Bank Holidays in August 2023: जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, अगस्त में 14 दिन Bank रहेंगे बंद, देखें RBI की लिस्ट

Bank Holidays in August 2023: आज की या खबर सभी बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों तथा बैंक उपभोक्ताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण खबर है । आज की खबर में हम आपको अगस्त के महीने में बैंक द्वारा जारी की गई छुट्टी की लिस्ट के बारे में बताएंगे, जिससे आप अगस्त के महीने में बैंक से जुड़े काम को समय से पहले ही पूरा कर सकते हैं । आज के हमारे इस लेख में हम आपको विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न बैंक द्वारा जारी की गई छुट्टी की तिथियों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप अपने बैंक से जुड़े काम को पहले से ही प्लान कर सकते हैं और उसी के अनुसार उन्हें समय से पहले पूरा भी कर सकते हैं क्योंकि अगस्त के महीने में 14 ऐसे दिन आने वाले हैं जब  देशभर विभिन्न राज्यों के बैंक बंद विभिन्न तिथियों पर बन्द रहेंगे।

जैसा कि हम सब जानते हैं हम में से कई लोगों को बैंक से जुड़े ढेर सारे काम होते हैं जिसके लिए हमें बैंक जाना पड़ जाता है। ऐसे में यदि आपको बैंक द्वारा जारी की गई छुट्टियों की तिथियों के बारे में पहले से ही पता होगा तो आप अपने काम उसी हिसाब से निष्बाधित रूप से पूरा  कर सकेंगे इसीलिए आपके लिए अगस्त के महीने में बैंक द्वारा जारी की गई छुट्टी की लिस्ट (Bank Holidays in August 2023) के बारे में पहले से ही जानना काफी जरूरी है।

हालांकि हम जो Bank Holidays in August 2023 List आपको उपलब्ध कराने वाले हैं यह पूरे देश के सभी बैंक की लिस्ट है जिनमें राज्यवार छुट्टियों को भी जोड़ा गया है। इन छुट्टियों में केवल चुनिंदा राज्यों के बैंक ही बंद रहेंगे ,इसीलिए  आपके लिए यह जानना ज्यादा जरूरी है कि कौन से राज्य के बैंक खुले रहेंगे और कौन से राज्य के बैंक बंद ।

ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं के लिए 1.5 लाख का स्कॉलरशिप प्रोग्राम, देखें डिटेल, ऑनलाइन करे आवेदन

Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षाबंधन कब है? जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Bank Holidays in August 2023 List इस प्रकार से है

  • 6 अगस्त रविवार (देशभर के बैंक बंद रहेंगे)
  •  8 अगस्त गंगटोक का क्षेत्रीय त्यौहार (गैंगटॉक कर बैंक बंद रहेंगे )
  • 12 अगस्त दूसरा शनिवार (पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे)
  •  13 अगस्त 2023 रविवार का दिन (देशभर के बैंक बंद रहेंगे)
  •  15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (देशभर के बैंक बंद रहेंगे )
  • 16 अगस्त पारसी न्यू ईयर ( बेलापुर मुंबई और नागपुर के बैंक बंद रहेंगे)
  •  18 अगस्त (गुवाहाटी के बैंक बंद रहेंगे)
  •  20 अगस्त रविवार( पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे)
  • 26 अगस्त चौथा शनिवार  (देशभर के बैंक बंद रहेंगे)
  •  27 अगस्त रविवार (पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे)
  •  28 अगस्त ओणम (कोच्चि और तिरुअनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे)
  •  29 अगस्त तिरुोनम त्योहार (कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे)
  •  30 अगस्त रक्षाबंधन (जयपुर और शिमला के बैंक बंद रहेंगे )
  • 31 अगस्त रक्षाबंधन ,नारायण गुरु जयंती, पांग लहबसोल ( देहरादून, गंगटोक ,कानपुर ,कोच्चि लखनऊ ,तिरुअनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे)

डिजीटल सेवाओं पर कोई असर नहीं होगा

आपकी जानकारी के लिए बता Bank Holidays in August 2023 List में शामिल की गई तिथियों पर केवल आधिकारिक तौर पर बैंक की शाखाएं बंद की जाएंगी। ऐसे में इंटरनेट के माध्यम से जुड़ी सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा । बैंक की छुट्टियों का यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग ,इंटरनेट बैंकिंग, डिजिटलसेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता । यह सारी सुविधाएं छुट्टी के दिनों भी सुचारू रूप से शुरू होती है ,इसीलिए वे सभी व्यक्ति जिन्हें बैंक की शाखा में जाने का काम पड़ता है उन सभी को इन तिथियों का ध्यान देना आवश्यक है।

अन्यथा वे सभी व्यक्ति जो बैंक की डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाते हैं उन्हें किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है यह सभी सुविधाएं अबाध रूप से जारी रहेंगी। आशा करते है  हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा इस लेख के माध्यम से आप बैंक द्वारा अगस्त के महीने में जारी की गई छुट्टीयों की लिस्ट के बारे में जान चुके होंगे ।

आपसे निवेदन है कि यदि आपको इन दिनों के दौरान बैंक में किसी भी प्रकार का काम है तो उसे आप पहले से ही योजना बनाकर पूर्व संपन्न कर ले ताकि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा ना झेलनी पड़े।

Panchayat Season 3: पंचायत सीज़न 3 रिलीज़ की तारीख, कास्ट, कहानी, ट्रेलर, ओटीटी लॉन्च

Income Tax Refund Scam: इनकम टैक्स में करोड़ों का फर्जीवाड़ा, रिफंड स्टेटस करें चेक, ITR Fraud से खुद को कैसे बचाएं?

sscnr

Leave a Comment