JNV Class 6 Second List 2024: फाइनल लिस्ट जारी, इतना कम नंबर पर भी हुआ सिलेक्शन, तुरंत चेक करें

JNV Class 6 Second List 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं जवाहर नवोदय विद्यालय देश का एक जाना माना विद्यालय संगठन है ,जहां कक्षा 6 वीं तथा कक्षा 9वी में दाखिले के लिए छात्रों की प्रवेश परीक्षा गठित  की जाती है । केंद्रीय विद्यालय समिति की तरह यह विद्यालय भी केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जाता है जिसमें अपने बच्चों के दाखिले के लिए लगभग सभी अभिभावक कोशिश करते हैं। ऐसे में कक्षा 6 वीं में दाखिला देने हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय समिति प्रवेश परीक्षा गठित करता है । हाल ही में कुछ समय पहले ही कक्षा छठवीं के लिए प्रवेश परीक्षा गठित की गई थी जिसमें पहले JNV Class 6 Selection List 2024, 31 मार्च 2024 को जारी की गई थी, और अब JNV Class 6 Second List 2024 जारी करने के बारे में जरूरी खबर लेकर आये हैं। JNV Class 6 Second List 2024 में जिन भी छात्रों का नाम होगा उनका एडमिशन नयोदय विद्यालय में तुरंत ही हो जायेगा। तो आइये JNV Class 6 Selection List 2024 को चेक करते हैं।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे Jawahar Navodaya Vidyalaya Samiti द्वारा कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु एंट्रेंस परीक्षा पूरे देश भर में विभिन्न चरणों में आयोजित की जाती है, जिसके अंतर्गत 31 मार्च को सभी चरणों की JNV Class 6 Selection List 2024 जारी की गई थी। इस सिलेक्शन लिस्ट के अंतर्गत वे सभी छात्र जिन्होंने कट ऑफ मार्क्स से अधिक या कट ऑफ मार्क्स जितने मार्क्स प्राप्त कर लिए हैं उनका नाम शामिल किया गया था। परंतु ऐसे बहुत सारे छात्र ऐसे थे जिन्होंने कम अंकों की वजह से इस JNV Class 6 Selection List 2024 में सम्मिलित होने का मौका गवा दिया था।

JNV Class 6 Second List 2024: फाइनल लिस्ट जारी, इतना कम नंबर पर भी हुआ सिलेक्शन, तुरंत चेक करें

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा अब ऐसे छात्रों को फिर से मौका दिया गया है और जल्द ही JNV Class 6 Second List 2024 जारी की जाने वाली है। वे सभी छात्र जो थोड़े से अंतर की वजह से JNV Class 6 First List 2024 में अपनी जगह नहीं बना पाए थे उन सभी का नाम जवाहर नवोदय विद्यालय संगठन कक्षा 6 वीं की सेकंड वेटिंग लिस्ट में जारी करने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है के कई सारे बच्चों का सिलेक्शन इस JNV Class 6 Second List 2024 के माध्यम से हो जाएगा।  ऐसे में जवाहर नवोदय विद्यालय समिति भी उन सभी छात्रों को समान अवसर उपलब्ध कराती है जो केवल थोड़े से अंतर की वजह से ही दाखिले का मौका चूक जाते हैं।

CBSE 12th Result 2024: 12वीं का रिजल्ट सिर्फ नाम और रोल नंबर से करें चेक – Direct Link

Maharashtra Board 10th Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस तरह करें चेक [डायरेक्ट लिंक]

Link CGHS ABHA Card Online 2024: सीजीएचएस कार्ड को आभा नंबर से इस तरह जोड़ें, पेंशन पाने वाले हो रहे मालामाल

कुल 52000 सीटों पर होना है 6th में दाखिला

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे संपूर्ण भारत में 650 से अधिक नवोदय विद्यालय हैं जिसमें करीबन 52000 से अधिक सीटों पर इस वर्ष 6 वीं कक्षा में दाखिला दिया जाएगा । ऐसे में कई सारे छात्र ऐसे हैं जो पहले ही लिस्ट में अपना नाम सम्मिलित करवा चुके हैं अर्थात यह छात्र जवाहरलाल नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी में निश्चित रूप से दाखिला प्राप्त कर पाएंगे । परंतु जवाहर नवोदय विद्यालय समिति में कक्षा 6 वीं के अंतर्गत अब भी कई सारी सीटें रिक्त हैं जिन पर एडमिशन के लिए दूसरे चरण की लिस्ट (JNV Class 6 Second List 2024) जारी की जाएगी ।

