज भेजा जाएगा जिसे लिखने के बाद आपका PM KISAN status खुल जाएगा जिसमें आप अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारियां देख पाएंगे. 

26-27 जून को होगा in UPSSSC VDO Exam, डाउनलोड करें UPSSSC VDO Re Exam Admit Card 

Indiabulls Dhani Loan: सिर्फ 3 मिनट में Urgent loan प्राप्त करें, MS Dhoni भी कर चुके है यूज़

sscnr

Leave a Comment