Google Sachet Loan: Google Pay ₹15000 का लोन 111 मासिक EMI के साथ

Google Sachet Loan: गूगल कंपनी द्वारा भारत के ग्राहकों को ₹15000 का Google Pay Loan दिया जा रहा है. जो कि उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है जो तुरंत पैसा प्राप्त करना चाहते हैं परंतु, बैंक की लंबी लाइन में नहीं लगना चाहते. इसके अतिरिक्त त्योहार के मौके पर आम नागरिकों को अक्सर पैसे की आवश्यकता रहती है. लेकिन जहां बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को 50000 से ऊपर की मात्रा में Google Sachet Loan दिया जाता है, वही GPay द्वारा अपने ग्राहकों को ₹15000 तक का भी Google Sachet Loan दिया जा रहा है, यह योजना कंपनी ने अपने ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रख कर शुरू करी है जिनकी आमदनी ज्यादा नहीं है और, बहुत थोड़ी सी राशि लोन के रूप में लेना चाहते हैं. अगर आपको भी इस प्रकार का Google Sachet Loan तुरंत चाहिए तो यहां लेख में बताई गई जानकारी को पूरा पढ़ें. इसके बाद आप आसानी से Google Pay Personal Loan 2023 के लिए आवेदन कर पाएंगे. 

Google Pay एक प्रकार का ट्रांजैक्शन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से ग्राहक Online Payment करते हैं. भारत में Google Pay का उपयोग करने वाले users की संख्या करोड़ों में है. ऐसे में कंपनियों द्वारा अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर google pay update जारी किए जाते हैं. बीते कुछ सालों से G Pay द्वारा अपने ग्राहकों को Google Pay Online Loan की सुविधा भी प्रदान की जा रही है. जिसमें कंपनी ने अब और ज्यादा आसानी कर दी है. अक्सर लोन लेते समय कंपनी द्वारा या किसी भी बैंक द्वारा व्यक्ति की सैलरी पूछी जाती है, और आमतौर पर ₹15000 या ₹20000 से अधिक सैलरी वाले व्यक्ति को ही Loan दिया जाता है. इसके अतिरिक्त Loan के लिए बैंक द्वारा EMI भी हर महीने 700 से ₹1500 के बीच तैयार की जाती है. लेकिन G Pay Loan New Scheme के माध्यम से ग्राहकों को ₹15000 का Gpay Loan प्रदान कर रहा है, जिसके लिए EMI की राशि 111रुपए महीना से शुरू हो रही है. इस प्रकार ऐसे ग्राहक जो दिहाड़ी मजदूर है, या कम सैलरी प्राप्त करते हैं तो उनको भी Google Pay पर आसानी से Online Loan मिल जाएगा.

Google Pay Personal loan लेने की विधि 

आपको बता दें कि कंपनी द्वारा स्वयं लोन प्रदान नहीं किया जाता बल्कि बड़ी बैंक और कंपनियों को invite किया जाता है जो Google Pay के ग्राहकों को Loan की राशि प्रदान करते हैं. हालांकि इसके लिए आपको किसी अतिरिक्त बैंक या कंपनी का ग्राहक बनने की जरूरत नहीं है. हालांकि आपको निम्नलिखित पात्रता पूरी करनी होगी: 

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए
  • पिछले कुछ समय से Google Pay app आपका इस्तेमाल कर रहे हो तभी आपको loan offer प्राप्त होगा.
  • किसी दूसरी कंपनी या बैंक से अपने लोन ना ले रखा हो (आवेदन करते समय)

RPF Constable and SI Recruitment 2024: कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती आवेदन [Link], लास्ट डेट 14 मई

PM Kaushal Vikas Yojana 4.0: ऐसे भरें कौशल विकास फॉर्म, फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8000 रूपए

CTET July 2024 Application Form: Registration Starts, Exam Date July 7, 2024

Lakhpati Didi Yojana 2024: मोदी जी बना रहे महिलाओं को लखपति, जानें योजना का सबकुछ

Google pay loan आवेदन के लिए दस्तावेज

आपको बता दें कि कंपनी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से लोन दिया जा रहा है. जिसके लिए किसी प्रकार का दस्तावेज आपको शाखा में जाकर जमा नहीं करना है. बल्कि आपको अपने pan card और aadhaar card केसाथ mobile number की जानकारी प्रदान करनी है. इसके बाद आपको लोन दे दिया जाएगा

Atul Maheshwari Scholarship Exam Date 2023: 9वीं,10वीं के छात्रों को ₹30,000 और 11वीं, 12वीं को ₹50,000 की छात्रवृत्ति

Privo App Loan : Privo App से पाएं मिनटों में Loan वो भी 2,00,000 रुपये तक का

GPay Loan लेने की प्रक्रिया 

लोन लेने के लिए आपके मोबाइल फोन में Google Pay App install होना चाहिए जिसके बाद आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी है.

  • सबसे पहले आप अपना Google Pay loan app open करले.
  • आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट सेवा उपलब्ध होने चाहिए और आपके मोबाइल फोन के अंदर personal loan के ऊपर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके द्वारा google pay पर की गई गतिविधियों के अनुसार कंपनी द्वारा pre approved loan offer दिया जाएगा. 
  • इसमें से आपको ₹15000 loan वाले Offer पर क्लिक करना है.
  • अब बैंक द्वारा लोन लेने के लिए सभी नियम और शर्त दी जाएगी जिन्हें आपको पूरा पढ़कर submit करना है.
  • अब आप यहां पर लोन के लिए EMI का चयन करेंगे जिसमें आपको न्यूनतम 111 रुपए महीना या इससे अधिक का चयन करना होगा.
  • अब आप अपनी व्यक्तिगत जानकारियां जैसे पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और बैंक की जानकारी लिख दें.
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP लिखकर सबमिट कर देना है
  • इसके बाद कुछ ही समय में आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
sscnr

Leave a Comment