Tata Steel EPF Loan: टाटा स्टील भारत की प्रमुख जानी-मानी इस्पात कंपनी है। यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इस्पात कंपनी है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 28 मिलियन टन है। टाटा स्टील फॉर्च्यून 500 कंपनियों की लिस्ट में भी अपना स्थान बनाए रखती है । फॉर्च्यून लिस्ट में टाटा स्टील का 315 नंबर है । यह कंपनी टाटा समूह की सबसे बेहतरीन कंपनी में से एक मानी जाती है। तथा भारत की सबसे बड़ी मुनाफा कमाने वाली निजी क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी है। टाटा स्टील अपने कर्मचारियों का काफी ध्यान रखती है यहां करीब 82,700 कर्मचारी कार्यरत हैं । यह कंपनी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के साथ-साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी लिस्टेड है।

Tata Steel EPF Loan
कंपनी जब इतनी बेहतरीन है तो उनकी पॉलिसीज भी अपने कर्मचारियों को लेकर बेहतरीन बनाई जाती है। इसी सिलसिले में पिछले कुछ दिनों पहले टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों के हित में एक नया फैसला लिया जिसमें कि कर्मचारियों के पीएफ लोन के आवेदन की प्रक्रिया में बदलाव किए गए ।
DA Hike in March: ₹18000 बेसिक सैलरी वालों को मिलेगा ₹90720 महंगाई भत्ता
PM Aadhar Card Loan Yojana: आधार कार्ड से मिलेगा 50,000 का लोन, जानें आवेदन प्रक्रिया
हर महीने के 5 से 27 तारीख तक उपलब्ध रहेगी ये सुविधा
इस बात की जानकारी कर्मचारियों को टाटा स्टील के चीफ रेवेन्यू अकाउंट और एम्पलाई बेनिफिट ऑफिसर पार्थ बासु ने दी । बासु ने बताया कि कर्मचारी अब डिजिटल तरीके से अपने लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं । यह लोन सुविधा हर महीने के 5 से 27 तारीख तक उपलब्ध रहेगी। जिससे कि सारे आवेदनों की सूची को ठीक से रखी जा सके ।
जैसा कि हम सब जानते हैं पीएफ वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए बनाया गया होता है जिसमें कर्मचारी अपने मासिक मूल वेतन का कुछ हिस्सा अपने पीएफ खाते में डालते हैं। पीएफ द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट पर लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। कर्मचारियों को आकस्मिक स्थिति में लोन प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार की तकलीफ का सामना ना करना पड़े इसीलिए टाटा स्टील ने पीएफ लोन के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं ।
इसके लिए उन्होंने एसपी फियोरी एप का निर्माण किया है। जिसमें पेरोल रिपोर्ट स्टेप एक ऑनलाइन सिस्टम उपलब्ध कराया है जिसमें कर्मचारी अपने epf लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं । यह डेस्कटॉप, मोबाइल ,टेबलेट इत्यादि पर भी एक्सेस किया जा सकता है।
टाटा स्टील में पीएफ संबंधित मामलों को देखने के लिए प्रबंधन और यूनियन की संयुक्त पीएफ ट्रस्ट है। इस ट्रस्ट में ट्रस्टी के रूप में यूनियन से चार कमेटी मेंबर प्रतिनिधि के रूप में शामिल किया जाते हैं। वर्तमान में इस कमिटी में एसएमडी से मनोज मिश्रा ld2 से आमोद दुबे ld1 से जोगिंदर सिंह जोगी तथा साइंटिफिक सर्विस से ओपी सिंह शामिल है । यह चारों सदस्य हफ्ते में 3 दिन इन कामों के लिए ड्यूटी से पूरे दिन रिलीज पर रहते हैं।
पीएफ लोन के लिए आवेदनों की छाँटनी करके यह 4 लोग ही आगे के प्रोसीजर के लिए भेजते हैं । अब जब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है तो इन चारों लोगों के प्रतिनिधित्व पर असर पड़ रहा है।
कर्मचारियों की Retirement Age में वृद्धि साथ ही Pension में भी इजाफ़ा
CIBIL Score Online Check: 700+ होगा तभी मिलेगा Loan, ऑनलाइन माध्यम से ऐसे करें अपना सिबिल स्कोर चेक
टाटा ग्रुप किस तरह से इन मुद्दों को हैंडल करेगा यह टाटा स्टील के सीनियर आपस में निर्धारित करेंगे। फिलहाल ऑनलाइन सुविधा शुरू हो जाने से कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी।