Good CIBIL Score होगा तो लोन मिलेगा ज़्यादा | ऐसे बढ़ाएं अपना CIBIL Score

Good CIBIL Score: क्या आपको अभी बैंक से लोन लेने में समस्या आ रही है? आज हम आपकी इस समस्या को सुलझा देंगे. दरअसल बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को दिया जाने वाला लोन विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है. इनमें से एक महत्वपूर्ण कारक है ग्राहक Cibil Score. आप बैंक से नियमित रूप से लोन लेते रहते हैं तो आपको Cibil Score के संबंध में कुछ बातें जरूर पता होंगी. लेकिन जो लोग इस विषय में बिल्कुल नहीं जानते. या बहुत कम जानते हैं. तो आज हम उनके लिए cibil score full details लेकर आए हैं. जिसके माध्यम से बैंकों में आपकी प्रोफाइल बहुत मजबूत हो जाएगी. और बैंक आपको मनचाहा लोन तुरंत प्रदान कर देंगे. इसलिए आप हमारे इस लेख को जरूर पढ़िए.

Good CIBIL Score
Good CIBIL Score

Cibil Score किसे कहते हैं

पहले हमें यह समझना होगा कि सिबिल स्कोर किसे कहते हैं. और इसका बैंकिंग प्रणाली या लोन लेने में क्या महत्व है. आपको बता दें कि बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों की प्रोफाइल बनाई जाती है जिसमें उनका सिबिल स्कोर भी लिखा जाता है. यह इसको 300 से 900 तक दिया जाता है. इसमें अधिकतम इसको का अर्थ यह होता है कि व्यक्ति पर बैंक का बहुत ज्यादा भरोसा है. जबकि न्यूनतम स्कोर का अर्थ यह होता है कि व्यक्ति पर बैंक का बहुत कम भरोसा है. आमतौर पर जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 750 से अधिक होता है उन्हें बैंक द्वारा एक भरोसेमंद ग्राहक के रूप में देखा जाता है. तथा उन्हें लोन देने में भी बैंक को कोई कठिनाई नहीं होती. जबकि इससे कम सिबिल स्कोर होने पर बैंक अपने ग्राहकों को लोन देने में आनाकानी करते हैं.

Low CIBIL Score Loan: CIBIL Score है कम? पर फ़िर भी मिलेगा Loan, जानें तरीका

CIBIL Score Kese Badhayen: टॉप 10 तरीकों से अपना सिबिल स्कोर 900 तक करे

सिबिल स्कोर का महत्व

सिबिल स्कोर अच्छा होने का अर्थ है कि आप कभी भी बैंक से लोन ले सकते हैं. बैंक द्वारा अच्छा सिविल इसकोर होने पर ब्याज दर भी कम वसूला जाता है. जबकि ऐसे ग्राहक जिनका सिविल इसको कम होता है उन्हें उतना ही अधिक ब्याज बैंक को देना पड़ता है. ऐसे ग्राहकों को ज्यादा लोन भी नहीं दिया जाता. इसलिए सिविल स्कोर अच्छा होना बहुत इंपॉर्टेंट है. हमने सिबिल स्कोर क्या है तथा इसके महत्व पर चर्चा कर ली है. लेकिन अब आपको ऐसी विधियां बताने जा रहे हैं जिनका प्रयोग करके आप अपना सिबिल स्कोर अच्छा कर सकते हैं. यह विधियां हम अगले भाग में आपको बता रहे हैं.

Good CIBIL Score करने के उपाय

हम आपके लिए कुछ निम्नलिखित विधियां लेकर आए हैं जिनका यदि आप नियमित रूप से पालन करेंगे तो आपका सिविल इसकोर बैंक अच्छा कर देंगे. यह उपाय इस प्रकार हैं:

CIBIL Score Online Check: 700+ होगा तभी मिलेगा Loan, ऑनलाइन माध्यम से ऐसे करें अपना सिबिल स्कोर चेक

Low CIBIL Score: CIBIL Score कम होने पर भी मिलेगा Loan, जानें तरीका

समय पर कर्ज चुकाए

यदि आपने बैंक से एक निश्चित समय के लिए कर्ज लिया है. तो एक अच्छे ग्राहक होने के नाते आप की यह जिम्मेदारी बनती है कि आप समय रहते उस कर्ज को चुका दें. यदि आप लोन चुकाने में विलंब करते हैं तो बैंक को आप के संबंध में शंका होने लगती है. ऐसे में आपका सिबिल स्कोर काफी कम हो सकता है. वैसे तो बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को किस्त जमा करने से पहले ही मैसेज करके याद दिला दिया जाता है. लेकिन आप अपने स्तर पर भी एक रिमाइंडर लगा सकते हैं. जिससे आपको भूलने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

आवश्यकता हो तभी लोन ले

लोन लेने से पहले आप यह भी भली-भांति जान लें कि आप की आवश्यकता कितनी है. यदि आपका काम कम पैसे में चल सकता है तो आप किसी नजदीकी रिश्तेदार से उधार ले सकते हैं. लेकिन आपको यदि वास्तव में ज्यादा पैसों की जरूरत है तभी आप बैंक से लोन ले. अन्यथा लोन चुकाने में आपको समस्या आ सकती है. यदि आप लोन चुकाने की स्थिति में है तभी आप लोन ले अन्यथा ना लें.

(सुरक्षित लोन) Urgent Low CIBIL Score Loan ₹1 लाख का लोन घर बैठे लें फ़ोन से

SBI Mudra Loan: घर बैठे 10 लाख का लोन तुरंत, जानें आवेदन प्रक्रिया

एक बार में एक लोन

वैसे तो बार-बार लोन लेना अच्छा नहीं समझा जाता. लेकिन आपको यदि आवश्यकता है तो आप ले भी सकते हैं. और बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को बार-बार लोन दिया भी जाता है. लेकिन यदि आप एक ही समय में एक से अधिक बैंकों से लोन ले लेते हैं तो ऐसे में बैंक के आपके ऊपर शंका करने लगती हैं. इस प्रकार आपका सिविल इसकोर बैंक द्वारा गिरा दिया जाता है. इसलिए एक समय में एक ही बार एक ही जगह से लोन ले.

क्रेडिट का सीमा के अंदर उपयोग 

ग्राहकों को अपने क्रेडिट की सीमा का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. यदि आप कैडेंट की सीमा से ज्यादा खर्च कर देते हैं तो आप नजर में आ जाते हैं. इसलिए आप जितनी आपके क्रेडिट सीमा है उसी सीमा के अंदर रहते हुए ट्रांजैक्शन करें. अन्यथा आपका सिविल score गिराया जा सकता है.

PNB Instant Loan apply: मोबाइल से करें आवेदन, तुरंत मिलेगा 8 लाख तक का पर्सनल लोन

अनसिक्योर्ड लोन लेने से बचें

 आजकल विभिन्न कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्यादा लोन दे देती हैं. ऐसे में ग्राहक भी उनकी बातों में आकर आवश्यकता ना होने पर लोन ले सकते हैं. लेकिन इन कंपनियों द्वारा अपने ग्राहकों से कर के रूप में कई प्रकार की राशि वसूल ली जाती है. इसके साथ ही यह कंपनियां अपने ग्राहकों से ब्याज दर भी ज्यादा वसूलते हैं. इसलिए आप एक प्रमाणित बैंक से ही लोन लेने का प्रयास करें.

SSCNR

Leave a Comment