SIP+ SWP की स्ट्रैटेजी लाइफ बनाएगी सेट, बिना नौकरी के जीवन भर सैलरी, RBI की गारेंटी, 100% सुरक्षित

SIP and SWP Investment Plan 2024: जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती जाती है उसे अपने बुढ़ापे की फिक्र सताने लगती है। बुढ़ापा जीवन का वह पड़ाव होता है जब आपके पास में काम करने की शक्ति कम होती है और खर्च बहुत ज्यादा, ऐसे में हर किसी की यह मंशा होती है कि वह बुढ़ापे के लिए कोई ना कोई बंदोबस्त जरूर करके रखें । हम सभी को भी अपने बुढ़ापे की चिंता जरूर सताती होगी। जब तक व्यक्ति जवान होता है तब तक वह काम कर लेता है और परिवार का भरण पोषण करता है। परंतु बुढ़ापे में ना काम होता है और ना ही भरण पोषण करने की ताकत ,ऐसे में व्यक्ति दूसरों पर निर्भर हो जाता है। जिसके चलते कई बार अपनी इच्छाएं और जरूरत का गला घोटना पड़ता है। इसी के चलते हम आज के लेख “SIP and SWP Investment Plan 2024” में लेकर आए हैं एक ऐसी निवेश स्कीम SIP and SWP Investment Plan 2024 जिसके माध्यम से आप अपने बुढ़ापे को सुरक्षित बना सकते हैं।

हम सभी जानते हैं कि बुढ़ापे के लिए हमें एक अच्छी खासी रकम जमा करनी जरूरी है। इसके साथ ही एकमुश्त रकम के अलावा हमें कुछ ऐसा इंतजाम भी करना चाहिए जिससे हमें हर महीने रेगुलर इनकम भी मिलती रहे । इस रेगुलर इनकम के माध्यम से हम अपनी रोजमर्रा की जरूरत  पूरी कर सकते हैं। अगर आप भी अपने बुढ़ापे को सुरक्षित बनाने के लिए इस रेगुलर इनकम को प्राप्त करने का तरीका ढूंढना चाहते हैं तो हम आज के लेख “SIP and SWP Investment Plan 2024” में आपको इसके बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं । हम आज आपको बताएंगे कि बुढ़ापे के दौरान रेगुलर इनकम के लिए किस प्रकार SIP और SWP की स्ट्रैटेजी (SIP and SWP Investment Plan 2024) को अपनाएं और हर महीने एक मोटी कमाई प्राप्त करें।

SIP and SWP Investment Plan 2024

SIP and SWP Investment Plan 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं रिटायरमेंट के बाद पैसा कमाना बहुत बड़ी मुसीबत हो जाता है । आप आर्थिक रूप से मजबूर हो जाते हैं परंतु यदि आप आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप अभी से ही रिटायरमेंट की प्लानिंग (Retirement Planning) शुरू कर दे। नौकरी करने के दौरान ही अपने बुढ़ापे की प्लानिंग शुरू करने से आपको फायदा यह होगा कि बुढ़ापे के दौरान आपके पास किसी फंड की कमी नहीं रहेगी । इसी के साथ ही बुढ़ापे में आपको रेगुलर इनकम भी मिलती रहेगी। अगर आप भी एक मोटे फंड के साथ-साथ रेगुलर इनकम प्राप्त करना चाहते हैं तो आज ही SIP+SWP Strategy को समझें और निवेश करना शुरू करें।

SIP के साथ अपनाएं SWP निवेश

SIP अर्थात Systematic Investment Planning ,यह इन्वेस्टमेंट प्लानिंग म्युचुअल फंड में निवेश करने पर अच्छा खासा रिटर्न उपलब्ध कराती है। आप हर महीने एक निश्चित राशि mutual fund में निवेश करते हैं और इस पर आपको हर महीने कुछ रिटर्न मिलता है जिससे लॉन्ग टर्म में अच्छा खासा अमाउंट इकट्ठा हो जाता है । SIP में एक निश्चित राशि आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट होती है और SIP के अंतर्गत जब आप म्युचुअल फंड्स को बेचते हैं तो उसकी राशि आपके SIP अकॉउंट में जमा हो जाती है।  इस तरह आप SIP और SWP की प्लानिंग कर आसानी से लॉन्ग टर्म में रेगुलर इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

