Phonepe And Google Pay scam: मार्किट में आ गया है नया स्कैम, अकाउंट धड़ाधड़ हो रहे है खाली, रहे सावधान

Phonepe And Google Pay scam: ऑनलाइन माध्यम से ट्रांजैक्शन करना आज का एक आम बात हो गई है. लेकिन साथ ही ग्राहकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी भी ऑनलाइन रूप ले चुकी है. हमेशा अक्सर लोग आमतौर पर transaction करने के लिए Phone pe या google pay जैसे मोबाइल एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हैं. इनकी सहायता से ऑनलाइन पैसा भेजना बहुत ज्यादा आसान हो जाता है. लेकिन कई ऐसे स्कैमर हैं जो आम लोगों के बैंक खाते से कुछ ही सेकंड के अंदर सारे पैसे गायब कर देते हैं.

आजकल एक नया स्कैम शुरू हो गया है जिसमें स्कैन करने वाले व्यक्ति google pay तथा phone pe के यूजर्स को अपना निशाना बनाते हैं. आज हम आपको इसी नए online banking scam के संबंध में जानकारी देने वाले हैं. इसलिए यदि आप भी इन मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पैसों का लेनदेन करते हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें. ताकि भविष्य में आपके साथ भी इस प्रकार का कोई Phonepe And Google Pay scam ना कर पाए.

New Online Banking Scam 

सरकार द्वारा और विभिन्न बैंकों द्वारा फैलाई गई जागरूकता के कारण हमें यह तो ज्ञात हो गया है कि अपना OTP और पासवर्ड किसी के साथ शेयर नहीं करना है. हम में से अक्सर लोग इस बात पर अमल भी करते हैं. ऐसे में धोखाधड़ी करने वाले लोग भी होशियार हो गए हैं. अब ऑनलाइन स्कैन करने वाले लोग यूजर्स से उनका OTP और पासवर्ड नहीं पूछते बल्कि ए-नए तरीकों से उन्हें पता चले बिना ही उनकी बैंक खाली कर देते हैं. जिस स्कैम के बारे में हम आपको आज बताएंगे वह बहुत ही नया स्कैम है.

Phonepe And Google Pay scam
Phonepe And Google Pay scam

लोन वसूली के नाम पर अब नहीं चलेगी ‘दादागिरी’, अगर बैंक रिकवरी एजेंट डराये या धमकाए, तो करें ये काम

Salary Hike: वेतन में 20% की बढ़ोतरी की घोषणा, आदेश 1 अप्रैल से लागू

इसमें धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति यूजर्स को भावनात्मक रूप से अपनी बातों में ले आता है जिसके बाद मौका देखते ही धोखेबाज बैंक से सारा पैसा साफ कर लेता है. नए जमाने में होने वाले रोज नए नए अपडेट के साथ आपको खुद को भी अपडेट रखना चाहिए. क्योंकि धोखेबाज व्यक्ति भी आजकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ही आपको धोखा दे रहे हैं.

Phonepe And Google Pay scam

दरअसल हम जिस scam की बात कर रहे हैं. उस के माध्यम से धोखेबाज व्यक्ति जानबूझकर आपके खाते में PhonePe या Google Pay के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करता है. इसके बाद भी व्यक्ति आपको कॉल करके संपर्क करता है. कॉ करके यह व्यक्ति आपसे कहता है कि उसने गलती से आपके खाते में अपना पैसा ट्रांसफर कर दिया है. इसके बाद वह आपसे अनुरोध करता है कि आप उसको google pay या phonepe के माध्यम से यह पैसा लौटा दे.

आमतौर पर ऐसे लोग आपके खाते में छोटी रकम भी ट्रांसफर करते हैं. इस प्रकार कोई भी व्यक्ति इसे एक मामूली भूल समझकर एक्सेप्ट कर लेता है. इसके बाद वह व्यक्ति scammer के बैंक खाते में phonepe या google pay के माध्यम से उसका पैसा लौटा देता है. लेकिन आपने तो अपना काम कर दिया. अब scammer भी अपना काम शुरू कर देता है. जैसे ही आप scammer के बैंक खाते में अपने phonepe/ google pay number से पैसा ट्रांसफर करते हैं. तो आपकी सारी डिटेल उसके पास पहुंच जाती है.

आपको बता दें कि scammer के पास एक विशेष सॉफ्टवेयर होता है. जिसमें एक बार आप की डिटेल आ जाए तो आपके बैंकिंग से संबंधित सारी जानकारियां उसके अंदर अपने आप खुल जाती हैं. ऐसा करके scammer आपके बैंक खाते के अंदर मौजूद रकम का अंदाजा लगा लेता है और सही समय पर वह पैसा अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेता है. यह इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करके बनाया जाए एक बहुत ही एडवांस स्कैम है. इसलिए हमें इससे सावधानी बरतनी चाहिए. 

User का data इस्तेमाल करते हैं scammer

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक बार आपका डाटा स्कैमर के पास पहुंच जाए तो वह मनचाहे ढंग से उसका प्रयोग कर लेता है. अब उसके पास आपका मोबाइल नंबर भी पहुंच चुका है और उससे लिंक सभी बैंक अकाउंट की डिटेल भी उसके पास पहुंच चुकी है. इस प्रकार वह आपकी व्यक्तिगत जानकारियां अपने सॉफ्टवेयर में देख लेता है और समय आने पर उनका उपयोग करता रहता है. साइबर क्राइम के विशेषज्ञों के अनुसार यह इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करके बनाया गया है एक नया मालवेयर है जिससे नलाइन ट्रांजैक्शन करने वालों पर हमला किया जा रहा है.

अतः आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप किसी भी प्रकार के धोखेबाजी का शिकार ना हो पाए. इस प्रकार की जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस पेज पर लगातार नई नई अपडेट देख सकते हैं.  हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी से बचाना है. ताकि एक ईमानदार आदमी के साथ किसी भी प्रकार का धोखा ना हो पाए. 

[LBY] Ladli Bahna Yojana Helpline Number: देखें लिस्ट, 30 अप्रैल तक होने आवेदन, eKYC प्रोसेस

Free Ration Scheme 2023: राशन कार्ड वालों की बल्ले-बल्ले, सरकार 30 जून तक देगी यह लाभ

SSCNR

Leave a Comment