Graphic Era University Admission 2024 : Check Application Form, Courses, Fees, Admission Process @geu.ac.in

Graphic Era University Admission 2024 : Graphic Era University देहरादून की एक जानी-मानी यूनिवर्सिटी है, जहां छात्रों को अंडर ग्रैजुएट ,पोस्टग्रेजुएट और phd कोर्स में दाखिला दिया जाता है। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आती है। एनआईआरएफ रैंकिंग में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी 89 वें रेंक पर आती है। Graphic Era University 2008 में बनाई गई थी जहां इंजीनियरिंग, प्रबंधन, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, वाणिज्य ,हॉस्पिटैलिटी ,टूरिज्म मेडिकल इत्यादि कोर्स की पढ़ाई करवाई जाती है।

Graphic Era University में हर साल बड़ी संख्या में प्लेसमेंट कैंपस भी आमंत्रित किए जाते हैं। जहां एडोब, टाटा कंसल्टेंसी, जी न्यूज़ ,विप्रो आईबीएम, एचएसबीसी, वीवो ,यामाहा, टेक महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट कैंप लगाकर छात्रों को अपने यहां जॉब भी देती हैं। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट के कार्यक्रम छात्रों के लिए उपलब्ध कराता है। आज के इस लेख “Graphic Era University Admission 2024” में हम आपको Graphic Era University Admission 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दने जा रहे हैं। आपसे निवेदन है की हमारे साथ और इस लेख को ध्यनपूर्वक पूरा पढ़ें।

Graphic Era University Admission 2024

Graphic Era University Application Form 2024 विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए जारी कर दिया गया है। इसे सीयूईटी पीजी के माध्यम से पीजी पाठ्यक्रमों के लिए बढ़ा दिया गया है। विभिन्न यूजी, पीजी और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करने के लिए हर साल GEU प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाती है। यह वर्ष में एक बार आयोजित की जाने वाली विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश प्रक्रिया है।

Graphic Era देहरादून में स्थित एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है। इंजीनियरिंग, विज्ञान, प्रबंधन, वाणिज्य आदि के क्षेत्र में प्रवेश की पेशकश की जाती है। विश्वविद्यालय अंतिम योग्यता परीक्षा और अन्य राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं की योग्यता दोनों के माध्यम से Graphic Era University Admission 2024 प्रदान करता है। विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी और पीजी परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्रदान करेगा। तारीखों, आवेदन पत्र, पात्रता और अन्य सहित Graphic Era University Admission 2024 के बारे में सभी विवरण जानने के लिए उम्मीदवारों को यह लेख अवश्य पढ़ना चाहिए।

Graphic Era University Admission 2024 : Key Highlights

UniversityGraphic Era University
Article TitleGraphic Era University Admission 2024
University typeDeemed
PlaceDehradun UK
CoursesUndergraduate, Post Graduate, PHD
Year2024-25
Websitehttps://geu.ac.in/

BOB Digital Currency Loan: बैंक घर बैठे दे रहा 10 लाख का लोन, तुरंत करें आवेदन

CUET UG Result 2023: CUET का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

[17 July] AP ECET Counselling 2023 Registration Last Date: पंजीकरण का आखिरी मौका, जल्दी करें आवेदन

Graphic Era University Admission 2024 Eligibility

  • ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में BTech में प्रवेश JEE mains  के आधार पर दिया जाता है।
  • वही m-tech में प्रवेश GATE के आधार पर दिया जाता है।
  • MBA में प्रवेश MAT/CAT/xAt की प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता है।
  • Graphic Era University में MCA में प्रवेश UPTU, UTU, AC स्कोर के आधार पर दिया जाता है।

Graphic Era University Admission 2024 Update

  • Graphic Era University ने साल 2024 के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण स्वीकारने आरंभ कर दिए हैं।
  • Graphic Era University ने सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी कर दी है।
  • वे सभी छात्र जो कृषि, फार्मसी, साइकोलॉजी ,कंप्यूटर विज्ञान ,इंजीनियरिंग ,मैनेजमेंट, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन पॉलिटेक्निक या अन्य किसी व्यवसायिक कोर्स में डिप्लोमा ,अंडरग्रैजुएट, पोस्टग्रेजुएट पॉलिटेक्निक कोर्स करना चाहते हैं वे अंतिम तिथि से पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदकों को आवेदन प्रक्रिया पूरा करने के साथ-साथ प्रवेश शुल्क भी भरना होगा।
  • यह प्रवेश शुल्क आवेदक क्रेडिट कार्ड डिमांड ड्राफ्ट या नेट बैंकिंग के द्वारा भर सकते हैं जिसके लिए 1200 का शुल्क निर्धारित किया गया है।

Graphic Era University Admission 2024 के लिए विश्वविद्यालय ने कोर्स प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। वे सभी छात्र जो किसी भी कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द आवेदन पत्र भर सकते हैं।

