Income Tax Refund Scam: Income tax fraud worth crores, check refund status, ITR Fraud से खुद को कैसे बचाएं?

Income Tax Refund Scam: हाल ही में हैदराबाद आयकर विभाग (Hyderabad Income Tax Department) से बड़ी जानकारी सामने आ रही है। इस जानकारी से पता चला है कि income tax department ने लगभग 40 crore के scam का पर्दाफाश किया है।

जी हां Hyderabad और विजयवाड़ा के पुलिस विभाग ने रेलवे और आईटी कंपनी के कुल 8 अधिकारी income tax department के राडार पर हैं । इस मामले में income tax department ने इनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर कार्यवाही की है । income tax department ने बताया कि इस मामले में जिन जिन अधिकारियों और प्रोफेशनल का नाम सामने आया है उनको जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा तथा इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।

Income Tax Scam

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में कुछ समय पहले IT department के सूत्रों को पता लगा था कि कुछ Income Tax Consultant और कुछ अधिकारियों ने फर्जी डाक्यूमेंट्स लगाए और कर्मचारियों के Income Tax Credentials हासिल किए जबकि जिन कर्मचारियों से यह सारे क्रेडेंशियल्स लिए गए वे एलिजिबल ही नहीं थे। (some time ago, the sources of IT department had come to know that some Income Tax Consultant and some officers had submitted fake documents and obtained the Income Tax Credentials of the employees whereas the employees from whom all these credentials were taken, they were not even eligible).

इस प्रकार इस पूरे मामले में एक बड़ा Income Tax Scam सामने आ रहा है । ITR Consultant ने सीधे कर्मचारियों को कांटेक्ट किया था उन्हें ऑफर दिया था कि उनका ITR भरेंगे और जितना भी Return आएगा उसका 10% commission के रूप में लेंगे। कर्मचारियों को इसके बारे में कुछ भी नहीं पता था । उन्होंने Tax बचाने के चक्कर में अपने credential कंसल्टेंट को दे दिए कंसलटेंट ने कर्मचारियों के क्रेडेंशियल का फायदा उठाकर income tax department के साथ करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया है।

income tax department को इसके बारे में खबर लगते ही विभाग ने इस पूरे घोटाले में शामिल अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों की छानबीन शुरू की है तथा सारे अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। जिसमें से 8 अधिकारी फिलहाल income tax department के राडार पर हैं। इनके अलग-अलग विभागों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी भी की है।

Income tax department’s warning to tax-payers:

The Income Tax Department wants to alert taxpayers about fake messages pretending to be from them. These messages promise tax refunds and have links to fake websites that look real. If you give your personal information on these fake sites, scammers can steal it. Be careful and don’t fall for these tricks.

अगर कोई आपसे ITR Return पर कमीशन मांग रहा है तो आपको पहले से ही सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि वह आपकी मेहनत की कमाई का हिस्सा मांग रहा है ।लालच में आकर आप किसी को भी अपनी Income Tax Portal के क्रेडेंशियल न दे इससे आपको भी नुकसान होगा तथा आयकर विभाग को भी काफी करोड़ों का घाटा होता है।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2024: सरकार दे रही बेटियों को 52000 रुपए, जाने कैसे ले सकते है इस योजना का लाभ!

Netflix Password Sharing: नेटफ्लिक्स ने यूजर्स को दिया झटका, अब नहीं कर सकेंगे पासवर्ड शेयरिंग

Beware of fraud:

income tax department ने उपभोक्ताओं को बताया है कि जब भी आप ITR file करते हैं तो Income Tax Department Individual को मैसेज भेजता है कि Return कितने का बनता है, बढ़ते हुए cyber crime की वजह से इस प्रकार के मैसेज आजकल आपके मोबाइल में cybercriminal भी भेजते हैं ।

फर्क बस यह होता है कि साइबर अपराधी मैसेज में लिंक लगाने के पश्चात कहते हैं कि आप returns claim कर ले आप थोड़े से पैसों की लालच में discount claim करने के चक्कर में ऐसे जालसाजी में पड़ जाते हैं। इससे बेहतर है कि आप सीधा income tax department से ही संपर्क करें क्योंकि यदि आपने ITR भरा है तो वही आपके रिटर्न का क्लेम है । इसके अलावा आपको किसी प्रकार के क्लेम की जरूरत नहीं होती।

इस तरह की ITR Fraud से खुद को कैसे बचाएं?

  • ऐसी धोखाधड़ी से खुद को बचाने का सबसे सुरक्षित तरीका यह है कि आप या तो अपना ITR खुद भरें या अपने भरोसेमंद सीए से भरवाएं। ITR भरने के एवज में Genuine CA आपसे एक निश्चित शुल्क लेता है। यह फीस इस बात पर निर्भर नहीं करती कि आपका रिटर्न कितना आएगा.
  • अगर कोई आपसे रिटर्न पर कमीशन मांग रहा है तो आपको ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि कोई आपसे आपकी मेहनत की कमाई में से हिस्सा मांग रहा है।
  • लालच में आकर किसी को भी अपने income tax portal credential न दें.

Phonepe And Google Pay scam: मार्किट में आ गया है नया स्कैम, अकाउंट धड़ाधड़ हो रहे है खाली, रहे सावधान

Oh wow! 7.5% interest is being given in Post Office FD Scheme 2024, apply like this

check your refund status

इसके अलावा income tax department refund status check करने के लिए यह भी बताया है कि ITR भरने के पश्चात आपका रिटर्न सिलेक्ट हुआ या रिजेक्ट हुआ यह जानने के लिए आप Income Tax Filing के पोर्टल पर जा सकते हैं । लोगिन करने के बाद में आपको “My Account” में जाना होगा वहां जाकर आप अपना itr record status check कर सकते हैं ।

यदि आप का स्टेटस फेल हो जाता है तो वहां आपको वजह भी बताई जाती है। इस प्रकार इनकम टैक्स विभाग ने उपभोक्ताओं से इस प्रकार के फर्जीवाड़े से सावधान रहने का निवेदन किया है तथा साथ ही साथ income tax return किसी जाने-माने से ca से भरवाने का निवेदन भी किया है।

sscnr

Leave a Comment