Bajaj Finance Personal Loan 2024: बजाज के साथ 1000 से 40 लाख का लोन हाथो-हाथ, cash की जरूरत तुरंत होगी पूरी

Govt Decision on Farmers Protest: किसानों को मिली MSP की गारेंटी, सरकार ने रखा ये फार्मूला

PWD New Vacancy 2024 : सरकारी नौकरी! 10th 12th पास को 8800 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, इस तरह भरें फॉर्म

आइये जानते हैं क्या है SIP and SWP Investment Plan 2024

 SIP और SWP स्ट्रेटजी में आपको नौकरी के दौरान ही म्युचुअल फंड में निवेश करना शुरू करना होगा । म्युचुअल फंड में निवेश करते-करते आपको लॉन्ग टर्म में 12% का रिटर्न मिलता है। यह अन्य किसी स्कीम से काफी ज्यादा रिटर्न है। हालांकि म्युचुअल फंड में जोखिम जरूर होता है क्योंकि यह पूरी तरह से मार्केट से जुड़ी हुई स्कीम होती है । SIP में हमेशा कंपाउंड बेनिफिट मिलता है इसीलिए इसमें 20 से 30 साल तक का निवेश करना जरूरी होता है।SIP में लगातार 20 से 30 साल तक निवेश करने के बाद जब आप रिटायर हो जाते हैं तो तब आपको सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लानिंग के विकल्प को चुनना होता है । इसीसिस्टमैटिक विड्रॉल प्लानिंग SWP के माध्यम से आप रेगुलर इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

SWP में लांग टर्म निवेश से पाएं रेगुलर इमकम

सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लानिंग में आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार विड्रोल की लिमिट सेट करनी होती है। आप 10 साल या 20 साल या उससे ज्यादा के विकल्प को चुन सकते हैं। जब तक आपके SIP में फंड है तब तक आपको SIP से रेगुलर इनकम मिलती रहेगी । एक बार SIP का फंड खत्म हो गया तो आपके Swp की इनकम भी खत्म हो जाती है। हालांकि Swp में रिटर्न 8% के आसपास मिलता है ।आप चाहे तो swp से मिली हुई रकम को किसी और प्लान में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Loan 1 Lakh without Documents 2024: कोई दस्तावेज नहीं चाहिए हां जी, बिना दस्तावेज के 5 मिनट में 1 लाख का Urgent लोन

BOB Star Personal Loan 2024: बिना गारेंटी के 1 लाख से लेकर 25 लाख रूपए, लोन की छोटी से छोटी जानकारी यहां मिलेगी सटीक

सेट करें अपनी withdrawal स्ट्रेटेजी

SWP में इन्वेस्ट करने की शुरुआत आप कभी भी कहीं से भी कर सकते हैं । रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त मिले फंड को भी आप SWP में इन्वेस्ट कर सकते हैं। SWP में इन्वेस्ट करने के बाद आपको अपने विड्रोल की फ्रीक्वेंसी, विड्रोल की तारीख, पैसे प्राप्त करने वाले बैंक अकाउंट की डिटेल देनी पड़ती है और इसके अनुसार आपको सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लानिंग के माध्यम से हर महीने एक निश्चित रकम बैंक अकाउंट में प्राप्त होती है जिसमें 8% तक का रिटर्न भी मिलता है।

निवेश से पहले करें इन बातों पर गौर

हालांकि SWP में इन्वेस्ट करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर आपको गौर करना जरूरी है. SWP में इन्वेस्ट करते समय यह ध्यान रखें की SWP को कभी भी इक्विटी म्युचुअल फंड से न जोड़े ,क्योंकि यदि बाजार गिरता है तो ऐसे में आपका फंड भी कम हो जाएगा ऐसे में आपको SIP से ज्यादा यूनिट बेचने पड़ेगे इससे आपका SIP इन्वेस्टमेंट जल्दी खत्म हो जाएगा। इसीलिए SWP को मार्केट के रिस्क से दूर रखें और इसमें समझदारी से निवेश करें।

 पाठकों से निवेदन है कि SIP और SWP में निवेश करने से पहले वह किसी निवेश एक्सपर्ट की राय लें और उसके पश्चात थी इसमें निवेश करना शुरू करें।

sscnr

Leave a Comment