Panchayat Season 3: पंचायत सीज़न 3 रिलीज़ की तारीख, कास्ट, कहानी, ट्रेलर, ओटीटी लॉन्च

Panchayat Season 3: आजकल का दौर पूरी तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म का दौर है ,जहां दर्शक एक से बढ़कर एक वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखकर बेहतरीन एंटरटेनमेंट प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे में ही कुछ समय पहले अमेजॉन प्राइम पर एक वेब सीरीज रिलीज हुई थी जिसका नाम था पंचायत ।

अब तक पंचायत के 2 सीजन आ चुके हैं, दोनों ही सीजन ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा है अब तक की यह बेहतरीन वेब सीरीज में से एक मानी जाती है, जिसे लोग आज भी रिपीट मोड पर देखते हैं । इसे आईएमडीबी पर 10 में से 9 स्टार मिले हैं ।

यह हिंदी वेब सीरीज है जो द वायरल फीवर प्रोडक्शन ने बनाई है । TVF के  अन्य शो की तरह ही यह भी बहुत ही बेहतरीन है जिसने कॉमेडी के साथ-साथ मानवीय भावनाओं को भी छुआ है।  इस वेब सीरीज में गांव से जुड़ी दिल छूने वाली कहानी दिखाई गई है जिसे लोग हल्के ह्यूमर के साथ एंजॉय कर रहे हैं।

Panchayat Season 3 min
Panchayat Season 3

Income Tax Return : ITR फाइल करने से पहले जाने ये जरुरी बदलाव, नहीं तो होगा लाखों का नुकसान

Free Smart Phone Yojana 2023: फ्री स्मार्टफोन का इंतजार हुआ समाप्त, इस दिन से मिलेंगे स्मार्टफोन, सबसे पहले मिलेगा इन महिलाओं को

जल्द ही Panchayat Season 3 अमेज़न प्राइम पर

अब तक TVF ने  पंचायत के 2 सीजन अमेजॉन प्राइम पर रिलीज कर दिए हैं। जल्द ही सीजन 3 भी आने वाला है । पंचायत के अब तक के दो सफल सीजन के पश्चात अब जल्द ही TVF तीसरे सीजन को भी अमेजॉन प्राइम पर लेकर आने वाला है ,इस सीजन 3 के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं।  वे बेसब्री से देखना चाहते हैं कि आखिर सचिव जी के साथ आगे क्या हुआ?

क्या है अब तक कि Panchayat वेब सीरीज़ की कहानी

 जैसा कि हम सब जानते हैं यह कहानी अभिषेक त्रिपाठी, जोकि पंचायत में फुलेरा ग्राम के सचिव जी बने हैं उनके जीवन के इर्द-गिर्द बुनी हुई कहानी है ,कि किस प्रकार एक एमबीए का छात्र पंचायत में सचिव बन जाता है और सचिव बनने पर गांव में उसके साथ क्या होता है ,वह किस तरह गांव वालों के साथ जुड़ जाता है तथा किस तरह गांव वालों की जिंदगी उसकी वजह से आए और उसकी जिंदगी गांव वालों की वजह से प्रभावित होती है?

 अब तक यह सारी कहानी लोग सीजन 1 और सीज़न 2 में देख चुके हैं। अब सीजन 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अब लोग जानना चाहते हैं कि आखिर सचिव जी के ऑफिस में हुआ क्या ? क्या उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया या उनका ट्रांसफर कहीं और कर दिया गया?

Panchayat Season 3 रिलीज़ डेट

 मीडिया रिपोर्ट की माने तो पंचायत सीजन 3 मार्च 2024 में रिलीज होगा, परंतु अब तक प्रोड्यूसर्स की तरफ से किसी भी आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं हुई है।  लेकिन माना यही जा रहा है कि मेकर्स इस बार भी कुछ बेहतरीन करने वाले हैं जिससे कि सीजन 3 अन्य 2 सीजन से और ज्यादा बेहतर साबित हो।

 नए सीजन में फुलेरा गांव में होने वाले नए घटनाक्रम दिखाए जाएंगे और यह भी दिखाया जाएगा कि आखिर सचिव जी अर्थात अभिषेक त्रिपाठी जी की जिंदगी में आगे क्या हो रहा है?

CBSE Time Table 2024 : CBSE बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10 वीं 12 वीं डेट शीट

Apply For BOB Digital Loan: बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है 50,000 से 1 लाख रुपये का डिजिटल लोन वो भी सिर्फ 2 मिनट में, यहां से करें अप्लाई

Panchayat Season 3 स्टार कास्ट

सीजन 3 की स्टार कास्ट की बात करें तो सीजन 3 में कास्टिंग वही पुरानी वाली होगी, क्योंकि लोगों के दिलों में इस पुरानी कास्टिंग ने घर बना लिया है । अब नए कास्ट को लोग इतने आसानी से स्वीकार नहीं कर पाएंगे इसलिए सीज़न 3 में  मेकर्स ने पुराने किरदारों को ही चुना है।

  • जिसमें जितेंद्र कुमार अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका निभाएंगे जो पंचायत सचिव हैं जिन्हें एमबीए कर बड़ी जॉब हासिल करनी है।
  • वही रघु या रघुवीर यादव बृज भूषण दुबे के रूप में लौट रहे हैं, जो गांव के प्रधान हैं ।
  • जिनकी पत्नी का किरदार नीना गुप्ता निभा रही है।
  • चंदन रॉय को विकास के रूप में देखा जाएगा जो उप सचिव के रूप में सचिव जी के साथ काम कर रहे हैं।
  • और फैसल मलिक को प्रह्लाद पांडे के रूप में वापस पर्दे पर उतारा जाएगा ।

