सीनियर सिटीजन को नहीं लगेगा टैक्स SBI ने की घोषणा, जाने पूरी जानकारी

Special Fixed Deposit Schemes for Senior Citizens: यदि आप वरिष्ठ नागरिक हैं और आपको लगातार यह चिंता सताती रहती है कि आपको निवेश की आय पर टेक्स भरना होगा और इसीलिए आप पूंजी निवेश करने के विभिन्न विकल्प तैयार तलाश कर रहे हैं कि जिससे आपके टैक्स की बचत हो सके तो आपके लिए SBI लेकर आया है नई खुशखबरी। एसबीआई ने हाल ही में नई घोषणा जारी की है जिसमें उसने बताया है कि यदि कोई सीनियर सिटीजन अपनी जमा पूंजी को निवेश करने के लिए बेहतर विकल्प तलाश कर रहे हैं तो एसबीआई देगा टैक्स में छूट ।

जी हां, एसबीआई ने नोटिफिकेशन में बताया है कि एसबीआई ने Special FD schemesSBI Amrit Kalash FD Scheme और SBI WECARE Deposit Scheme के अंतर्गत निवेश करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया  है । इस स्कीम को 30 सितंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है । यदि आप भी वरिष्ठ नागरिक हे तो और SBI special FD schemes के अंतर्गत निवेश करना चाहते है तो आप 30 सितंबर 2023 तक आराम से निवेश कर सकते है ।

इसके साथ ही SBI WECARE Deposit Scheme में नए जमा और मैच्योरिटी जमा पर रिन्यूअल भी उपलब्ध करवाया है। SBI WECARE FD पर उपभोक्ताओं को 7.50% के हिसाब से ब्याज दर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से 10 साल के भीतर सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है।

सीनियर सिटीजन को नहीं लगेगा टैक्स SBI ने की घोषणा min
Special Fixed Deposit Schemes for Senior Citizens

Loan without interest by government | 5 लाख का लोन मिलेगा बिना ब्याज के

सरकार देगी बेटी को ₹51000, घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन

SBI Amrit Kalash FD Scheme

 बता दें एसबीआई ने अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम की अवधि को भी आगे बढ़ा दिया है। SBI Amrit Kalash FD Scheme के अंतर्गत एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को अन्य अवधि की तुलना में बेहतर ब्याज दर प्रदान कर रही है। यदि कोई वरिष्ठ नागरिक अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है तो वह 15 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकता है। SBI Amrit Kalash के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को 400 दिनों की अवधि में 7.60% ब्याज दिया जा रहा है। जबकि नियमित ग्राहक इस अवधि के माध्यम से 7.10% ब्याज कमा सकते हैं और सबसे बड़ी बात वरिष्ठ नागरिकों के इन सभी निवेश पर टैक्स में छूट दी जाएगी।

SBI WECARE Deposit Scheme

आपकी जानकारी के लिए बता दें वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई वी केयर एफडी निवेश भी काफी फायदेमंद स्कीम साबित हो सकती है । SBI WECARE Deposit Scheme के अंतर्गत भी यदि कोई वरिष्ठ नागरिक ₹5,00,000 जमा करता है तो 5 साल की मैच्योरिटी पर उसे ₹7,16,130 मिलते हैं जिसका मतलब है इस निवेश में वरिष्ठ नागरिकों को कुल ब्याज ₹2,16,130 दिया जाता है । इसके साथ ही एसबीआई सीनियर सिटिजन को 5 साल या इससे ज्यादा साल 10 और वाली अधिक टेन्योर पर 0.50 फ़ीसदी के अलावा 0.30 फ़ीसदी यानी कुल0. 80 फ़ीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है।

इस प्रकार यदि आप भी वरिष्ठ नागरिक हैं और निवेश करने के लिए कोई बेहतर स्कीम ढूंढ रहे हैं तो एसबीआई आपको दे रहा है स्पेशल एफडी, वी केयर तथा अमृत कलश योजनाSpecial Fixed Deposit Schemes, WECARE Deposit Scheme and Amrit Kalash FD के अंतर्गत बेहतरीन निवेश योजना । जिसके अंतर्गत निवेश करने के साथ-साथ आप TAX भी बचा सकते हैं तथा बेहतरीन ब्याज प्राप्त कर सकते हैं ।

अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ताओं से निवेदन है कि वे State Bank of India की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें अथवा SBI की नजदीकी शाखा में जाकर जानकारी प्राप्त करें।

छात्रों को मिल रही है 25000 की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

Bad Credit Loans Guaranteed Approval in India | ख़राब क्रेडिट स्कोर पे लोन यहाँ से मिलेगा

sscnr

Leave a Comment