बैंक FD कराने वालों के लिए अच्छी खबर, ये बैंक FD पर दे रहे 10% ब्याज, सीनियर सिटीजंस को बंपर फायदा

50000 की एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा | All Bank interest rates list | फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज | 10000 की एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा | फिक्स डिपॉजिट के नियम | फिक्स डिपॉजिट के बारे में जानकारी | एफडी कितने साल में डबल होती है

FD Interest Rate Hike: अगर आप की भविष्य के लिए पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. हाल ही में सरकार ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वे FD लेने वाले ग्राहकों को पहले से ज्यादा ब्याज दर प्रदान करें. ऐसे में अगर आप भी Fixed deposit के अंतर्गत निवेश करना चाहते हैं तो आप पहले बैंक द्वारा दिए जाने वाले ब्याज दरों को चेक कर ले. अब बैंक पहले से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही बैंक द्वारा FD योजना के अंतर्गत निवेश करने पर 10% ब्याज दर देने वाली स्कीम के बारे में बता रहे हैं. तो अगर आप भी FD के अंतर्गत निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार हमारा यह लेख अंत तक पूरा पढ़ें. जिसमें हम आपको Interest Rates in FD, Fixed Deposit Interest rates hike इत्यादि की सूचना देंगे.

banks ने बढ़ाये FD पर ब्याज दर
FD Interest Rate Hike

पोस्ट ऑफिस दे रहा कमाई करने का मौका, घर बैठे शुरू करें अपना बिजनेस, कमाएं 50,000/m

यूपी स्कॉलरशिप 2023 | छात्रवृत्ति आना हुई शुरू, जल्दी भरे UP Scholarship Application फॉर्म

FD Rates Increase 2023

निवेश करने के लिए मार्केट में बहुत सारे प्लान उपलब्ध है. लेकिन अधिकतर ग्राहक आज भी Fixed Deposit के अंतर्गत ही निवेश करना पसंद कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें आम जितना पैसा निवेश करते हैं वह पैसा आपको मैं चैरिटी पूरी हो जाने के बाद ब्याज समेत मिल जाता है. इस प्रकार निवेश करने से पहले ही आपको बैंक द्वारा यह बता दिया जाता है कि मैच्योरिटी पूरी हो जाने के बाद आपको कितना पैसा मिलेगा. हालांकि बैंकों द्वारा आम तौर पर 7 से 8% तक ब्याज दर दिया जाता है. लेकिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए कितने ब्याज दर पर ग्राहकों को फायदा नहीं हो रहा. इन्हीं समस्याओं के निवारण के लिए RBI ने यह प्रस्ताव दिया है कि बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को FD खरीदने पर दिए जाने वाले ब्याज दर में बढ़ोतरी करनी चाहिए. हालांकि आपको बता दें कि यदि आप बैंक से लोन लेते हैं तो बैंक आपसे ज्यादा ब्याज वसूलते हैं. इसी कारण बैंकों से अपेक्षा की जा रही है कि FD खरीदने पर भी ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर दिया जाए. लेकिन अभी भी कुछ बड़ी बैंक अपनी पुरानी ब्याज दरों के आधार पर FD योजना बेच रहे हैं. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे Small finance bank और finance कंपनियां हैं जो अपने ग्राहकों को 8% से 9% तक ब्याज दे रहे हैं. एक बैंक तो 10% ब्याज दर भी दे रही है.

