80 साल के ऊपर नागरिकों को मिलेगी घर बैठे वोट देने की सुविधा Karnataka Election Commission ने शनिवार को घोषणा की

Karnataka Election Commission: ने गत शनिवार को घोषणा की है कि हाल ही में उन्होंने एक नई सुविधा शुरू की है, यह सुविधा है वोट फ्रॉम होम की जिसमें 80 साल से ऊपर के नागरिकों को तथा साथ ही उन सभी नागरिक जो दिव्यांग हैं उन सब के लिए एक खास सुविधा शुरू की गई है । जिसमें ऐसे नागरिक चुनाव में घर बैठकर वोट दे सकेंगे।

Karnataka Election Commission ने की घोषणा

यह घोषणा Karnataka Election Commission ने आने वाले चुनावों से पहले की है। यह अपने तरीके की पहली ऐसी घोषणा है जो Election Commission of India द्वारा की गई है । जिसमें 80 साल से ऊपर के नागरिकों तथा वह सभी नागरिक जो किसी प्रकार की डिसेबिलिटी से ग्रस्त हैं घर बैठे अपना वोट दे सकेंगे। इलेक्शन कमीशन ने बताया कि कमीशन के मेंबर ऐसे व्यक्तियों के घर पर जाएंगे वह अपने साथ फॉर्म 12 लेकर जाएंगे।  उन्होंने बताया कि कोशिश यही रहेगी कि नागरिकों को पोलिंग बूथ पर लाया जाए परंतु यदि किसी वजह से नागरिक पोलिंग बूथ पर नहीं आ जा सकता है तो वह व्यक्ति घर बैठे वोट दे सकता है।

ऐसे में नागरिक द्वारा दिए गए वोट की पूरी गोपनीयता रखी जाएगी और इस पूरे प्रोसेस को वीडियोग्राफी किया जाएगा। Election Commission के मेंबर राजीव कुमार ने बताया है कि ऐसी किसी भी प्रकार की मूवमेंट से पहले सारी पार्टी को सूचना दी जाएगी । साथ ही सभी लोग जो किसी प्रकार की डिसेबिलिटी से ग्रस्त हैं उनके लिए मोबाइल एप्लीकेशन सक्षम निकाली गई है जिसके द्वारा दिव्यांग घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा ऐप से लॉगिन करके अपना वोट दे सकते हैं। 

Karnataka State Election Commission min

Increase in Honorarium: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सरकार द्वारा मानदेय में बढ़ोतरी साथ ही 12 आकस्मिक अवकाश की घोषणा

National Pension Scheme Update: NPS सुधार हेतु नया पैनल बनाने की घोषणा, पुरानी पेंशन योजना का मिलेगा पूरा लाभ ?

मोबाइल एप्लीकेशन सुविधा भी दी जाएगी

इसके साथ एक और मोबाइल एप्लीकेशन सुविधा भी दी गई है यह एक प्रकार का ऑनलाइन पोर्टल है जिससे कैंडिडेट नॉमिनेशन और एफिडेविट फाइल कर सकते हैं। वे लोग एप्प के द्वारा मीटिंग तथा रैली की परमिशन भी ले सकते हैं । इसके साथ ही एक और एप्प लांच किया गया है जिसमें kyc डॉक्यूमेंट जमा करने की सुविधा दी गई है।  इस केवाईसी डॉक्यूमेंट ऐप में एक और महत्वपूर्ण खासियत जोड़ी गई है जिसमें पॉलीटिकल पार्टीज को अपने वोटर को बताना पड़ेगा कि उन्होंने किसी क्रिमिनल बैकग्राउंड से संबंध रखने वाले व्यक्ति को इलेक्शन लड़ने की टिकट क्यों दी । इस प्रकार क्नॉव और कैंडिडेट के द्वारा वोटर पॉलिटिकल पार्टी के बारे में पूरी जानकारी इस एप के द्वारा रख सकेंगे ।

7th Pay Commission: 27000 रुपये बढ़ गई सैलरी, सीधे खाते में आएंगे पैसे!

SBI Sarvottam Scheme में 1 से 2 साल के निवेश पर मिलेगा 7.90 फीसदी ब्याज

करोड़ो लोगों को होगा फायदा

कुमार ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि कर्नाटका असेंबली में कुल 224 कांस्टीट्यूएंसी है जिसमें 36 सीट शेड्यूल कास्ट और 15 सीट शेड्यूल ट्राइब के लिए रिजर्व की गई है। कर्नाटका में कुल 5.21 करोड़ वोटर हैं जिनमें से 2.4% वोटर महिलाएं हैं इसके साथ ही 16978 वोटर्स सैंटिनेरियन है और 4699 वोटर थर्ड जेंडर के हैं । तथा 1.67 लाख ऐसे है जो पहली बार वोट करेंगे । साथ में ऐसे हैं जो 80 साल के ऊपर के हैं तथा 555 लाख वोटर ऐसे हैं जो डिसेबिलिटी से ग्रस्त हैं। कर्नाटका में 58272 पोलिंग स्टेशन है जिनमें से 24063 स्टेशन अर्बन एरिया में है ।

इन पोलिंग स्टेशन में एवरेजली एक स्टेशन पर 883 लोग वोट देने के लिए आते हैं।  स्टेशन में 1320 स्टेशन ऐसे हैं जो महिलाओं द्वारा मैनेज किए जाते हैं । 224 स्टेशन ऐसे हैं जो युवाओं द्वारा संचालित होते हैं तथा अन्य 224 पीडब्ल्यूडी पर्सन विद डिसेबिलिटी द्वारा संचालित होते हैं। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने बताया कि 29841 पोलिंग स्टेशन की पूरी तरह से वेबकास्टिंग की जाएगी जिसमें से 1200 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन है। 

21 मई से होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें CUET Admit Card 2023

Post Office MIS vs SCSS: कहां है ज्यादा फायदा? एकमुश्त ₹1 लाख निवेश का कैलकुलेशन

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की अधिकतर पोलिंग स्टेशन सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं ,जहां पर पानी बिजली ,टॉयलेट और बने हुए हैं यह फैसिलिटी वहां पर परमानेंट तरीके से बनी हुई है । इलेक्शन कमीशन ने सुविधा उपलब्ध करवाकर स्कूल के छात्रों के लिए भी पहले से और बेहतर बना दिया है इलेक्शन कमिशन कर्नाटक में होने वाले चुनाव के बारे में पूछा गया तो कमीशन हेड ने बताया कि कर्नाटक में मई 24 के पहले चुनाव कराए जाने की संभावना दिखाई दे रही है ।

कुल मिलाकर कर्नाटक में चुनाव की तैयारी कर ली गई है इस बार उन्होंने पूरी कोशिश की है कि यह चुनाव सीनियर सिटीजन और पर्सन विथ डिसेबिलिटी के लिए तकलीफदेय नहीं होने चाहिए साथ ही पारदर्शिता बनी रहनी चाहिए।

SSCNR

Leave a Comment