Oh wow! 7.5% interest is being given in Post Office FD Scheme 2024, apply like this

Post Office FD स्कीम 2024 : आज के समय में हर कोई सुरक्षित और अच्छा रिटर्न पाने के लिए निवेश के विभिन्न विकल्प खोजता रहता है ऐसे में कई ऐसे लोग हैं जो अब भी Post Office FD को सबसे बेहतरीन निवेश का जरिया मानते हैं। क्योंकि Post Office में जितने लंबे समय के लिए आप एफडी (FD) खोलते हैं आप को सुरक्षित और बेहतर return प्राप्त होता है।

Post Office FD scheme 2024 से मिलने वाला रिटर्न सरकारी बैंकों की FD से ज्यादा ब्याज दर प्रदान करता है। और साथ ही साथ इस पर ब्याज दर में छूट मिलती है । इसमें आयकर अधिनियम की धारा के अनुसार 1.5 lakh तक की छूट का भी लाभ उठाया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं पोस्ट ऑफिस से कितना ब्याज दर मिल रहा है।

What is Post Office FD Scheme 2024?

Post office FD interest rate ranges between 6.9% to 7.5% per annum for tenures of 1 year to 5 years. These rates are applicable from 1 January 2024 to 31 March 2024. This Fixed Deposite plan was launched as the National Savings Time Deposit Account Scheme to encourage savings habits and risk-free investment for investors.

इसके पश्चात नागरिक जितनी रकम चाहे इस अकाउंट में जमा कर सकते हैं । Post-Office Account खोलने के बाद जो ब्याज दर(interest rate) होता है वह FD की अवधि तक लागू रहता है। आपको बता दें FD Account में जमा रकम पर ब्याज की दर की गणना तिमाही आधार (Quarterly basis )पर होती है । इसमें इंटरेस्ट रेट के हिसाब से पैसा बढ़ता है तथा वार्षिक ब्याज(yearly interest) का भुगतान आपके अकाउंट में हर वित्तीय वर्ष (financial year)के अंत में होता है।

पाएं 5 मिनट में 1000000 तक का Mudra Loan, यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

Flipkart Personal Loan 2024: अब लोन लेना हुआ आसान, बस फोन उठाओ शॉपिंग करो और 5 लाख का लोन पाओ, इससे बेहतर कोई नहीं

New interest rates of Post Office FD Scheme 2024:

 पोस्ट ऑफिस की नई ब्याज दरों की बात करें तो वो कुछ इस प्रकार है :

  • पोस्ट ऑफिस की 1 साल की एफडी (FD) की ब्याज दर 6.6% से बढ़ाकर 6.9% कर दी गई है।
  • पोस्ट ऑफिस की 2 साल की एफडी (FD) की ब्याज दर 6.8% से बढ़कर 7.0% हो गई है।
  • पोस्ट ऑफिस की 3 साल की एफडी (FD) की ब्याज दर 6.9% से बढ़कर 7.1% हो गई है।
  • और पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी (FD)की ब्याज दर 7.0% से बढ़कर 7.5 % प्रतिशत हो गई है ।

Who can open an account in the post office?

To start a Post Office Savings Account, you must be an adult Indian. If you’re under 18, you need to be at least 10 years old. If you want a joint account, you’ll need 2 or 3 people.

Steps used to open post-office saving account:

Step 1: Go to your nearest post office or visit the India Post website to get the application form.

Step 2: Fill out the form with the right information.

Step 3: Bring along the needed documents and a passport-sized photo.

Step 4: Pay a deposit of at least Rs.20.

Step 5: If you don’t need a cheque-book, you’ll need to deposit at least Rs.50.

Will changing the interest rate in the post office FD scheme make any difference to the account opened earlier or not?

  • पोस्ट ऑफिस(post office FD account) खोलने की तारीख को जो भी ब्याज दर(Interest Rate) होगा वह FD की पूरी अवधि होने तक लागू रहेगा
  • बाद में, सरकारी योजनाओं की ब्याज दर में परिवर्तन होने पर, पुराने खुले FD account की ब्याज दर पर कोई फर्क नहीं पड़ता। 
  • पोस्ट ऑफिस FD account में जमा रकम पर ब्याज की गणना तिमाही आधार (quarterly) पर होती है।
  • चक्रवृद्धि ब्याज(Compound Interest )के हिसाब से पैसा बढ़ता रहता है
  • लेकिन, साल भर की ब्याका भुगतान आपके FD account में हर वित्तीय वर्ष (financial year) के अंत में करना होता है।

सरकार देगी प्रति वर्ष 75,000 से लेकर 1,25,000 तक की छात्रवृत्ति [PM Yashasvi Scholarship 2024] || यहाँ जाने सम्पूर्ण जानकारी !!

बनवायें अपना BPL Ration Card 2024 और पाएं सालाना 5 लाख रुपयों का आकर्षक लाभ !!

Documents required to open post-office FD account: 

पोस्ट ऑफिस में FD Account खोलने के लिए आपको खाता खोलने के एप्लीकेशन फॉर्म(Application Form) के साथ, निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स(documents )की आवश्यकता होती है-

  • आपका आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज रंगीन (coloured) फोटोग्राफ जो हाल ही में खिंचवाया गयी हो 
  • बच्चे का अकाउंट होने पर जन्म तिथि प्रमाण पत्र (Birthdate Certificate) 
  • पहचान प्रमाण (Identity Proof:  पासपोर्ट(Passport), ड्राइविंग लाइसेंस(Driving License), वोटर कार्ड(Voter ID Card) , मनरेगा जॉब कार्ड(MNREGA Job Card) वगैरह में से कोई एक
  • पता प्रमाण  (Address proof): ड्राइविंग लाइसेंस(Driving License), वोटर कार्ड(Voter ID Card), पासपोर्ट(Passport), मनरेगा जॉब कार्ड(MNREGA Job Card, बिजली का बिल(Electricity Bill) वगैरह में से कोई एक।

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉज़िट की अधिकतम ब्याज दर क्या है?

Post-office interest rate 2024 FD पर ब्याज दर 1 वर्ष (year) से 5 वर्ष (year) की अवधि के लिए 6.9% से 7.5% per year के बीच है। ये rate 1 जनवरी 2024 से 31 मार्च तक लागू हैं 2024 .

पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉज़िट(Timedeposit) अकाउंट खोलने के लिए अधिकतम डि-पॉज़िट राशि क्या है?

कोई अधिकतम लिमिट नहीं है। हालांकि, FD खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 1,000 रु. है।

क्या पोस्ट ऑफिस FD के बदले लोन लिया जा सकता है?

फिलहाल इस सुविधाअभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

पोस्ट ऑफिस एक लाख की FD पर क्या ब्याज(Interest) है ?

3 साल वाली Post-office time deposit या FD scheme में एक लाख रुपये निवेश करने पर 7.1 % interest rate से maturity पर आपको कुल 1,23,508 रुपये मिलेंगे। इसमें return या interest के तौर पर आपको 23,508 रुपये मिलेंगे

Leave a Comment