CBSE 10 School Cancelled: UP और उत्तराखंड के 10 स्कूलों की मान्यता रद्द, देखें लिस्ट

देहरादून में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक बड़ी खबर जारी की गई है। देहरादून में सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने देहरादून रीजन के 10 स्कूलों की मान्यता को खत्म कर दिया है। जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है उनमें 10वीं और 12वीं वाले स्कूल शामिल हैं। यह सभी स्कूल प्रोविजनल मान्यता पर चल रहे थे। इनमें उत्तराखंड और यूपी के स्कूल शामिल हैं।

बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, उत्तराखंड के इन स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं नियमित तौर पर नहीं हुई, इसके साथ ही मान्यता संबंधी कई नियमों की अनदेखी की गई। जिसकी वजह से CBSE के संयुक्त सचिव एफीलिएशन की तरफ से इन सभी स्कूलों की मान्यता रद्द करने के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश की प्रति संबंधी शिक्षा विभाग के अधिकारियों और ढूंढ लीजन के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ रणवीर सिंह को दी गई है।

Dehradun CBSE 10 School Cancelled
CBSE 10 School Cancelled: UP और उत्तराखंड के 10 स्कूलों की मान्यता रद्द, देखें लिस्ट

NMMS Result 2023 List Out: लाभार्थी छात्रों को मिलेगी 12000 की छात्रवृति, NMMS 2023 सभी राज्यों का रिजल्ट यहाँ से देखे

UK board topper list 2023 जारी : तनु चौहान ने किया टॉप, देखें टोपर लिस्ट

Dehradun CBSE 10 School Cancelled List

आपको बता दें कि देहरादून के 10 सीबीएसई स्कूलों की मान्यता खत्म की गई है जिनके नाम राम शरण सिंह विद्यालय, बिजनौर यूपी, परम पब्लिक स्कूल नजीबाबाद रोड, देवऋषि विद्यापीठ मुजफ्फरनगर, बीर शीबा रेजिडेंशियल स्कूल किच्छा, उधम सिंह नगर, स्प्रिंग डेल स्कूल, काठगोदाम हल्द्वानी, बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रानीपुर हरिद्वार, न्यू हरिजन इंटरनेशनल स्कूल, मालसी देहरादून, गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर, उत्तरकाशी, आरएमपी स्पोर्ट्स अकैडमी नारसन हरिद्वार, श्री डीडी छीमवाल पब्लिक स्कूल, रामनगर नैनीताल यह स्कूल इस लिस्ट में शामिल है। दून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ रणधीर सिंह ने इन स्कूलों की मान्यता रद्द होने की पुष्टि की है।

Dehradun CBSE 10 School की मान्यता खत्म करने की वजह

बताया जा रहा है कि इन रद्द 10 स्कूलों में से काफी समय से कुछ स्कूल रेगुलर नहीं चल रहे थे जबकि कुछ स्कूलों ने खुद ही स्कूल बंद करने का पत्र सीबीएसई को लिखा था। यह स्कूल पिछले कुछ साल से बोर्ड परीक्षाएं नियमित नहीं करवा रहे थे जो की मान्यता की शर्तों का उल्लंघन है। इसके अलावा कई और तरह के बोर्ड परीक्षा व मान्यता के नियम शर्तों का उल्लंघन कर रहे थे जिसके चलते CBSE Board ने आधिकारिक तौर पर इन स्कूलों की मान्यता को खत्म कर दिया है।

UKPSC Assistant Accountant 2023 | New Admit Card Download | Exam Date (23 April 2023)

पीएम कुसुम सोलर पंप स्कीम 2023: 90% सब्सिडी पे Solar Pump लगाएं, कमाएं सालाना 80,000, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

देहरादून के 10वीं 12वीं के 10 स्कूलों की मान्यता रद्द

सीबीएसई ने देहरादून क्षेत्र के दसवीं और बारहवीं की 10 स्कूलों की मान्यता को रद्द कर दिया है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के यह सभी स्कूल प्रोविजनल मान्यता पर चल रहे थे। स्कूलों की तरफ से मान्यता की मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा था। CBSE दून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ रणवीर सिंह ने बताया कि पिछले 3 सालों से इन स्कूलों में 9 वीं से लेकर 12 वीं तक के छात्र नहीं थे। उन्होंने बताया कि यह स्कूल बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए स्पॉन्सर नहीं कर पा रहे थे और इनमें छात्रों की संख्या भी ना के बराबर थी उत्तराखंड के 7 और पश्चिमी यूपी के 3 स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है।

sscnr

Leave a Comment