बकरी पालन बिजनेस को आसान बनाएं, किसानों के लिए उपयोगी 5 मोबाइल ऐप – जानें पूरी जानकारी

Goat Farming App: बीते कुछ समय में बढ़ती बेरोजगारी के चलते लोग स्वयं रोजगार की तरफ आकर्षित हो रहे हैं । कई लोग वापस खेती-बाड़ी की तरफ तथा कोई कई पशुपालन की तरफ आकर्षित हुए हैं।

इसी दौरान बकरी पालन का व्यवसाय एक आशीर्वाद के रूप में उभरा है ।क्योंकि बकरी पालन व्यवसाय अन्य पशुपालन व्यवसाय की तुलना में कम खर्चीला तथा कम रखरखाव वाला है , जिससे कि इस व्यवसाय में लगने वाली कुल लागत अन्य पशुपालन व्यवसाय से तुलनात्मक रूप से कम है । 

बकरी पालन व्यवसाय में अच्छी कमाई के बढ़ते अवसर को देखते हुए कई सारे बेरोजगार इस व्यवसाय की तरफ आकर्षित हुए हैं। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में भी इस व्यवसाय के तरफ बढ़ते रुझान को देखा जा रहा है । कई किसान भी खेती के साथ-साथ अन्य किसी प्रकार का और दूसरा व्यवसाय नही कर पाते तथा गाय, बैल ,भैंस जैसे बड़े जानवर पालना और उनका रखरखाव उनके लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है।  इसीलिए बकरी पालन व्यवसाय उनके लिए एक नया अवसर सिद्ध हो रहा है  

 यह व्यवसाय किसान ,ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे बेरोजगार युवा , नौकरी पेशा युवा कर सकते हैं ।

बकरी पालन बिजनेस Goat Farming App
Goat Farming App

SBI Loan 2023: SBI दे रहा है Online Loan बस चंद सेकंड में, जानें डिटेल

PM Kisan Yojana 14th Kist New Update: 2 दिन में कर लें यह काम, वरना रुक जाएगी 14वीं क़िस्त  

बाजार में बकरी के दूध की बढ़ती मांग तथा बकरी के मांस की मांग को देखते हुए यह व्यवसाय फिलहाल उभरते हुए व्यवसाय में से एक माना जा रहा है।  परंतु उचित जानकारी की कमी के चलते इस व्यवसाय में कार्यरत लोग बकरी पालन व्यवसाय में उतना मुनाफा नहीं कमा पा रहे हैं, जितना उन्हें मिलना चाहिए ।

सरकार ने भी इस व्यवसाय में लगने वाले कुल खर्चे में लगभग 60% की सब्सिडी उपलब्ध कराई है ।

बकरी पालन बिजनेसGoat Farming

आए दिन सरकार पशुपालन को लेकर नई नई योजना चलाती है। इस योजना का लाभ उठाकर देश के कई बेरोजगार युवा अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं । परंतु सभी जानकारियों की कमी के चलते युवा इस लाभ से वंचित रह जाता है।  इसीलिए  किसान तथा इस रोजगार में कार्यरत अन्य लोगों को बेहतरीन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए यह 5 app  बनाई गई है । इन पांचों app में बकरी पालन व्यवसाय से जुड़े लोगों को वह सारी जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे वह इस रोजगार को करके अच्छा मुनाफा कमा सके।

सरकार द्वारा उपलब्ध तमाम सब्सिडी के बावजूद भी कई किसान तथा कई व्यवसाई बकरी पालन व्यवसाय से जुड़ी जरूरी जानकारियों से वंचित रह जाते हैं इसीलिए इन सभी ऐप की मदद से इस व्यवसाय में कार्यरत लोग सारी जानकारी अपने मोबाइल फोन के द्वारा ही प्राप्त कर सकेंगे । इस श्रृंखला में जो पांच app बनाई गई है वह इस प्रकार है:  

  • गोट फार्मिंग मोबाइल ऐप,
  • बकरी मित्र एप 
  • गोट ब्रीड मोबाइल ऐप 
  • बकरी उत्पाद मोबाइल ऐप
  • गर्भाधान सेतु मोबाइल ऐप

विस्तृत तौर पर देखा जाए तो यह पांच ऐप बकरी पालन की सर्वोत्तम जानकारी पशुपालक व्यवसायियों तक पहुँचाती है, जिससे कि व्यवसाई इस रोजगार को करके अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सके और साथ ही साथ बकरी की खुराक ,उसके रखरखाव ,मार्केट में उसके सही दाम ,बकरियों की नस्ल तथा सरकार द्वारा समय-समय पर चलाई जाने वाली बकरी पालन योजनाओं के बारे में जानकारी  प्राप्त कर सकें।

