Solar Panel Subsidy Doubled: सोलर पैनल दोगुनी सब्सिडी पाने के लिए इस तरह भरें फॉर्म

Solar Panel Subsidy Doubled: उत्तराखंड सरकार रूफटॉप सोलर पावर प्लांट योजना (Rooftop Solar Power Plant Yojana) के चलते घर की छत पर कम कीमत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाने का सुनहरा मौका मिल रहा है। Rooftop Solar Panel Yojana के चलते सालाना बिजली का खर्च बचा सकते हैं। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट योजना के लिए सब्सिडी दोगुनी कर दी है।

Solar Panel Subsidy Doubled: सोलर पैनल पर दोगुनी सब्सिडी

आपको बता दें कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों ग्राहकों को सोलर प्लांट (Solar Plant) लगवाने के लिए प्रभावित कर रही है जिससे लोग बिजली की बचत कर सकें। सोलर प्लांट लगवाने से बिजली का खर्च काफी कम हो जाता है। अगर आप 1 किलोवाट का सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाना चाहते हैं तो इसमें आपको 17000 की जगह 35000 रुपए की सब्सिडी (Solar Panel Subsidy Doubled) का लाभ मिलेगा।

Install Solar Panel for free: फ्री में लगवाएं सोलर और कमाओ 80 हजार रूपए महीना

3 Kw Solar Panel लगाने पर अब सरकार देगी 51 हजार की सब्सिडी, जानें डिटेल

Solar Panel Yojana में क्या करना होगा?

बिजली मंत्रालय ने सोलर प्लांट योजना (Solar Plant Yojana) के तहत लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी कम कर दी है इस योजना के तहत आपके 16 प्लांट से उत्पन्न बिजली सीधे UPCL के ग्रिड में जाती है। UPCL करीब 4.25 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली खरीदता है इतनी बिजली आपके घरेलू बिजली बिल से काट ली जाती है। अगर घरेलू जरूरत से ज्यादा बिजली पैदा हो रही है तो UPCL इसका भुगतान भी करता है।

Solar Plant Installation में आएगा इतना खर्च

सोलर प्लांट योजना (Solar Plant Yojana) के तहत उम्मीदवारों को 1 किलोवॉट के प्रोजेक्ट पर करीब 55000 का खर्च आता है। अभी तक इस पर 17,662 रुपए की सब्सिडी मिलती थी। अब 1 किलोवाट पर ग्राहकों को 35,324 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। यानी 1 किलोवाट पर सिर्फ 20 से 22000 रुपए खर्च करने होंगे।

Solar Panel का गया जमाना, लगाओ Solar Tree, होंगे फायदे ही फ़ायदे

Solar Panel Subsidy Scheme: सोलर पैनल लगवाने पर 94 हजार की सब्सिडी, यहां से भरें फॉर्म

ऑनलाइन आवेदन: Solar Panel Double Subsidy Apply Online

सोलर प्लांट योजना (Solar Plant Yojana) का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। उसके बाद 15 दिन में मंत्रालय इस आवेदन पर निर्णय लेकर इसे UPCL के पास पहुंचा देगा। इसके बाद आप किसी भी वेंडर से अपना solar project लगवा सकते हैं। प्रोजेक्ट लगने के बाद वेंडर, यूपीसीएल और संबंधित व्यक्ति का हस्ताक्षर मंत्रालय को भेजा जाएगा। इसके बाद मंत्रालय से प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा।

Solar Panel Yojana Subsidy कहां से लें?

सरकार की तरफ से सोलर सब्सिडी (Solar Subsidy) का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को नेशनल सोलर पैनल योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यहां आवेदन करने के लिए आपको अपना साथ अन्य जरूरी जानकारी भी भरनी होगी। एक बार जब आप रिपोर्ट जमा कर देंगे तो आप की व्यवहारयता रिपोर्ट आ जाएगी कि डिस्कॉम ने आपको सौर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए अधिकृत किया है।

इसके बाद आप अपनी जरूरत के मुताबिक Solar Install का चयन कर सकते हैं। एक बार जाते हो जाने पर आप स्कॉलर के साथ एक समझौता करेंगे और वे आपके स्थान पर सोलर सिस्टम स्थापित करेंगे। एक बार जब आपके स्थान पर सोलर सिस्टम स्थापित हो जाएगा तो इंस्टॉलर द्वारा Solar Installation Report भेजी जाएगी पर आपको उसी में बैंक डिटेल आदि भी भेजना होगा फिर आपके यहां नेट मीटर लगने के बाद आपको 30 से 60 दिनों के अंदर सब्सिडी की रकम खाते में भेज दी जाएगी।

sscnr

Leave a Comment