इस JNV Second List 2024 Class 6th में उन सभी छात्रों को मौका दिया जाएगा जो काफी कम अंकों के अंतर से पहले लिस्ट में सम्मिलित होने का मौका गवा चुके हैं अर्थात जवाहर नवोदय समिति सिलेक्शन लिस्ट में निश्चित रूप से इन सभी छात्रों को मौका देगी जिसके माध्यम से छात्र कक्षा छठवीं में दाखिला प्राप्त कर पाएंगे।

बची हुई सीटों पर जल्द होगी JNV Admission List Class 6th जारी

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा JNV Class 6 Second List 2024 का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। पहली लिस्ट के चयनित छात्रों की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने ही वाली है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक पहली लिस्ट की दाखिला प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और शेष बची हुई सीट पर दाखिले के लिए दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी । यह JNV 6th Class Second List 2024 मई के प्रथम सप्ताह के आसपास जारी की जाएगी। इसके पश्चात लिस्ट में सम्मिलित छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के अंतर्गत दाखिला प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।

मई 2024 में जारी होगी JNV Class 6 Second List 2024

छात्रों की जानकारी के लिए बता दे जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वीं की JNV Class 6 Second Waiting List 2024 अपने अधिकारी वेबसाइट पर ही जारी करेगी। छात्र बिल्कुल पहले वेटिंग लिस्ट के तरह ही इस दूसरी वेटिंग लिस्ट को देख पाएंगे। jnv school committee की तरफ से हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें उन्होंने बताया है कि पहले वेटिंग लिस्ट में जो बच्चे कम अंकों की वजह से सिलेक्ट होने से चूक गए थे उन्हें अगली लिस्ट में निश्चित रूप से मौका दिया जाएगा।

हालांकि अब तक स्थिति साफ नहीं हुई है की कुल कितने सीटों पर दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब कितनी सीट रिक्त हैं परंतु उम्मीद जताई जा रही है कि मई के पहले सप्ताह तक यह स्थिति साफ हो जाएगी और बचे हुए छात्रों को जल्द से जल्द जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला उपलब्ध करा दिया जाएगा।

CBSE 12th Board Result 2024 : Check Inter Class Result Date, Passing Marks, Download Pdf, @results.cbse.nic.in

CUET UG Online Form 2024 [OUT] : Check Eligibility, Application Dates, Exam Date [15-31 May] & Pattern,@cuet.samarth.ac.in

JNV Class 6 Second List 2024 में नाम किस प्रकार देखें?

 वे सभी छात्र जो Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th Second Selection List में नाम चेक करना चाहते हैं वह निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से अपना नाम देख सकते हैं

  • सबसे पहले आवेदन छात्र को नवोदय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट navoday.gov.in पर जाना होगा।
  •  इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को navodaya vidyalaya class 6th selection list का विकल्प दिखाई देगा उम्मीदवार को इस कक्षा छठवीं सिलेक्शन लिस्ट पर क्लिक करना होगा।
  •  इस सिलेक्शन लिस्ट पर क्लिक करते ही उम्मीदवार के सामने एक संपूर्ण पीडीएफ आ जाता है ।
  • उम्मीदवार इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर डालकर सर्च कर देख सकता है कि उम्मीदवार का नाम इस पीडीएफ लिस्ट में शामिल है या नहीं।
  •  उम्मीदवार चाहे तो इस class 6th selection list PDF को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड भी कर सकता है।

निष्कर्ष: JNV Class 6 Second List 2024

इस प्रकार वे सभी छात्र जो Jawahar Navodaya Vidyalaya Samiti की पहली सिलेक्शन लिस्ट में नाम दर्ज करने से चूक गए थे वे सब मई के प्रथम सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर JNV Class 6 Second Selection List 2024 देख सकेंगे ।अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है कि वह जवाहर नवोदय विद्यालय की अधिकारी वेबसाइट पर विज़िट करें और संपूर्ण विवरण प्राप्त करें।

sscnr

Leave a Comment