तीसरे सीजन में रिंकी के रूप में संविका को ही दिखाया जाएगा जो प्रधान जी की बेटी हैं और शायद माना जा रहा है कि अभिषेक त्रिपाठी के जीवन में इनका कुछ बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल होने वाला है । फिलहाल अभिषेक त्रिपाठी जी की लव लाइफ के बारे में पंचायत के दोनों सीजन में कुछ भी नहीं दिखाया गया है ,माना जा रहा है कि सीजन 3 से अभिषेक त्रिपाठी का लव इंटरेस्ट संविका के रूप में दिखाया जाएगा जो प्रधान की बेटी रिंकी है ।

शो में अन्य सहायक कलाकार भूषण के रूप में दुर्गेश कुमार ,प्रतीक के रूप में विश्वपति सरकार, मंगल के रूप में शुभेंद्र चक्रवर्ती शामिल है ।

वहीं बिंदेश्वर के रूप में सुशील टंडन, गोविंद लोहानी ,मुबारक खान, कमल रॉय ,बालमुकुंद रॉय ,सलीम अंसारी ,मोहम्मद का भी बेहतरीन अभिनय दर्शक सीजन 3 में देख पाएंगे।

Panchayat Season 3 की कहानी

कहानी की बात करें तो पंचायत सीजन 3 की कहानी क्या मोड़ लेगी इसके बारे में अब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता । हालांकि माना यही जा रहा है कि सीजन 3  में गांव वालों के सामने कुछ नई चुनौतियां आएंगी जिसे गांव वाले और सचिव मिलकर पार लगायेंगे।

 सीज़न 3  भी समाज के कुरीतियों पर तथा ग्रामीण लोगों द्वारा झेली  जाने वाली विभिन्न परेशानियों पर प्रकाश डालेगा। वही सीजन 3 में किस प्रकार सचिव जी रिंकी के साथ नए रिश्ते में बन्ध रहे हैं तथा सीजन 2 में गांव वालों ने जो एकजुटता दिखाई थी उसके पश्चात गांव में और क्या नया हो रहा है इस पर सीजन 3 की कहानी टिकी होगी।

पंचायत के सीजन टू में ऐसी बहुत सारी घटनाएं हुई थी जिसने लोगों के दिल को छू लिया था। माना जा रहा है कि सीजन 3 में भी यह घटनाएं मुख्य आकर्षण होंगी । जैसा की सीजन 2 में प्रह्लाद चाचा के बेटे राहुल के निधन को दिखाया गया जिससे सारा गांव एकजुट हो गया और इस दुख के समय में सब प्रह्लाद चाचा के साथ खड़े हो गए।

ऐसे में सीजन 2 में दिखाया गया कि गांव वालों ने  गांव में किसी नेता को आने नहीं दिया और ना ही किसी नेता को राहुल की मौत पर राजनीति करने दी । इस दौरान पंचायत वेब सीरीज ने कॉमेडी से एकदम भावनात्मक मोड़ ले लिया और कहानी पूरी तरह से बदल दी गई।

Panchayat Season 3

माना जा रहा है कि सीजन 3 में इसी को आगे बढ़ाया जाएगा और किस प्रकार राहुल की मृत्यु के पश्चात पूरा गांव प्रभावित हुआ है और किस तरह एकजुट होकर एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है इसके बारे में सीजन 3 में दिखाया जाएगा।

इसके अलावा सीजन 2 में विधायक चंद्र किशोर सिंह के बारे में भी दिखाया गया जो कि एक भ्रष्ट राजनेता के रूप में सामने आए, जिन्होंने गांव में काफी राजनीतिक तनाव भी पैदा किया। वही इन्होंने रुष्ट होकर अभिषेक त्रिपाठी अर्थात सचिव के ट्रांसफर के आर्डर भी दे दिए जो कि सीजन 2 के अंतिम एपिसोड में दिखाया गया।

सीजन 3 में अब यह देखना होगा कि क्या सचिव जी को ट्रांसफर मिलेगा या सचिव जी अब भी फुलेरा गांव के सचिव बने रहेंगे ।वही साथ में गांव वालों के सामने अन्य चुनौतियों को भी दिखाया जाएगा जिसके साथ साथ लोगों को अभिषेक और रिंकी के बीच में रोमांटिक एंगल भी देखने को मिलेगा।

कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि पंचायत सीजन 3 रोमांच से भरपूर होगा ,जिसमें फिर से लोगों को भावनात्मक मोड़ देखने को मिलेंगे। हालाकी पंचायत सीजन 3 की स्ट्रिमिंग के बारे में अब तक किसी भी तिथि की घोषणा नहीं की गई है, परंतु इसकी स्ट्रीमिंग अमेजॉन प्राइम पर ही की जाएगी यह पूरी तरह से तय है।

कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि जल्द ही लोगों को पंचायत सीजन 3 देखने को मिलेगा जिसमें लोग ग्रामीण जीवन से जुड़े कुछ नए तथ्य देखेंगे साथ ही साथ राजनीतिक और सामाजिक सामाजिक मुद्दों को हंसी मजाक और व्यंग के साथ एंजॉय कर पाएंगे।

Good CIBIL Score होगा तो लोन मिलेगा ज़्यादा | ऐसे बढ़ाएं अपना CIBIL Score

फ्री लैपटॉप योजना 2023: लैपटॉप वितरण स्कीम जाने कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

sscnr

Leave a Comment