BOB Instant Personal Loan: 10 लाख का लोन तुरंत, ऐसे करें आवेदन

BOB Instant Personal Loan: पैसों की तत्काल जरूरत किसी को भी पड़ सकती है. ऐसे में कभी-कभी लोन लेना हमारी मजबूरी भी बन जाता है. लेकिन ऐसा भी जरूरी नहीं है कि समय पर कोई हमें लोन दे दे. बहुत सारी कंपनियां लोन देने का दावा करती हैं लेकिन लोन देते हुए 3-4 दिन का समय लगा देती है, इस प्रकार हमें लोन तो मिल जाता है लेकिन आवश्यकता के समय तुरंत नहीं मिल पाता. आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान करने के लिए यह लेख लिख रहे हैं.

यहां हमने बैंक ऑफ बड़ौदा BOB द्वारा दिए जाने वाले Personal loan के संबंध में चर्चा करी है. आपको बता दें कि यह बैंक अपने ग्राहकों को Online Personal Loan देता है, इसके लिए वह few minutes का समय लेता है. ऐसे में यदि आपको भी अपने निजी काम करने के लिए, छोटा व्यवसाय स्थापित करने के, त्यौहार, फंक्शन आदि के लिए पैसे की जरूरत है तो आप यहां से संपर्क कर सकते हैं. लोन लेने की प्रक्रिया को जानने के लिए यह लेख विस्तार पूर्वक पढे.

BOB Instant Personal Loan
BOB Instant Personal Loan

BOB Instant Personal Loan (10लाख तक)

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा अपने ग्राहकों को ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन ऑनलाइन माध्यम से दिया जा रहा है. यह लोन कोई भी व्यक्ति ले सकता है जिसे अपना छोटा या बड़ा व्यवसाय स्थापित करना हो. यदि आप चाहें तो पर्सनल लोन के रूप में भी बैंक द्वारा दिए जाने वाले दूसरे लोन ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपने बैंक जाने की भी आवश्यकता नहीं है. केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें और दस्तावेजों को ऑनलाइन ही अपलोड कर दें. वेरिफिकेशन भी ऑनलाइन कर दिया जाएगा और तुरंत लोन के लिए आपसे संपर्क कर लिया जाएगा. हांलाकि लोन के लिए आवेदन करते समय आप बैंक द्वारा वसूले जाने वाले ब्याज दर की जानकारी कर्मचारियों से प्राप्त कर सकते हैं.

BOB Mudra Loan Yojana : बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा 5 मिनट में 50,000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई

BOB के ग्राहकों की बल्ले बल्ले, ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी, 9.10 हुई ब्याज़ दर

Eligibility for Bank of Baroda Loan

लोन लेते समय आप निम्नलिखित पात्रता को जरूर देखें. यदि आप पात्रता को पूरा नहीं करते तो बैंक द्वारा आपको लोन नहीं दिया जाएगा. बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिए जाने वाले लोन के लिए पात्रता इस प्रकार हैं:

  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  •  यदि आप नौकरी पेशा व्यक्ति हैं तो आप पिछले 6 महीने से एक ही कंपनी में काम कर रहे हो. और लगातार दो साल से नौकरी के क्षेत्र में काम कर रहे हो.
  •  यदि आपका खुद का व्यवसाय है तो आपके पास सालाना 300000 से अधिक का टर्नओवर होना चाहिए.
  • आपको बता दें कि आपका cibil score 750 से अधिक होना चाहिए. यदि आपका सिविल इसको इससे कम है तो आपको समस्या आ सकती है.
  •  इसके साथ ही आप पर किसी बैंक द्वारा फ्रॉड का आरोप ना लगाएं गया हो.
  •  यदि आप पहले से ही किसी दूसरे बैंक से लोन ले रहे हैं जिस की किस्तें अभी तक चुकाई नहीं गई हैं, तब भी आप से पूछताछ हो सकती है.
  •  इसके साथ ही विभिन्न लोन के अनुसार विशेष पात्रता भी होती हैं. लोन लेते समय आप उन पात्रताओं को पढ़ ले.

Documents for BOB Instant Personal Loan

हालांकि आपको बैंक जाता दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है. लेकिन ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको इन दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा. दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है:

  •  भारत सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट आदि.
  • PAN card
  • पिछले 3 महीने की सैलरी की स्लिप
  •  कंपनियों द्वारा from 16 का दस्तावेज अपलोड करना होगा.
  •  यदि खुद का व्यवसाय है तो आपके द्वारा भरा गया इनकम टैक्स रिटर्न का दस्तावेज भी अपलोड होगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने की प्रक्रिया

बैंक ऑफ बड़ौदा सभी प्रकार के लोन की सुविधाएं ऑफलाइन माध्यम से तो प्राप्त कर आता ही है. इसलिए यदि आप अपने नजदीकी शाखा से संपर्क करना चाहे तो वहां से भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन आज के इस लेख में हम आपको ऑनलाइन माध्यम से लोन लेने की प्रक्रिया बताएंगे. इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

bClekG87mejno5 ZkdWB 4W8iFz2sDqO8xuzVWAP0c2ySVu90p GiJD ul90Ic6IdpXRYr5wrB0GubLC x2 LXAQS1G9gy3H9 HvbI7PFi ZwQr7rc4zyfIkpft6u2CacvWvhG7ZmEJaNIU8UPTokBU
  •  इसके पश्चात आपको ऊपर दिखाएगा चित्र के अनुसार एक नया पेज दिखाई देगा जहां पर आप को लोन के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  •  अब यहां पर  आप personal loan के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा जिस पर बैंक द्वारा वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा.
  •  वेरीफाई होने के बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन करने का application form खुल जाएगा.
  •  इस पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां और बैंक से संबंधित जानकारियां लिखें.
  •  आपको जितनी राशि लोन के रूप में चाहिए उसका विवरण लिखें.
  •  अंत में संबंधित दस्तावेज अपलोड कर दें

 इस प्रकार सम्मिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा. कर्मचारियों द्वारा जैसे ही आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा आप से संपर्क करके आपको लोन की राशि दी जाएगी. यदि आपके आवेदन में कोई कमी है तो कर्मचारी आपको बता देंगे कि आप उस कमी को कैसे पूरा करें कि जिससे आपको लोन लेने में समस्या ना आए. 

SSCNR

Leave a Comment