अरे वाह! पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2023 में 7.5 % मिल रहा ब्याज़, ऐसे करें आवेदन

पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2023: आज के समय में हर कोई सुरक्षित और अच्छा रिटर्न पाने के लिए निवेश के विभिन्न विकल्प खोजता रहता है ऐसे में कई ऐसे लोग हैं जो अब भी पोस्ट ऑफिस की fd को सबसे बेहतरीन निवेश का जरिया मानते हैं। क्योंकि पोस्ट ऑफिस में जितने लंबे समय के लिए आप एफडी (fd) खोलते हैं आप को सुरक्षित और बेहतर return प्राप्त होता है।

पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2023 से मिलने वाला रिटर्न सरकारी बैंकों की fd से ज्यादा ब्याज दर प्रदान करता है। और साथ ही साथ इस पर ब्याज दर में छूट मिलती है । इसमें आयकर अधिनियम की धारा के अनुसार डेढ़ लाख तक की छूट का भी लाभ उठाया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं पोस्ट ऑफिस से कितना ब्याज दर मिल रहा है।

अरे वाह! पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2023 में 7.5 % मिल रहा ब्याज़, ऐसे करें आवेदन
अरे वाह! पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2023 में 7.5 % मिल रहा ब्याज़, ऐसे करें आवेदन

पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2023 क्या है ?

पोस्ट ऑफिस एफडी जिसे पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2023 या टाइम डिपॉजिट स्कीम (time deposit scheme ) कहा जाता है। यह पोस्ट ऑफिस में अपना पैसा निवेश करने की एक योजना है। विभिन्न शहरों में सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस का निर्माण किया जाता है। इन पोस्ट ऑफिस में नागरिकों को निवेश करने की भी सुविधा दी जाती है।  जिसमें कम से कम ₹1000 जमा करके नागरिक अपना अकाउंट खोल सकते हैं।

इसके पश्चात नागरिक जितनी रकम चाहे इस अकाउंट में जमा कर सकते हैं । पोस्ट ऑफिस अकाउंट(Account ) खोलने के बाद जो ब्याज दर(interest rate) होता है वह एफडी की अवधि तक लागू रहता है। आपको बता दें एफडी अकाउंट में जमा रकम पर ब्याज की दर की गणना तिमाही आधार (Quarterly basis )पर होती है । इसमें इंटरेस्ट रेट के हिसाब से पैसा बढ़ता है तथा वार्षिक ब्याज(yearly interest) का भुगतान आपके अकाउंट में हर वित्तीय वर्ष (financial year)के अंत में होता है।

UPMSP UP Board Result 2023 (Out): यहां रोल नंबर डालकर डाउनलोड करें यूपी बोर्ड रिजल्ट व मार्कशीट, देखें टॉपरों की लिस्ट

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023: ऐसे करें जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन, NREGA Card List

पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2023 की नई ब्याज दरें :

 पोस्ट ऑफिस की नई ब्याज दरों की बात करें तो वो कुछ इस प्रकार है :

  • पोस्ट ऑफिस की 1 साल की एफडी (FD) की ब्याज दर 5.5% से बढ़ाकर 6.6% कर दी गई है।
  • पोस्ट ऑफिस की 2 साल की एफडी (FD) की ब्याज दर 5.7% से बढ़कर 6.8% हो गई है।
  • पोस्ट ऑफिस की 3 साल की एफडी (FD) की ब्याज दर 5.8% से बढ़कर 6.9% हो गई है।
  • और पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी (FD)की ब्याज दर 6.7% से बढ़कर 7 % प्रतिशत हो गई है ।

कौन कौन खोल सकता है पोस्ट ऑफिस में खाता(Account) :

  • पोस्ट ऑफिस में खाता (account) खोलने के लिए ग्राहक भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • इसके लिए खाता खुलवाने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • पोस्ट ऑफिस में व्यक्ति जिसका एकल (Solo) खाता है वह संयुक्त खाता (Joint Account)भी खुलवा सकते हैं।
  • संयुक्त खाते(Joint Account) की बात करें तो दो या दो से अधिक लोग मिलकर भी खाता खोल सकते हैं ।
  • पोस्ट ऑफिस में बच्चों का भी खाता खुलवाया जा सकता है जिसमें 10 साल की उम्र तक का बच्चा यदि हस्ताक्षर कर सकता है तो वह खुद ही अपने अकाउंट को संचालित कर सकता है।

पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2023 में आवेदन कैसे करें?

  • पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन एफडी अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले इंडिया पोस्ट(Indian Post) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको रजिस्टर्ड यूजर(Registered user) आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोस्ट ऑफिस की बैंकिंग साइट पर लॉग इन (Login) करना होगा।
  • इसके बाद आपको जनरल सर्विस (General Services) के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपको न्यू सर्विस रिक्वेस्ट(Request) का ऑप्शन दिखाई देगा , जहां आपको क्लिक करना होगा ।
  • न्यू रिक्वेस्ट (New request) को क्लिक करने के पश्चात आपको टाइम डिपाजिट (time deposit) का लिंक दिखाई देगा।
  • आपको इस लिंक को क्लिक करना होगा।
  • लिंक को क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म (Application Form) आ जाएगा , जिसे आपको सावधानी पूर्वक भरना होगा ।
  • इस फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरने के पश्चात आप एफडी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं।
  • इस प्रकार आप आसान से steps से पोस्ट ऑफिस(post office) में खाता खोल सकते हैं । आप चाहें तो पोस्ट ऑफिस में ऑफलाइन माध्यम से भी खाता खोल सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी नज़दीकी इंडिया पोस्ट की शाखा (branch) में जाना होगा।
  • वहां के अधिकारियों की सहायता से आप मिनटों में पोस्ट ऑफिस में खाता खोल कर अच्छी ब्याज दर का लाभ उठा सकते है और अपने निवेश को सुरक्षित कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस FD स्कीम में बीच में ब्याज दर बदलने से, पहले खुले अकाउंट पर फर्क पड़ेगा या नहीं ?

  • पोस्ट ऑफिस(post office FD account) खोलने की तारीख को जो भी ब्याज दर(Interest Rate) होगा वह FD की पूरी अवधि होने तक लागू रहेगा
  • बाद में, सरकारी योजनाओं की ब्याज दर में परिवर्तन होने पर, पुराने खुले FD account की ब्याज दर पर कोई फर्क नहीं पड़ता। 

DBT Link With Bank Account : किसी भी बैंक खाते में घर बैठे डीबीटी लिंक करें

SBI Marriage Loan: बेटी की शादी करो धूमधाम से, SBI देगा 20 लाख तक, ये है प्रोसेस

Post Office में FD अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज : 

पोस्ट ऑफिस में FD Account खोलने के लिए आपको खाता खोलने के एप्लीकेशन फॉर्म(Application Form) के साथ, निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स(documents )की आवश्यकता होती है-

  • आपका आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज रंगीन (coloured) फोटोग्राफ जो हाल ही में खिंचवाया गयी हो 
  • बच्चे का अकाउंट होने पर जन्म तिथि प्रमाण पत्र (Birthdate Certificate) 
  • पहचान प्रमाण (Identity Proof:  पासपोर्ट(Passport), ड्राइविंग लाइसेंस(Driving License), वोटर कार्ड(Voter ID Card) , मनरेगा जॉब कार्ड(MNREGA Job Card) वगैरह में से कोई एक
  • पता प्रमाण  (Address proof): ड्राइविंग लाइसेंस(Driving License), वोटर कार्ड(Voter ID Card), पासपोर्ट(Passport), मनरेगा जॉब कार्ड(MNREGA Job Card, बिजली का बिल(Electricity Bill) वगैरह में से कोई एक।

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉज़िट की अधिकतम ब्याज दर क्या है?

वर्तमान में 5 वर्ष की अवधि के लिए अधिकम पोस्ट ऑफिस FD ब्याज दर(interest rate) 7.50% है ,जो कि 1 अप्रैल 2023 से 31 जून 2023 तक लागू है।

पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉज़िट(Timedeposit) अकाउंट खोलने के लिए अधिकतम डि-पॉज़िट राशि क्या है?

कोई अधिकतम लिमिट नहीं है। हालांकि, FD खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 1,000 रु. है।

क्या पोस्ट ऑफिस FD के बदले लोन लिया जा सकता है?

फिलहाल इस सुविधाअभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

पोस्ट ऑफिस एक लाख की FD पर क्या ब्याज(Interest) है ?

एक लाख डिपाजिट(deposit) के लिए मासिक ब्याज दर(monthly interest rate) सामान्य रूप से प्रति वर्ष 5% प्रति वर्ष 7.40% प्रतिशत तक हो सकता है।

SSCNR

Leave a Comment