SBI Marriage Loan: बेटी की शादी करो धूमधाम से, SBI देगा 20 लाख तक, ये है प्रोसेस

SBI Marriage Loan: अब आपको अपनी बेटी की शादी में पैसों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। आप घर बैठे SBI marriage Loan/SBI Wedding Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।

आज के समय में बहुत से बैंक घर बैठे SBI Loan दे रहे हैं। जिसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। आपको अपने दस्तावेजों को स्कैन करना होगा और उन्हें SBI Loan App में अपलोड करना होगा। इसके बाद कुछ दिनों के अंदर बैंक की ओर से आपको Loan Paas कर दिया जाएगा.

SBI Marriage Loan

इतनी तनख्वाह होनी चाहिए

इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपकी सैलरी SBI खाते में आए। यानी आपका SBI में सैलरी अकाउंट है। इसके साथ ही आपकी मंथली सैलरी 15000 रुपए या इससे ज्यादा होनी चाहिए।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

इसके लिए आपके पास आपका और आपकी बेटी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आपकी पिछले तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट और वोटर आईडी कार्ड भी होना चाहिए। इसमें आपको आसानी से 20 लाख तक का लोन मिल सकता है। इस ऋण की चुकौती अवधि 6 महीने से लेकर 72 महीने तक है।

EPFO Limit Increased: EPFO की बढ़ी लिमिट 75,00,000 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

ख़ुशख़बरी: कर्मचारियों के लिए आई गुड न्यूज़, अब New Retirement Age होगी 65 वर्ष

ATM se loan lene ka Tarika, मिलेगा 15 लाख तक का Urgent Loan

जानिए क्या होती है ब्याज दरें

इसकी Interest rate10.65% से शुरू होकर 20 लाख रुपये तक हैं। 6 साल तक के लिए Loan लिया जा सकता है। SBI Wedding Loan एक सामान्य पर्सनल लोन है यानी आप शादी के लिए SBI के किसी भी पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं, जैसे SBI एक्सप्रेस लोन, SBI क्लिक पर्सनल लोन आदि।

कैसे अप्लाई कर सकते हैं?

  • लोन के लिए SBI की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
  • YONO App में जाकर SBI Loan सर्च करें।
  • स्क्रीन पर दिख रहे विकल्पों में से लोन विकल्प का चयन करें।
  • इसमें आपको पर्सनल लोन को सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद अगले पेज में Express Credit Loan पर क्लिक करें और अप्लाई करें।
  • अपनी सारी जानकारी एक फॉर्म में भरकर अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आप सबमिट कर दें।

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

Bank Verification के लिए कॉल करेगा

फिर कुछ दिनों के बाद आपको जानकारी की पुष्टि के लिए बैंक से कॉल आएगी। इसके बाद जब सारी जानकारी वेरिफाई हो जाएगी तो आपको बैंक से लोन मिल जाएगा।

SSCNR

Leave a Comment