E Mudra Loan Bank Of Baroda 2024: 10 लाख़ का लोन तुरंत, फटाफट करे आवेदन

E Mudra Loan Bank Of Baroda 2024: Bank of Baroda अपने ग्राहकों को Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2024 (PM- MUDRA) के अंतर्गत ₹50000 से लेकर ₹10,00,000 तक का लोन दे रहा है. सबसे अच्छी बात यह है कि आपको यह लोन ऑनलाइन माध्यम से दिया जा रहा है. जिसमें केवल 5 मिनट के भीतर ही आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली है. आज हम आपको मुद्रा लोन के बारे में भी बताएंगे. साथ ही आप को E Mudra Loan Bank Of Baroda 2024 के संबंध में भी विस्तार से जानकारी देंगे. जिससे आपको Bank of Baroda Mudra Loan के लिए Eligibility, Documents, Application process, Interest इत्यादि के बारे में एक विस्तृत जानकारी प्राप्त हो जाएगी. इसलिए आप हमारा यह लेख अंत तक पूरा पढ़ें.

BOB Mudra Loan Scheme 2024

दरअसल छोटे और मध्यम आकार के व्यवसाय चलाने वाले युवाओं को BOB Mudra loan 2024 दिया जा रहा है. BOB Mudra loan 2024 बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत सरकार द्वारा दी गई guidelines के अनुसार दे रहा है. जिसके अंदर ₹50000 से लेकर ₹10,00,000 तक का लोन दिया जाता है. यदि आप एक ऑटो चलाने वाले हैं, छोटी दुकान चलाने वाले हैं, छोटा कारखाना लगाना चाहते हैं, लघु उद्योग के लिए पैसे की आवश्यकता है, इत्यादि कामों के लिए यहां से लोन मिल जाएगा. आपको लोन लेने के लिए बैंक जाने के की भी जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसमें आपको 12 महीनों से लेकर 84 महीनों तक का समय लोन अदा करने के लिए दिया जाएगा.

Allahabad University UG Registration Form 2024

EPFO Update 2024: अब कर्मचारियों को मिलेगा 7500 की जगह 25000 रुपए महीना

Business Loan Apply Online: शुरू करो बिज़नेस, न करो टेंशन – सरकार दे रही 10 लाख रूपए हाथो हाथ [PM Mudra Loan Yojana]

BOB Mudra Loan Eligibility 

आवेदन करने वाला व्यक्ति तीन प्रकार का लोन ले सकता है जो कि इस प्रकार है:

PM Shishu Mudra loan 2024: इसके अंतर्गत आप ₹50000 तक की राशि लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं.

PM Kishor Mudra Loan 2024: यदि आपको ₹50000 से अधिक की आवश्यकता है तो आप ₹500000 के लिए मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं जिसे किशोर मुद्रा लोन कहा जाता है.

PM Tarun Mudra Loan: अगर आप थोड़ा बड़ा व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं और पैसों की जरूरत है तो आप तरुण मुद्रा लोन के अंतर्गत 1000000 रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  •  भारत में रहने वाले कोई भी व्यक्ति Bank of Baroda से लोन ले सकता है
  •  आवेदन करने वाला व्यक्तिBank of Baroda का ग्राहक होगा तो लोन लेने में आसानी होगी.
  •  आपके पास अपनी कंपनी से संबंधित सभी प्रकार के document होने चाहिए. अथवा एक business plan होना चाहिए.
  • Dairyउद्योग, लघु उद्योग, जनरल स्टोर खोलने के लिए, छोटी दुकान खोलने के लिए, कारखाना स्थापित करने के लिए इत्यादि अनेक कारणों से लोन लिया जा सकता है. यहां तक की सब्जी की दुकान खोलने, ट्रक खरीदने के लिए, ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए भी आप यहां से लोन ले सकते हैं.

Documents for Mudra Loan

आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता ऑनलाइन आवेदन करते सम पड़ेगी:

  • Aadhaar card of the person applying
  • PAN card
  • Address proof
  • certificate of income
  • bank account information

GST Rules 2024: 1 मार्च से बदल जाएंगे GST के नियम, इन पर पड़ेगा सीधा असर

Bajaj Finance Personal Loan 2024: बजाज के साथ 1000 से 40 लाख का लोन हाथो-हाथ, cash की जरूरत तुरंत होगी पूरी

JNV Class 6 Second List 2024: फाइनल लिस्ट जारी, इतना कम नंबर पर भी हुआ सिलेक्शन, तुरंत चेक करें

Online Apply for BOB Mudra Loan 

अगर आप भी अपना छोटा व्यवसाय (MSME) स्थापित करने के लिए Bank of Baroda से Mudra loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो करें:

  •  सबसे पहले आप BOB की official website पर चले जाएं.
  •  यहां आपको आवेदन करने के लिए loan के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके अंतर्गत mudra loan 2024 का ऑप्शन आएगा.
  • अब आपको सभी पात्रता और features की जानकारी दी जाएगी. इसके बाद आप apply now के लिंक पर क्लिक कर दें. 
image 23
  • अब आपको ऊपर चित्र में दिखाए गए अनुसार online application form को भरना होगा जिसमें सबसे पहले आप अपनी व्यक्तिगत जानकारियां लिखेंगे जैसे आका Name, Mobile number, Email ID, ETC.
  • अब आपको अपने राज्य का चयन करना है और किस जिले में आप रहते हैं उसका चयन करें. इसके साथ ही आपके जिले में बैंक ऑफ बड़ौद कि कौन सी ब्रांच ओपन है उसका चयन करेंगे.

अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए. इसके बाद कंपनी के कर्मचारी आपसे संपर्क करके आपको तुरंत लोन देने की प्रक्रिया के अगले स्टेप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आपको लोन दे दिया जाएगा.

JEECUP Admit Card 2024 Download Direct Link: यहाँ से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

AP ECET 2024 Result Date: जाने रिजल्ट की तारीख

NEET PG 2024 Exam Date [OUT] : Check Registration, Admit Card, Exam & Result Dates

FAQs 

How to apply online for Bank of Baroda Mudra loan scheme 2024?

The Bank of Baroda is providing online facility to apply for PM Mudra loan scheme 2024. You can visit to the official website of Bank of Baroda Select the Mudra loan under Loan section. Here you can find easily Apply link for BOB mudra loan.

What are the interest rate under Bank of Baroda Mudra loan scheme? 

The bank will charge approximately 5 to 15% interest per year according to the relationship of customer with bank. There are no hidden charges including processing charges, other tax etc. 

How many amount I can get in Bank of Baroda Mudra loan?

You can apply for a maximum 10 lakh Rs. amount for Mudra loan in Bank of Baroda. There are total three schemes where you can apply for Rs 50000, 5 lakh rupees and 10 lakh according to your need.

sscnr

Leave a Comment