Amazon Free Machine Learning Course: छात्र फ्री में कर पाएंगे अमेज़न से कोर्स, जानें कैसे

Amazon Free Machine Learning Course: अमेजॉन इंडिया ने मशीन लर्निंग (ML) समर स्कूल का तीसरा संस्करण लॉन्च किया है। यह एक इमार्सिव प्रोग्राम है जिसका उद्देश्य छात्रों को अमेजॉन के वैज्ञानिकों द्वारा मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी सीखने का अवसर प्रदान किया जाएगा इसके साथ इन छात्रों को मशीन लर्निंग (Machine Learning) के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए तैयार करना है। यह प्रोग्राम फ्री छात्रों को मुहैया कराया जा रहा है। यह फ्री शैक्षणिक कोर्स सितंबर महीने में चार वीकेंड तक आठ मॉडल्स में चलाया जाएगा।

Amazon Free Machine Learning Course

आपको बता दें कि अमेजॉन इंडिया ने मशीन लर्निंग समर स्कूल (Amazon Free Machine Learning Course) का तीसरा संस्करण लांच कर दिया है। Amazon India ने छात्रों के लिए free educational course चलने का फैसला किया है जिसमें सुपरवाइज्ड लर्निंग, डीप न्यूरल नेटवर्क, प्रोबेबिलिस्टिक ग्राफिकल मॉडल, डाइमेंशनलिटी रिडक्शन और अनसुपरवाइज्ड लर्निंग शामिल है।

Machine learning is a part of computer science that looks for patterns and shapes in data to help with learning, reasoning, and making decisions, all without people having to do it. Data is really important for businesses, and machine learning helps find important information in all the data they collect.

Amazon Free Machine Learning Course
Amazon Free Machine Learning Course

DU UG Admission Online Form 2024 | Delhi University Under-Graduation Admission

Allahabad University UG Registration Form 2024

Amazon Free Machine Learning Course का उद्देश्य

अमेजॉन मशीन लर्निंग समर स्कूल का उद्देश्य छात्रों को ML टेक्नोलॉजी का एक मजबूत आधार प्रदान करना है ताकि वह एकेडमिक्स से ऊपर उठकर ML के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकें। अमेजॉन की वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि हम प्रतिभागी विद्यार्थियों को मूलभूत तत्वों से लेकर अत्याधुनिक तकनीक के विषयों का सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रदान करना चाहते हैं ताकि आधुनिक मशीन लर्निंग की उनकी बुनियादी मजबूत बने।

Amazon Free Machine Learning Course मिलेगी छात्रों को तकनीकी का ज्ञान

साल 2021 में अपने पायलट प्रोजेक्ट के बाद मेजॉन एमएल समर स्कूल में तेजी से विकास करते हुए असाधारण वृद्धि की है। इसके पहले प्रोग्राम में 3500 से ज्यादा छात्रों को हिस्सा लिया है जिसमें से सर्वोच्च 300 से अधिक छात्रों को प्रोग्राम में शामिल किया गया। इस सफलता को आगे बढ़ाते हुए साल 2022 में इस प्रोग्राम में भारत में 17500 से ज्यादा इंजीनियरिंग के छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 2880 छात्रों को इस प्रोग्राम में प्रवेश दिया गया

These students will take part in Amazon Free Machine Learning Course

All Bachelors, Master, PhD degree students studying in any recognized institute in India and who are graduating in the year 2024 or 2025 can participate in Amazon machine learning summer school. Eligible students must pass the online assessment on fundamentals of Machine Learning and fundamentals of Mathematics like Linear Algebra, Statistics, Probability, etc.

GST Rules 2024: 1 मार्च से बदल जाएंगे GST के नियम, इन पर पड़ेगा सीधा असरBajaj Finance Personal Loan 2024: बजाज के साथ 1000 से 40 लाख का लोन हाथो-हाथ, cash की जरूरत तुरंत होगी पूरी

SSCNR

Leave a Comment