Chana Dal Price Today : चना दाल के दामों पर लगी लगाम, मिलेगी 60 रुपए किलो

Chana Dal Price Today : देशभर में बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोग काफी परेशान हो रहे हैं। अभी तक टमाटर प्याज की बढ़ती कीमतों के बाद अब चने दाल का नंबर आ गया है। केंद्र सरकार मंत्रालय ने देश में चना दाल को रियायती दाम पर बेचने का फैसला किया है। सरकार ने भारत दाल नाम से बाजार में कम कीमत पर चना दाल बेचने (Chana Dal) का फैसला किया है। इसमें सरकार ₹60 किलो की दर से चना दाल बेचेगी।

आपको बता दें कि इस समय चना दाल की कीमत पर कई तरह की चर्चाएं चल रही है जिसमें 30 किलो के पैकेज को 55 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा। चना दाल (Chana Dal) दिल्ली एनसीआर में NAFED कम दाम में बेच रहा है। इसके अलावा यह NCCF, केंद्रीय भंडार और मदर डेयरी के सफल केंद्रों में भी भारत दाल (Bharat Dal) बेची जाएगी।

Chana Dal Price
Chana Dal Price

Chana Dal इन स्टोर्स पर बेची जाएगी

आपको बता दें कि केंद्रीय उपभोक्ता खाद और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि देश में सस्ते चना दाल की बिक्री भारत दाल (Bharat Dal) के ब्रांड के तहत की जाएगी। सरकार आम लोगों को सस्ती चना दाल मुहैया कराएगी इस दाल की बिक्री देशभर के 703 नाफेड स्टोर पर दी जाएगी। सरकार अपने पास पड़े चने के स्टाफ को चना दाल में बदलकर ग्राहकों को राहत प्रदान करने की सुविधा दे रही है।

Free Laptop kab milega 2023: लैपटॉप वितरण शुरू, इन छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप

Pensioners Pension Hike: सरकार के आदेश जारी- पेंशन बढ़कर 11,000 रुपये प्रतिमाह, इन पेंशनरों को मिलेगा लाभ

बड़े पैमाने पर होती है खपत (Chana Dal Price 2023)

बताया जा रहा है कि भारत में सबसे ज्यादा चने दाल का उत्पादन होता है। Chana Dal को लोग सुबह के नाश्ते से लेकर दिन के खाने तक के सेवन करते हैं इसके अलावा इस डाल के जरिए बेसन बनाया जाता है जिसे नमकीन, नाश्ते से लेकर कई तरह की मिठाइयों बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इसकी खपत उत्तर से लेकर दक्षिण तक सभी राज्यों में बड़े पैमाने पर होती है।

CRCS Sahara Refund Portal Launched: लिंक, Claim Process, जानें कौन आवेदन कर सकता है? सारी जानकारी

Solar Panel Subsidy Doubled: सोलर पैनल दोगुनी सब्सिडी पाने के लिए इस तरह भरें फॉर्म

आपको बता दें कि चना दाल से पहले सरकार ने टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सस्ती दरों पर टमाटर बेचने का फैसला किया है। दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में सस्ते टमाटर की बिक्री की जा रही है। वहीं NAFED भी बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में सस्ते दामों पर टमाटर की बिक्री कर रही है।

Chana Dal के साथ इन सब्जियों के दाम बढ़े

इस समय टमाटर के बढ़ते दामों के साथ-साथ लहसुन, अदरक, मिर्ची जैसी कई सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इस समय लहसुन बाजार में ₹200 किलो के हिसाब से बिक रहे हैं। कोई भी सब्जी ₹40 किलो से नीचे नहीं मिल रही है इस वजह से लोगों को सब्जी खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

sscnr

Leave a Comment