7th Pay Commission DA-DR News: सरकार हुई मेहरबान, जुलाई में दो बड़े तोहफे, कर्मचारियों पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले

7th Pay Commission DA-DR News: इस मानसून के सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है। केंद्रीय कर्मचारियों के Dearness Allowance (DA) का नया नंबर इसी महीने आने वाला है। इससे यह फाइनल हो जाएगा कि अगली छमाई में उन्हें कितना महंगाई भत्ता मिलेगा। अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फ़ीसदी महंगाई भत्ता (DA) मिल रहा है।

बताया जा रहा है कि 1 जुलाई 2023 से मिलने वाले महंगाई भत्ते का AICPI Index Number 1 जुलाई को आएगा। यह महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन के लिए फाइनल नंबर होगा। अभी तक इस छमाही के लिए जो आंकड़े आए हैं उससे ऐसा लग रहा है कि महंगाई भक्ति में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। यह बढ़ोतरी 7th Pay Commission की सिफारिशों के तहत ही होगी।

AICPI Index से तय होगा महंगाई भत्ता (DA)

आपको बता दें कि केंद्र सरकार में मार्च 2023 में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाया था। इसमें 4 फीसदी का इजाफा हुआ था। अब अगला रिवीजन जुलाई 2023 से होना है लेकिन इसका ऐलान सितंबर के आखिरी अक्टूबर में होने की संभावना जताई जा रही है। महंगाई भत्ते का रिवीजन AICPI Index पर निर्भर करता है। जिस तेजी से इंडेक्स बढ़ता है उतनी ही तेजी से महंगाई भत्ता (DA Hike) में भी इजाफा होता है। अभी तक जनवरी 2023 में मई 2023 तक के आंकड़े आए हैं।

DA Hike: महंगाई भत्ता 46%, होगा आदेश जारी?

Free Smartphone Laptop List 2023: सबसे पहले इन महिलाओं को मिलेगा फ्री स्मार्टफोन लैपटॉप

7th Pay Commission कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों को मई 2023 के AICPI Index के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्ता 45.58 फीसदी पहुंच चुका है। AICPI Index 134.7 अंक पर है। इसमें 0.50 अंकों की तेजी आई थी लेकिन अभी जून के आंकड़े आना बाकी है। अगर जून महीने में एआईसीपीआई नहीं बढ़ता है तो जुलाई 2023 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि महंगाई भत्ते का भुगतान राउंड जिगर में होता है अगर इंटेक्स का नंबर 45.50 रहता है तो 45 फ़ीसदी महंगाई भत्ता बढ़ता है लेकिन Index मई में ही 45.58 फीसदी पहुंच चुका है।

DA Hike Latest Update 2023 : DA में 9 फीसदी की बढ़ोतरी, आदेश जारी, 3 महीने के Arrear का पेमेंट, खाते में बढ़ेगी रकम

BOB E Mudra Loan: तुरंत 5 लाख का लोन बिना बैंक जाये बिना गवाह कागजात

7th Pay Commission: 31 जुलाई को आएगा फाइनल नंबर

आपको बता दें कि जून 2023 के लिए AICPI Index के नंबर 31 जुलाई की शाम को आएंगे। ये इस छमाही के लिए आखिरी नंबर होंगे। जनवरी महीने से लेकर जून महीने तक AICPI इंटेक्स के नंबर से ही टाइम होता है कि जुलाई में महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा। बताया जा रहा है कि साल में दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाता है। जुलाई से दिसंबर के नंबर के आधार पर जनवरी से लागू होने वाले महंगाई भत्ता तय होता है।

sscnr

Leave a Comment