World Economy Ranking 2024 सकल घरेलू उत्पाद GDP के अनुसार शीर्ष 10 देश

World Economy Ranking 2024 : जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक वर्ष विश्व भर में सकल घरेलू उत्पाद GDP के आधार पर शीर्ष देशों की एक लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट को Gross Domestic Product ranking भी कहा जाता है । Gross Domestic Product अर्थात  किसी भी देश में वस्तुओं और सेवाओं (Products and Services) की कीमत ज्ञात करना।  इस कीमत के माध्यम से यह पता चलता है कि वह देश आर्थिक रूप से कितना मजबूत है और किस दर से आगे बढ़ रहा है।

What is GDP?

GDP (Gross Domestic Product): GDP is the total monetary or market value of all the finished products and services manufactured within a country’s borders in a specific period.

जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक देश की अपनी विशेषताएं होती हैं । वही हर देश की अपनी कुछ महत्वपूर्ण शक्तियां भी होती हैं जिससे यह पता चलता है कि प्रत्येक देश अपने समग्र आर्थिक विकास में कितना योगदान दे रहा है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें सकल घरेलू उत्पाद (GDP) एक economy का पैमाना है जिसके माध्यम से एक वर्ष में एक राष्ट्र अब तक कितनी तरक्की कर चुका है इसके बारे में पता चलता है। प्रत्येक देश की GDP को मापने का एक common-formulae होता है जो इस प्रकार से होता है

 GDP=C+I+G+NX (GDP=Consumption + Investment + Government Spending + net-exports).

This is how we calculate GDP of each country और उसके पश्चात economic forum के द्वारा देश की एक लिस्ट जारी की जाती है जिससे पता चलता है कि एक वर्ष में किन किन देशों की जीडीपी सबसे ज्यादा मजबूत रही है।

 World Economy Ranking 2024 [GDP country list 2024]

RankCountryGDP (USD)GDP Per Capita (USD)
1USA$28,783$ 85.37
2China$18,536$ 13.14
3Germany$4730$ 56.29
4Japan$4112$ 34.14
5India$3942$2.73

National Scholarship Portal 2024 : NSP login, application form, registration, Check merit list @scholarships.gov.in

Low Cibil Score Loan 2024: 0 है सिबिल, घबराओ नहीं – ये कंपनी दे रही मरे हुए सिबिल पर भी 5 लाख का लोन, 100% गारेंटी के साथ

India’s Economic Growth 2024

The World Bank has stated that the Indian economy is expected to expand by 7.5 percent in 2024, marking a revision of its previous forecasts for the same period, which were lower by 1.2 percent.

हालांकि भारत की सरकार अब कोशिश कर रही है कि भारत को जल्द ही तीसरे पायदान पर पहुंचाया जाए। भारत की economy पर यदि एक नजर डालें तो भारत की economic condition पिछले कुछ समय में काफी बेहतर हुई है जिससे इस रैंकिंग में सुधार देखने को मिल रहा है। फिलहाल भारत यूके को छठे पायदान पर धकेल कर पांचवें पायदान पर स्थापित हो गया है । भारत की जीडीपी साल 2024 में यूके के मुकाबले काफी बढ़ गई है यह भारत के लिए एक गौरव का क्षण है ।

India’s GDP will be even better

कोरोना जैसी महामारी के बाद आर्थिक संकट से जूझ रहे भारत ने जिस प्रकार साल 2024 में आर्थिक तरक्की की है यह काफी काबिले तारीफ है । इसका लोहा तो संयुक्त राष्ट्र अमेरिका भी मान रहा है। वहीं UN ने भारत को सबसे तेजी से बढ़ने वाली economy कह कर भी संबोधित किया है । जहां बाकी दुनिया की विकास दर महज 1.9% है वहीं भारत की विकास दर में 7.5% का ग्रोथ दिख रही है। कुल मिलाकर अगले कुछ समय में यह ग्रोथ और बढ़ने की आशंका है ।

इस पूरी economic growth का श्रेय भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत पहल को दिया जा रहा है जिससे कि कई नए व्यवसाय और नए स्टार्ट अप भारत में शुरू हुए हैं। जिसकी वजह से economy काफी तेजी से बढ़ती हुई नजर आ रही है। कुल मिलाकर आने वाले समय में हम कह सकते हैं कि भारत विश्व की सबसे बड़ी economy वाला देश बन जाएगा जहां वह Japan and China को भी पीछे पछाड़ देगा।

sscnr

Leave a Comment