SSC CGL Tier-1 Result [OUT]: इस Direct Link से चेक करें रिजल्ट, मेरिट सूची PDF…!

SSC CGL Tier-1 Result:- कर्मचारी चयन आयोग की ओर से SSC CGL 2023 Result Tier-1 की ऑनलाइन घोषणा कर दी गई है. ऐसे में भावी उम्मीदवार SSC CGL 2023 की परीक्षा में उपस्थित हुए अपने लोगों की क्रेडेंशियल का उपयोग करते हुए अपने SSC CGL Tier-1 2023 PDF की जांच करने के पश्चात इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा परिणाम के माध्यम से Assistant Audit Officer, Assistant Accounts Officer, Junior Statistical Officer, और Statistical Investigator Grade II जैसे पदों को देखा जा सकता है. आवेदक बंधु दिए गए ऑफिशियल लिक की मदद से SSC CGL Tier 1 Result 2023 को डाउनलोड कर सकेंगे.

SSC CGL Tier-1 Result

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 (SSC CGL Tier-1) के परिणाम की घोषणा कर दी गई है.हालाकि आयोग की तरफ से रिजल्ट नोटिस में Category Wise मार्क्स का कट ऑफ भी घोषित कर दिया गया हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से संगठन में कुल 7500 पद भरे जाएंगे.अगर आपको याद हो तो Tier1 की परीक्षा समूचे देश में 14 जुलाई से 27 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी.अनंतिम उत्तर कुंजी अगस्त को जारी की गई थी तथा आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2023 रखा गया था.

SSC CGL Tier-1 Result
SSC CGL Tier-1 Result

बनवायें अपना BPL Ration Card 2023 और पाएं सालाना 5 लाख रुपयों का आकर्षक लाभ

7th Pay Commission: त्योहार में आएगी केंद्रीय कर्मचारियों के जीवन में बहार, हो गया Confirm! इस बार इतना मिलेगा महंगाई भत्ता

SSC CGL Tier-1 Result – Highlights

Exam Conducted BodySSC (DoPT)
Examination NameSSC CGL Tier-1 Exam Result 2023
SSC CGL Tier-1 Exam Date(14th- 27th)July in 2023
SSC CGL Tier-1 Result date19/09/2023 (Out- Live)
Examination NameCGL
Result ModeOnline
Article TypeLatest Update
Official Websitewww.ssc.nic.in

How to Check SSC CGL Tier-1 Result in 2023!

  • आवेदक बंधु सबसे पहले SSC की ऑफिशल साइट पर विजिट करें.
  • अब Home Page पर Result Tab पर क्लिक कर दें.
  • ऐसा करते ही न्यू विंडो में आपको Tier1 लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.
  • अब Screen पर रिजल्ट की PDF List आपके सामने खुलेगी. इस लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर चेक करें.
  • इसे Download करें और आगे के लिए Print Out लेकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

FAQs :- हमसे बार-बार पूछे जाने वाले सीधे प्रश्न…

मैं अपना एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कैसे चेक कर सकता हूं?

इसके लिए आपको एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए.

एसएससी सीजीएल टियर 1 2 3 4 क्या है?

एसएससी सीजीएल टियर 1 में लिखित परीक्षा में चार खंड होते हैं.जो की सामान्य बुद्धिमत्ता सामान्य अध्ययन गणित तथा अंग्रेजी है.

SSC CGL me Hight कितनी चाहिए?

सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की लंबाई 165 सेंटीमीटर से कतई कम नहीं होनी चाहिए तथा पहाड़ी एवं आदिवासी उम्मीदवारों के लिए लंबाई 5 सेंटीमीटर कम रखी गई है.

SSC CGL को पहले प्रयास में कैसे क्रैक करें?

पहले प्रयास में इस एसएससी सीजीएल एक्जाम को क्रैक करने के लिए आपको एग्जाम के पैटर्न को ध्यान से समझना चाहिए तथा पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करने के बाद ही अपनी रणनीति बनाएं इसी के साथ अपनी दिनचर्या योजना पर कम करें.

Note :- एक बात याद रहे स्रोत कम (Limited Sources) और अधिक रिवीजन (Multiple Revision) ही आपको इस परीक्षा में सफलता की ऊंचाइयां चढ़ा सकता है.

क्या मैं Credit Score फ्री चेक कर सकता हूं? अभी अपना क्रेडिट स्कोर जांचें निःशुल्क

Free Tablet Yojana for Teachers: शिक्षकों की मौज! मिल रहा फ्री टेबलेट- इस दिन मिलेगा लाभ

SSCNR

Leave a Comment