Alert: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम नहीं तो बंद हो जाएगा आपका PPF और Sukanya खाता

New Update for PPF SSY: क्या आपने भी PPF और SSY के अंतर्गत निवेश कर रखा है?  यदि हां तो यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. बैंकों द्वारा अपने यूजर्स के लिए PPF और SSY योजना के अंतर्गत निवेश करने के संबंध में नई दिशा निर्देश जारी किए हैं. आपको बता दें कि यह दोनों ही योजनाएं भविष्य के निर्धारण के लिए ग्राहकों द्वारा खरीदी जाती हैं. जहां पब्लिक प्रोविडेंट फंड के अंतर्गत भी सालाना निवेश ग्राहक करते हैं. जबकि सुकन्या समृद्धि योजना जिसे SSY के नाम से भी जाना जाता है के अंतर्गत सालाना निवेश किया जाता है. 

इस निवेश के बदले में बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को सालाना ब्याज दर भी दिया जाता है. और अंत में योजना पूरी हो जाने के बाद उसके द्वारा जमा कराया गया पैसा वापस कर दिया जाता है. इस प्रकार यदि आपने भी इस योजना के अंतर्गत निवेश कर रखा है तो यह लेख जरूर पढ़ें.

New Update for PPF SSY
Alert: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम नहीं तो बंद हो जाएगा आपका PPF और Sukanya खाता

New Update for PPF SSY

ग्राहक देशभर में किसी भी बैंक के अंदर इन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आप भारतीय पोस्ट के बैंक में भी अपना खाता खुलवा सकते हैं. आपको बता दें कि ग्राहकों को साल में एक बार निर्धारित राशि अपने खाते के लिए निवेश करनी होती है. यदि आपने यह निवेश अभी तक नहीं करा है तो आप तुरंत बैंक में जाकर अपनी राशि जमा करा दीजिए. बैंकों द्वारा 31 मार्च 2023 के बाद से PPF और सुकन्या समृद्धि SSY के तहत निवेश की राशि स्वीकार नहीं की जाएगी.

क्योंकि बैंकों द्वारा 1 अप्रैल 2023 से नए खाते शुरू कर दिए जाते हैं. जिसमें पुराने खाते का रिकॉर्ड बंद कर दिया जाता है. इस प्रकार अभी आप ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत इन योजनाओं का पैसा जमा नहीं कराया है तो आप अभी भी करा सकते हैं. क्योंकि 1 अप्रैल 2023 से बैंक वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नया खाता शुरू कर देंगे. इस प्रकार जिन भी ग्राहकों ने पिछले साल का पैसा जमा नहीं करा रखा है उनके खाते को टर्मिनेट कर दिया जाएगा.

KVS Result 2023 ! KVS TGT/PGT/PRT Result ऐसे चेक करें

Post Office Super RD Plan 2023: ₹5000 जमा करके मिलेंगे 8 लाख 13 हजार 238

इसके बाद अब यह खाता केवल आपका बचत खाता बनकर रह जाएगा. फिर आपको योजना के माध्यम से मिलने वाला लाभ नहीं मिलेगा. आप केवल एक सेविंग अकाउंट की तरह पैसे जमा करा सकते हैं वह निकाल सकते हैं. इसलिए आप 31 मार्च 2023 से पहले पहले इस योजना के अंतर्गत निर्धारित रकम बैंक में जमा करा दें. जिससे आपको भविष्य में भी इस योजना का लाभ निरंतर मिलता रहे.

कितना पैसा जमा कराना है PPF और SSY खाते में 

जिस समय आप बैंक से यह योजना खरीद रहे होते हैं. बैंक द्वारा उसी समय आपको यह बता दिया जाता है कि आपने कौन सा प्लांट परचेस किया है, और इसके अंतर्गत आपको कितनी रकम सालाना तौर पर जमा करनी होती है. हालांकि सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले ग्राहक 1 वर्ष में न्यूनतम ₹250 की राशि सालाना तर्ज पर जमा कर सकते हैं. वही अगर बात करें पब्लिक प्रोविडेंट फंड के बारे में तो आप 1 वर्ष में न्यूनतम ₹500 की राशि इस खाते में जमा कर सकते हैं.

हालांकि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपको यह राशि अगले 15 साल तक जमा करनी होती है. जिसके बाद कन्या की आयु जैसे ही 21 वर्ष की हो जाएगी आपको सारा पैसा वापस कर दिया जाएगा. और इस समय अंतराल में बैंक आपको वार्षिक ब्याज दर भी देता है.

Employees Good News: गुड न्यूज, कर्मचारियों के खाते में आएंगे 80,000 रूपये

Link Aadhaar with PAN Till 30 June: 1000 रूपये पड़ेगा जुर्माना, ज़ल्दी करा लें PAN-Aadhar Link

कैसे करें खाता रिकवर

यदि आपने किसी कारण से 31 मार्च से पहले पहले अपना पैसा संबंधित निवेश योजना में जमा नहीं कराया है, तो बैंक द्वारा आपका ख्वाजा इन एक्टिव कर दिया जाएगा. इसके पश्चात आपको यदि यह खाता दोबारा से शुरू करना है तो PPF & SSY Recover करने के लिए आपको बैंक में एप्लीकेशन देना होगा. यह एप्लीकेशन जमा करने के बाद आपको हर साल की अपनी निवेश की रकम तो जमा करनी ही होगी. साथ ही आपको प्रतिवर्ष ₹50 की रकम प्लेंटी के रूप में भी जमा करनी होगी. 

जिसके बाद बैंक द्वारा आपका खाता रिकवर कर दिया जाएगा. आपको यह भी बता दें कि आप अपने खाते की मैच्योरिटी पूरी होने से पहले पहले कभी भी अपना खाता रिकवर करवा सकते हैं. यानी 15 साल की मैच्योरिटी है तो आपको इससे पहले पहले ही पिछला सभी निवेश बैंकों को जमा करना होगा और साथ ही जुर्माना भी जमा कराना होगा. इसके पश्चात आपका खाता रिकवर कर दिया जाएगा और आप इस योजना का पूरी तरह से लाभ उठा पाएंगे. 

DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

अगर बच्चे की उम्र 6 साल है तभी मिलेगा 1st क्लास में Admission, Playschool अनिवार्य  

SSCNR

Leave a Comment