UPI 123 Pay: अब बिना इंटरनेट ऐसे करें रूपये ट्रांसफर

Upi 123 pay app | upi 123 pay how to use | upi 123 pay how to use in hindi | upi 123 pay number | upi 123 pay limit | upi 123 pay rbi

UPI 123 Pay: दिन-ब-दिन तकनीकी विकास के चलते विभिन्न कंपनियां डिजिटल भुगतान सुविधा उपलब्ध करा रही है । इसी कड़ी में हाल ही में टाटा समूह के वित्तीय सेवा प्रभाग टाटा कैपिटल द्वारा यूपीए 123 पर डिजिटल भुगतान सुविधा उपलब्ध कराई गई है। टाटा कैपिटल ने हाल ही में अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि यह आईवीआर आधारित प्रणाली है जिसके अंतर्गत उपयोगकर्ता बिना फोन स्मार्टफोन के माध्यम से सुरक्षित लेनदेन कर सकते हैं ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें यूपीआई 123 पर सेवा को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा डिजाइन किया गया है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टाटा कैपिटल ने बताया है कि यूपीआई 123 पर टाटाकैपिटल के ग्राहकों के लिए भुगतान के विकल्प उपलब्ध करा रहा है। यह खास करके कम मूल्य के भुगतानओं के लिए तथा माइक्रोफाइनेंस ग्राहकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इसके अंतर्गत लोन सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसमे इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नही. टाटा कैपिटल ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि यूपीआई 123 के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती। इसका मतलब स्मार्टफोन और इंटरनेट जिन ग्राहकों के पास नहीं है वे ग्राहक भी इस भुगतान पद्धति का लाभ उठा सकेंगे।

UPI 123 Pay min
UPI 123 Pay

यह सेवा तीन चरणीय प्रक्रिया में पूरी हो सकती है

कॉल चयन और भुगतान

  • उदाहरण के रूप में पहला कदम एक पंजीकृत फोन नंबर से आईवीआर नंबर डायल करना है।
  •  उसके पश्चात आपको अपनी मनपसंद भाषा का चयन करना है।
  •  इसके बाद यूपीआई से जुड़े बैंक खाते का चयन करना है ।
  • यूपीआई पिन कोड भरना है और भुगतान पूरा करना है ।

CBSE Compartment Exam 2023 Result: जानें कब से हैं एग्जाम और रिजल्ट डेट

PM Kishan Beneficiary List 14th Installment 2023: 14वीं किस्त का पैसा चेक करें तुरंत

आइए जानते हैं क्या है प्रक्रिया

टाटाकैपिटल ने बताया है कि यह सेवा तीन चरणों में पूरी होती है ।सबसे पहले कॉल करना पड़ता है उसके बाद चयन और उसके बाद भुगतान ।

टाटा कैपिटल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि यह सुविधा फिलहाल 6 राज्यों में उपलब्ध कराई जा रही है। यह राज्य है कर्नाटक उत्तर प्रदेश बिहार ओडिशा राजस्थान तमिलनाडु । यह सुविधा फिलहाल 5 भाषाओं में उपलब्ध कराई जाएगी ।

आइए जानते हैं क्या है UPI 123 Pay

 यूपीआई 123 पे नॉन स्मार्टफोन उपयोग वालों के लिए बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के यूपीआई का उपयोग करने के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने वाली डिजिटल पेमेंट प्रक्रिया है। जिसके अंतर्गत आपको भुगतान करने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता नहीं होती।

UPI 123 Pay पर लेनदेन को यूपीआई पिन के साथ कैसे जोड़े

  •  यूपीआई पिन एक 4 से 6 नंबर का पासकोड होता है जिससे आप मोबाइल ऐप आईवीआर या अन्य किसी चैनल का उपयोग करते हुए पंजीकृत करते हैं ।
  • इस यूपीआई पिन कोड दर्ज करने के लिए बैंकों से लेनदेन प्राधिकृत होनी चाहिए।

DUET Admit Card 2023 (MAY) Download Link, Steps to Download, Exam-day Guidelines

[OUT]CUET UG Admit Card Download Link 2023: यहाँ से करें एडमिट डाउनलोड

फोन पर UPI 123 Pay पर यूपीआई पिन कैसे सेट करें

  •  फोन से यूपीआई 123 पर पर यूपीआई पिन सेट करने के लिए आपको सबसे पहले ग्राहक को आईवीआर नंबर पर कॉल करना होगा।
  •  उसके पश्चात आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा ।
  • भाषा का चयन करने के पश्चात आपको बैंक खाते को पंजीकृत कराने के लिए चुनना होगा।
  •  बैंक खाते के पंजीकरण के पश्चात आपको डेबिट कार्ड का विवरण दर्ज करना होगा ।
  • इसके पश्चात आपको यूपीआई पिन दर्ज करना होगा ।
  • इस प्रकार टाटा कैपिटल ने बिना इंटरनेट तथा लांच स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन डिजिटल पेमेंट सुविधा उपलब्ध कराई है।
sscnr

Leave a Comment