गोट फार्मिंग मोबाइल ऐप 

यह app बकरी अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित किया गया है । यह app बकरी पालन रोजगार को सफल बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है । जिससे कि किसानों तथा इस रोजगार में कार्यरत युवाओं तक रोजगार से संबंधित सारी जरूरी जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराई जाए । यह app विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है जैसे हिंदी ,तमिल कन्नड़ और अंग्रेजी ।यह app किसान और पशुपालक को भारत में बकरी की उपलब्ध सारी नस्ले ,उनके प्रजनन संबंधित सारी जानकारी ,बकरी की खुराक तथा उसके रखरखाव की जानकारी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराता है।  इस ऐप को पशुपालक अपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। तथा समय-समय पर अपडेट करके जरूरी जानकारियां हासिल कर सकते हैं । 

बकरी मित्र एप 

भारतीय कृषि अनुसंधान के केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान और अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान के द्वारा बकरी मित्र app को विकसित किया गया है।  यह खासतौर पर उत्तर प्रदेश तथा बिहार के किसानों तथा पशुपालन को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है । इस app पर भी बकरी पालन से जुड़ी सारी जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराई गई है।  जैसे कि बकरी पालन में आने वाली मुसीबतें तथा उनके प्रजनन से जुड़ी जानकारियां तथा बकरी का रखरखाव और उसकी खुराक के बारे में जरूरी जानकारी उपलब्ध है । क्योंकि इस app को आईसीएआर ने विकसित किया है तो इस ऐप पर समय-समय पर किसानों को पशुपालन के लिए प्रशिक्षित भी किया जाता है तथा सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी भी समय समय पर उपलब्ध कराई जाती है।  किसान तथा पशुपालक इस ऐप को अपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं तथा मोबाइल की एक  क्लिक पर बकरी पालन के लिए उपलब्ध सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

गोट ब्रीड मोबाइल ऐप 

 अपने नाम के अनुसार ही यह ऐप गोट ब्रीड के बारे में सारी जानकारी देता है । इस ऐप पर बकरियों की नस्ल की सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।  कोई भी किसान अगर बकरी की नस्ल की जानकारी चाहता है तो वह इस ऐप को डाउनलोड करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है । यह एक गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है तथा यह दो भाषाओं में कार्य करती है ।  यह app हिंदी तथा अंग्रेजी इन दो भाषाओं में उपलब्ध है। 

बकरी उत्पाद मोबाइल ऐप 

जैसा कि इसके नाम से ही आप समझ पा रहे होंगे कि यह बकरी से जुड़े उत्पादों के बारे में जरूरी जानकारी मुहैया करवाती है । इसमें ना सिर्फ बकरी के रखरखाव, उसकी खुराक तथा उसके प्रजनन संबंधित जानकारी है बल्कि बकरी के मांस, दूध का मूल्य, उनके उत्पाद और उनके पोषण संबंधित सारी जानकारी दी गई है।  यह ऐप बाजार में बकरी के मांस के मूल्य और दूध के मूल्य के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराती है।

 इस ऐप को भी किसान तथा पशुपालक गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।  यह ऐप हिंदी ,तमिल, कन्नड़ भाषा में उपलब्ध है।

बकरी गर्भाधान सेतु मोबाइल ऐप

 यह ऐप  बकरियों के कृत्रिम गर्भाधान के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करता है ।

कृत्रिम गर्भाधान की तकनीक से आजकल बकरियों की नस्ल में सुधार किया जा रहा है इस मोबाइल ऐप की मदद से आप बकरियों के कृत्रिम गर्भाधान की तकनीक के बारे में जान सकते हैं ,जिससे कि आप भी अपनी बकरियों की नस्ल में सुधार कर सकते हैं । यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

निष्कर्ष

 इस प्रकार इन पांच ऐप की मदद से किसान तथा अन्य पशुपालक बकरियों के पालन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तथा बकरी पालन व्यवसाय में मुनाफा कमा सकते हैं।

यूपीएससी सिलेबस हिंदी में, डाउनलोड UPSC IAS सिलेबस, परीक्षा पैटर्न (PDF)

PhonePe Loan 2023 Online Apply: तुरंत मिलेगा 1 लाख़ का Loan, मोबाइल से ऐसे करें आवेदन

sscnr

Leave a Comment