SSC CGL Tier 1 Result 2023: रिजल्ट के संबंध में आयी नई जानकारी

SSC CGL Tier 1 Result 2023: Staff Selection Commission ने हाल ही में 19 सितंबर 2023 को Combined Graduate Level Examination 2023 के SSC CGL Tier 1 Result 2023 जारी किए थे जिनमें से कुछ ऐसे कैंडिडेट थे जिनके रिजल्ट रोक दिए गए थे ,अब उन कैंडिडेट के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं जिसकी सूचना स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है । वे सभी कैंडिडेट जिनके SSC CGL Tier 1 Result 2023 आदलती मामलों में फंस गए थे वह सभी आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपने SSC CGL 2023 Result चेक कर सकते हैं।

जैसा कि हम सब जानते हैं Staff Selection Commission ssc द्वारा प्रत्येक वर्ष Combine graduate level exam 2023 गठित की जाती है जिससे कई उम्मीदवारों की भर्ती विभिन्न पदों पर Staff Selection Commission के अंतर्गत की जाती है। इसी कड़ी में 19 सितंबर 2023 कोई स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में Combined Graduate Level Examination result जारी किए थे ,परंतु कुछ परिणाम अदालती मामलों के चलते रोक दिए गए थे। वह सभी उम्मीदवार जिनके परिणाम इन अदालत मामलों में अटक गए थे उन सभी के परिणाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

SSC CGL Tier 1 Result 2023: अदालत के मामलों में फंसे उम्मीदवार के परिणाम जारी

 जानकारी के लिए बता दें लगभग 107 अभ्यर्थियों के SSC CGL Tier 1 Result 2023 अदालत के मामलों के चलते रोके गए थे जिसे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है । जानकारी के लिए बता दे स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने योग्य और गैर योग्य उम्मीदवारों के अंक भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए हैं, इसीलिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह समय रहते ही SSC Portal पर जाकर इन SSC CGL Tier 1 Result 2023 को चेक कर लें।

  बता दे कुल 113 उम्मीदवारों के परिणाम अदालती मामलों के चलते रोक दिए गए थे जिनमें से केवल 107 उम्मीदवारों के परिणाम वेबसाइट पर जारी किए गए हैं । अब यह सारे उत्तर उम्मीदवार tier 2 की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। कुल 81,752 उम्मीदवार अब ssc cgl tier 2 exam 2023 की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे । जानकारी के लिए बता दे ssc cgl tier 2 की परीक्षा 25 ,26 ,27 अक्टूबर के बीच में गठित की जाने वाली है जिसके लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर ssc cgl tier 2 admt card भी उपलब्ध करा दिए गए हैं।

वे सभी उम्मीदवार जिनके परिणाम अदालती मामलों के चलते रुक गए थे अब वह उम्मीदवार भी tier 2 की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम भी चेक कर सकते हैं और टियर 2 की परीक्षा के लिए उपलब्ध कराए गए एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Jan Dhan Account Big Update : क्या आपका जन धन खाता है? जानें वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

IBPS PO 2023 Scorecard: 25 अक्टूबर को हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

81,752 उम्मीदवार देंगे Tier 2 की परीक्षा

जैसा कि हम सब जानते हैं ssc cgl 2023 के अंतर्गत कुल 7500 रिक्तियां पर नियुक्ति की जाने वाली है ,जिसके लिए tier 1 exam समाप्त हो चुकी है और परिणाम 19 सितंबर को जारी किए जा चुके हैं और वे सभी उम्मीदवार जिनके परिणाम अदालत ही मामलों की वजह से रुक गए थे उन 107 उम्मीदवारों के परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं । अब कल 81, 752 अभ्यर्थी tier 2 की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे । यह परीक्षा 25 ,26 और 27 अक्टूबर 2023 को गठित की जाएगी इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए गए हैं ।

SSC CGL Tier 1 Result 2023

वह सभी उम्मीदवार जिनके परिणाम अदालत कारण की वजह से अटक गए थे वह आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं जिसे देखने के लिए उन्हें निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करनी होगी

  • सबसे पहले उम्मीदवार को Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात उसे होम पेज पर SSC CGL Tier 1 Result 2023 Link पर क्लिक करना होगा ।
  • परिणाम के  लिंक पर क्लिक करते ही उसे सीजीएल टियर 1 की सूची के परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  •  यहां क्लिक करने के पश्चात अभ्यर्थी के सामने Withheld results link आ जाएगा जिसे अभ्यर्थी को क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही अभ्यर्थी के सामने एक PDF खुल जाएगा जहां वह अपना नाम और रोल नंबर देखकर अपने परिणाम जांच सकता है ।
  • उम्मीदवार यदि चाहे तो इस PDF को डाउनलोड कर प्रिंटआउट भी निकल सकता है।

SSC CGL Tier-1 Result [OUT]: इस Direct Link से चेक करें रिजल्ट, मेरिट सूची PDF…!

SSC CGL Syllabus 2023 : Download Tier 2 SSC Syllabus

निष्कर्ष: SSC CGL Tier 1 Result 2023

इस प्रकार Staff Selection Commission ने हाल ही में Withheld results को जारी कर दिया है, जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं । अभ्यर्थी अपने परिणाम डाउनलोड करने के साथ-साथ 25 अक्टूबर को होने वाली tier 2 की परीक्षा के Admit Card भी डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं । इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए सारे अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह SSC  की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और ssc cgl tier 2 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।

sscnr

Leave a Comment