ख़ुशख़बरी: केंद्रीय कर्मचारियों को 2 दिन बाद मिलेगा बढ़ा हुआ DA

केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए जुलाई महीने के महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) का ऐलान सितंबर महीने में होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगले साल जनवरी में लागू होने वाले महंगाई भत्ते को लेकर आज से 2 दिन बाद बड़ा अपडेट आने वाला है। लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से जुलाई महीने का AICPI इंडेक्स 31 अगस्त को जारी हो जाएगा। इसके जारी होने के बाद अगले यानी जनवरी महीने में होने वाली डीए हाइक (DA Hike) का अंदाजा लगाना शुरू हो जाएगा।

7th Pay Commission 1 जुलाई से मिलेगा बड़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा

आपको बता दें कि सरकार की तरफ से साल में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। पहले DA Hike के अनुसार कर्मचारियों का जनवरी में महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। दूसरे हाइक के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई महीने का महंगाई भत्ता (DA) दिया जाता है लेकिन दोनों ही बार इसकी घोषणा 2 से 3 महीने देर से की जा रही है।

7th Pay Commission
7th Pay Commission

UP B.Ed Counseling 2023 Registration, College List, Allotment Result

Income Tax Refund Helpline Number 2023: रिफंड का पैसा ना मिलने पर हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

7th Pay Commission महंगाई भत्ता बढ़ाकर 45% होने की उम्मीद

एआईसीपीई इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ता तय किया जाता है। जनवरी से लेकर जून तक के AICPI इंडेक्स के आधार पर महंगाई भत्ते का आंकड़ा तीन अंक से ऊपर चल रहा है लेकिन सरकार दशमलव बिंदु को कंसीडर नहीं करती है जिसकी वजह से यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा होगा और यह 42 से बढ़कर 45% महंगाई भत्ता हो जाएगा।

कर्मचारियों की तरफ से महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा करने की मांग की जा रही है। बड़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान कर्मचारियों को 1 जुलाई से किया जाएगा लेकिन सितंबर महीने में जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

7th Pay Commission कर्मचारियों के HRA में आएगा बंपर उछाल

आपको बता दे की सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत महंगाई भत्ते के HRA में भी इजाफा होना बिल्कुल तय है। हालांकि इसमें बढ़ोतरी उसे समय होगी जब महंगाई भत्ता 50% के पार चला जाएगा। इसमें अभी कम से कम 6 महीने तक का समय है। मौजूदा समय में HRA को शहरों की कैटेगरी के आधार पर बांटा गया है बांटा गया है। इसे X, Y, Z नाम दिया गया है।

X सिटी में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को ज्यादा HRA मिलेगा। Y और Z सिटी में रहने वाले कर्मचारियों को उनके मुकाबले कम HRA मिलेगा। शहर के हिसाब से 27 प्रतिशत, 18% और 9 प्रतिशत HRA मिलता है।

India Post GDS Result 2023 3rd Merit List: पोस्ट ऑफिस जीडीएस की मेरिट लिस्ट राज्यवार पीडीएफ करें डाउनलोड

Alert : जल्दी कर लें ये काम नहीं तो बंद हो जाएगा आपका PPF और Sukanya Account
SSCNR

Leave a Comment