यहां मिलेगा FD पर 10% ब्याज 

स्मॉल फाइनेंस बैंक की बात की जाए तो ShriRam Finance भारतीय बाजार में पिछले कई सालों से एक बड़ी भूमिका निभा रही है. इसे विभिन्न कंपनियों द्वारा AA+ का सर्टिफिकेट भी दिया गया है. जिससे इस फाइनेंस कंपनी पर लोगों का भरोसा और ज्यादा बढ़ गया है. ShriRam Finance Fixed Deposit योजना भी संचालित करती है. जिसमें ग्राहकों को 9.10% से लेकर लगभग 10% तक भी ब्याज दे दिया जाता है. सबसे अच्छी विशेषता यह है कि यहां महिलाओं को और सीनियर सिटीजंस को ज्यादा ब्याज दर प्राप्त होता है. इसके अतिरिक्त पैसा प्राप्त करने के लिए भी यहां पर लचीलापन है. यानी आप यदि चाहे तो सारा पैसा maturity पर भी प्राप्त कर सकते हैं. अन्यथा आप सालाना, छह माही, तिमाही, यहां तक कि हर महीने भी ब्याज दर का पैसा प्राप्त कर सकते हैं. अगर आवेदन की बात की जाए तो आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑनलाइन है. यानी आप घर बैठे ही यहां पर FD योजना के अंतर्गत निवेश कर सकते हैं.

कर्मचारियों की बल्ले बल्ले ! 1 जुलाई से ₹80000 मिलेंगे हर महीने

Low CIBIL Score: CIBIL Score कम होने पर भी मिलेगा Loan, जानें तरीका

Top Banks FD Interest Rates 2023

FD SchemeAll Bank FD Interest Rates 2023
IDBI Bank Tax Saving FD6.10% – 6.85%
PNB Tax Saving FD5.80% – 6.30%
IDFC First Bank Tax Saving FD6.50%
Axis Bank Tax Saving FD6.10% – 6.85%
HDFC Bank Tax Saving FD6.10% – 6.60%
IndusInd Bank Tax Saver Scheme6.75% – 7.50%
SBI Bank Tax Saving FD6.10% – 6.60%
RBL Bank Tax Saving FD6.55% – 7.05%
Canara Bank Tax Saving FD6.50% –
Bank of Baroda Tax Saving FD5.65% – 6.30%
Union Bank of India Tax Saving FD6.70% –
Punjab and Sind Bank Tax Saving FD6.10% – 6.60%

Shriram Finance Interest Rates on FD

सामान्य नागरिकों की बात की जाए तो श्रीराम फाइनेंस द्वारा FD खरीदने पर 9.10% का वार्षिक ब्याज दर दिया जाता है. वहीं अगर महिलाओं के नाम पर FD करी जाती है तो उन्हें 0.10% अधिक ब्याज दर प्राप्त होता है. इस प्रकार महिलाओं को 9.20% ब्याज दर सालाना दरों पर प्राप्त होगा. इसके अतिरिक्त अगर सीनियर सिटीजंस श्रीराम फाइनेंस बैंक में FD के अंतर्गत निवेश करते हैं तो उन्हें 0.50% अधिक ब्याज दर प्राप्त होता है. और अगर सीनियर सिटीजन एक महिला के रूप में है तो उन्हें 0.10% + 0.50% + 9.10% यानी कुल मिलाकर 9.70% ब्याज प्राप्त हो जाएगा. ऐसे में आम नागरिकों के लिए यहां पर निवेश करना बहुत ज्यादा सरल है.

FD का पैसा निकालने की विधि

आप न्यूनतम 12 महीने से लेकर अधिकतम 60 महीने की अवधि के लिए यहां पर FD के अंतर्गत निवेश कर सकते हैं. जिस पर आपको आपके द्वारा जमा की गई राशि के अनुसार ब्याज दर की रकम दी जाएगी. इसके साथ ही अगर आप अपना पैसा योजना समाप्त हो जाने के बाद निकालना चाहते हैं तो आप मैच्योरिटी वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आपको हर महीने, क्वार्टर, अर्धवार्षिक और वार्षिक आधार पर भी भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है. आप जिस भी आधार पर अपना पैसा प्राप्त करना चाहते हैं उसका सिलेक्शन ऑनलाइन आवेदन करते समय कर सकते हैं. 

26-27 जून को होगा UPSSSC VDO Exam, डाउनलोड करें UPSSSC VDO Re Exam Admit Card 

BOB E Mudra Loan Apply Online : बिना डॉक्यूमेंट बिना गवाह, 10 लाख का लोन

sscnr

Leave a Comment