EPFO Passbook Check 2024: खाते में आ रहे PF का पैसा इस प्रकार चेक करें 

Provident Fund balance check number | member passbook | EPFO login passbook | passbook EPFO| pf balance check with UAN number | pf member login | EPFO Passbook Check

EPFO Passbook Check 2024: Employees Provident Fund Organization 2024 ने कर्मचारियों के EPS खातों में ब्याज जमा करने का procedure शुरू कर दिया है । इसके चलते EPFO ने सारे कर्मचारियों को Assurance दिया है कि इस बार पूरा का पूरा interest खातों में जमा हो जाएगा और इसमें खाता धारक को कोई नुकसान नहीं होगा। EPFO ने घोषणा की है कि ग्राहक जल्दी ही अपने खातों में ब्याज  का लाभ लेने लगेंगे।

 जैसा कि हम सब जानते हैं Employees Provident Fund Organization 2024 ने काफी समय से कर्मचारियों के PF Account 2024 में interest जमा नहीं किया था। जिसको लेकर वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर महीने में संगठन से सवाल जवाब किए थे । जिसमें आदेश के अनुसार 5 अक्टूबर को EPFO ने निर्णय लिया कि बिना किसी रोक रुकावट आगे का ब्याज कर्मचारियों के खातों में जमा होता रहेगा।

EPFO Passbook check
EPFO Passbook Check 2024: खाते में आ रहे PF का पैसा इस प्रकार चेक करें 

8.10% की interest rate की घोषणा

इसको लेकर EPFO ने अपने software update भी कराए मगर फिर भी बीच में कुछ समय तक कोई भी बदलाव दिखाई नहीं दे रहा था।  जिसको लेकर कर्मचारियों का रोष बढ़ता जा रहा था। आमतौर पर देखा जाए तो CBT हर वित्तीय वर्ष में EPF Account के लिए interest rate तय करता है।  Finance Ministry द्वारा बाद में interest rate को चेक किया जाता है और इसके बाद EPF organization कर्मचारियों के खातों में ब्याज के अनुसार रकम ट्रांसफर करना शुरू कर देती है।

इस साल मार्च में CBT ने EPFO के खातों के लिए 8.10% की interest rate की घोषणा की हालांकि यह काफी कम है, लेकिन फिर भी बढ़ती हुई महंगाई को देखा जाए तो 8.1% की दर कर्मचारियों के लिए फायदेमंद ही साबित होगी।

How to become Crorepati 2024: 40 की उम्र तक करोड़पति बनने का शॉर्टकट [15* 15 * 15 Super Formula]

UPI Lite 2024: बिना इंटरनेट भी कर सकते हैं UPI Payment, यहां जानें क्या है प्रोसेस

जल्द ही कर्मचारियों के खातों में ब्याज ट्रांसफर – EPFO Passbook Check 2024

पिछले कुछ समय से कर्मचारियों के खातों में EPFO ने किसी भी प्रकार का कोई interest rate नहीं किया है जिसको लेकर वित्त मंत्रालय ने EPFO से जवाब तलब किया। उसी के चलते EPFO ने यह घोषणा की है कि जल्द ही कर्मचारियों के खातों में 8.1% के अनुसार ब्याज ट्रांसफर किया जाएगा।

यदि आप भी EPFO के सदस्य हैं और ब्याज का स्टेटस चेक/ EPFO Passbook Check करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना स्टेटस देख सकते हैं।

  •  सबसे पहले आपको EPFO की Official Website epfIndia.government.in पर जाना होगा।
  •  उसके पश्चात dash-board के शीर्ष पर उल्लेखित सेवा विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  सेवा विकल्प पर click करने के बाद में आपको employees का option दिखाई देगा जिस पर आपको click करना होगा ।
  • और इसके option को click करने के पश्चात आपकी screen पर एक new-page खुल जाएगा।
  •  वहां आपको service option के अंतर्गत member passbook option को click करना होगा।
  •  Member passbook option को click करने के पश्चात आपको login box पर redirect किया जाएगा।
  • Login Box में आपको अपनी login ID तथा password के साथ UAN Card की जानकारी देनी होगी साथ ही साथ Captcha code भरना होगा।
  •  इसके बाद login पर click करना होगा।
  •  login पर click करने के बाद में EPS का खाता खुल जाएगा ।
  • जहां आपको आप आपके द्वारा किये गये तथा नियोक्ता के द्वारा किये गये अंशदान के साथ-साथ उस पमिले ब्याज के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी ।
  • आप चाहें तो डाउनलोड पासबुक पर क्लिक करके अपनी पासबुक प्रिंट भी कर सकते हैं

Kisan Karj Mafi List 2024: इन किसानों का कर्ज हुआ माफ, नई लिस्ट में अपना नाम डायरेक्ट देखो

EPFO E-Passbook 2024 Download: अपने मोबाइल फोन से बैंक बैलेंस चेक करे

What does EPFO Passbook 2024 Contains?

  • Establishment ID and employer’s name
  • EPFO office name and type
  • Member name and ID
  • Contributions from both employee and employer
  • Monthly deposits and withdrawals by employer and employee
  • Date and time of passbook printing
  • Monthly contributions to the employee’s pension account

DUET 2024: Exam dates [OUT], ये है Result की तारीख

E Mudra Loan Bank Of Baroda 2024: 10 लाख़ का लोन तुरंत, फटाफट करे आवेदन

SSCNRClick Here

Leave a Comment