UP Board Scrutiny Result 2023 (Out): यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की स्क्रूटनी रिजल्ट @upmsp.edu.in

UP Board Scrutiny Result 2023: उत्तर प्रदेश में 10वीं तथा 12वीं के रिजल्ट हाल ही में घोषित किए गए।  सभी छात्र जो इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर चुके थे वे सभी आगे की शिक्षा की तैयारी में जुट गए । परंतु वे सभी छात्र जो किसी प्रकार से अपने परिणाम को लेकर संतुष्ट नहीं थे  उन्होंने परिणाम को लेकर आपत्ति उठाई थी और उसके समीक्षा के लिए आवेदन किया था उनके लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है।  जिन्होंने UP Board Scrutiny के लिए आवेदन किया था उनके UP Board Scrutiny Result 2023 आ गया है।

हाल ही में उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने अपने आधिकारिक ट्विटर के माध्यम से यह घोषणा की है कि जल्द ही UP Board Scrutiny Result 2023 घोषित किए । वे सभी छात्र जिन्होंने के इसके लिए आवेदन किया था वह सभी उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस रिजल्ट को देख सकते हैं। यह UP Board Scrutiny Result 2023 upmsp edu in 2023, 6 जुलाई को घोषित किए. हाल ही में सचिव दिब्य कांत शुक्ला ने अपने टि्वटर हैंडल यह घोषणा की कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग जुलाई 2023 को घोषित किया जाएगा ।

UP Board Scrutiny Result 2023 class 10th or 12th

आपकी जानकारी के लिए बता दें माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की थी । जिसमें कुल मिलाकर 75 .52% छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी तथा उनमें89.78 % छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।  इस परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89. 34 था जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.65 था।

वे सभी छात्र जो अपने upmsp result से संतुष्ट नहीं थे उन्होंने परिणाम को लेकर आपत्ति उठाई और समीक्षा के लिए आवेदन किया था । इसमें उन सभी छात्रों की उत्तर कुंजी को फिर से जँचा  जाता है तथा रिचेकिंग के पश्चात फिर से परिणाम घोषित किए जाते हैं । जिन छात्रों ने स्क्रूटिनी के लिए आवेदन किया था उनके उत्तर पुस्तिकाओं की रिचेकिंग हो चुकी है और उनके रिजल्ट 6 जुलाई 2023 को घोषित किए जाएंगे । छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस UP Board Scrutiny Result 2023 को देख सकते हैं।

UP Board Scrutiny Result 2023 Link

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस स्क्रूटिनी परीक्षा में कुल 24557 उम्मीदवार शामिल हुए हैं। जिनमें प्रयागराज से 8579 उम्मीदवार शामिल है ,वाराणसी से 5418 ,मेरठ से 5294 और गोरखपुर से 2779 बरेली से 2480 ।

आइए जानते हैं यूपी बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट से अपने UP Board Class 10th, 12th Scrutiny Result 2023 किस प्रकार चेक करें:

 वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने स्क्रुटनी परीक्षाओं में भाग लिया था वह UPMSP Scrutiny Result 2023 चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं

  •  उम्मीदवारों को सबसे पहले UP Board की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in / www.upresults.nic.in पर जाना होगा।
  •  ऑफिशल वेबसाइट पर UP Board Scrutiny Result 2023 Link को क्लिक करना होगा ।
  • घोषणा लिंक को क्लिक करने के पश्चात उन्हें वहां अपना रोल नंबर और जरूरी विवरण दर्ज करना होगा।
  •  विवरण दर्ज करते ही छात्र का रिजल्ट उसके सामने आ जाएगा।
  •  छात्र चाहे तो इस UP Board Scrutiny Result 2023 को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकता है।

ITR Filing 2023: ITR भरने से नहीं आएगा रिफंड, करना होगा वेरिफाई

Google Pay Personal Loan: 10 मिनट में 1 लाख तक का पाएं लोन, ऐसे करें आवेदन

Punjab and Sind Bank Recruitment 2023 (SO Post): स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए भरें आवेदन फॉर्म – डायरेक्ट लिंक

UPMSP Scrutiny Result, अंतिम परिणाम होंगे

 Scrutiny result will be final result: आपकी जानकारी के लिए बता दें वह सभी उम्मीदवार जिन्होंने स्क्रुटनी परीक्षा में भाग लिया था स्क्रूटिनी रिजल्ट में प्राप्त अंकों को फाइनल रिजल्ट माना जाएगा । मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों को कोई महत्व नहीं दिया जाएगा । UP Board 10th, 12th Scrutiny Result 2023 की घोषणा के कुछ दिन बाद बोर्ड की ओर से स्कूल को छात्रों की मार्कशीट उपलब्ध करवा दी जाएगी । छात्र अपने संबंधित स्कूल में जाकर अपनी मार्कशीट की प्राप्त कर सकते हैं।

sscnr

Leave a Comment