Apply Online for Graphic Era University Admission 2024

Graphic Era University Admission 2024
  • पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके अपना पंजीकरण करें।
  • एक सिस्टम जनरेटेड यूजर आईडी और पासवर्ड आपके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।
  • अब क्रेडेंशियल यानी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • किसी भी प्रकार की गलती से बचने के लिए पूछे गए विवरण सावधानीपूर्वक भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज यानी हस्ताक्षर और फोटोग्राफ जेपीजी/जेपीईजी फ़ाइल प्रारूप में अपलोड करें।
  • पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करें।
  • सभी विवरणों का पूर्वावलोकन करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

Graphic Era University Admission 2024 for UG Courses

BSc  : ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान, फिजिक्स, मैथ ,आईटी एनिमेशन और मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री प्रदान करता है। बीएससी के कोर्स में दाखिला प्राप्त करने के लिए छात्र को 12वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 50%एग्रिगेट मार्क्स होना चाहिए।

B.Tech : ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सीएससी ,क्लाउड कंप्यूटिंग ,बिग डाटा एनालिटिक्स में बीटेक के कोर्स ऑफर करता है। जिसके लिए छात्र 12वीं की परीक्षा पीसीएम के साथ 60% से अधिक अंक से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जिन्होंने जेईई की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है वे छात्र भी इसमे आवेदन कर सकते हैं।

BcA : ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय बीसीए जनरल में भी Graphic Era University Admission 2024 प्रोवाइड करता है। वे छात्र जो बीसीए का कोर्स करना चाहते हैं उन्हें किसी भी विषय से बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। बीसीए में प्रवेश GEJET स्कोर पर आधारित होता है।

BBA : ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय बीबीए जनरल में भी एडमिशन प्रोवाइड करता है, जिसके लिए छात्र को 10 + 2 की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

B.COM HONORS : ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय बीकॉम ऑनर्स में कोर्स करने के लिए भी छात्रों को विभिन्न कोर्सेज ऑफर करता है जिसके लिए छात्र 10 + 2 कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा न्यूनतम कटऑफ को 50% होना चाहिए।

7th Pay Commission: आई बड़ी खबर – 50% तक DA! 8वें वेतन आयोग पर रिपोर्ट

Kisan Credit Card Yojana: ख़ुशख़बरी सरकार देगी किसानों को ₹160000 का लोन, वो भी बिना ब्याज़, जल्दी करें आवेदन

Graphic Era University PG Admission 2024

Graphic Era University PG Admission 2024 के लिए भी विभिन्न कोर्सेज अपनी यूनिवर्सिटी में छात्रों को ऑफर करते हैं। यह कोर्स निम्न प्रकार से हैं।

Mtech  : ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में MTech कोर्स ऑफर करता है। वह सभी छात्र जो इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, एमसीए ,एमएससी ,कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर चुके हैं वह MTech की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। MTech में दाखिला GATE के स्कोर और ग्रेजुएशन के स्कोर के आधार पर दिया जाता है।

MA : ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी journalism और MASS कम्युनिकेशन में m.a. in इंग्लिश भी ऑफर करता है, जिसमें छात्र का बीए इंग्लिश से 50% से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

MBA :  ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी छात्रों को MBA का कोर्स भी ऑफर करता है जिसके लिए छात्र के CAT/ MAT/CLAT / XMAT  जैसी प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जिन छात्रों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन में भाग लेना होता है ,इसके पश्चात दाखिले की चयन प्रक्रिया पूरी की जाती है।

MCA : ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिग्री प्रोग्राम में भी दाखिला प्रदान करता है जिसके लिए छात्र के पास  से BCA या BSC  डिग्री होनी आवश्यक है।

Graphic Era University PHD Admission 2024

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी छात्रों को Graphic Era University PHD Admission 2024 में रिसर्च और डेवलपमेंट कोर्सेज भी ऑफर करता है। यह विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग ,साइंस, मैनेजमेंट आदि में भी पीएचडी कोर्सेज ऑफर करता है।

इन सभी में प्रवेश के लिए छात्रों को GATE, NET, या SET जैसी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है इसके अलावा छात्र को कम से कम 50% अंक के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री भी होनी आवश्यक है।

Graphic Era University Admission 2024 Dates

For UG Courses (Through CUET ) :-

EventsDates
Registration start2nd week of February 2024
Last date to registerLast week of March 2024
Application correction1st week of April 2024
Exam city announcementLast week of April 2024
Availability of admit card1st week of May 2024
CUET (UG) Exam15th to 31st May 2024

For PG Courses (Through CUET ) :-

EventsDates
Online application form release27th December 2023
Last date to apply10th February 2024
Last date of successful examination fee10th February 2024
Application correction9th to 13th February 2024
Advance city information4th March 2024
Admit card7th March 2024
CUET PG Exam11th to 28th March 2024

Graphic Era University Admission 2024 Process

  • Graphic Era University Admission 2024 एकेडमिक वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन पत्र स्वीकारना शुरू कर चुकी है।
  • वे सभी छात्र जो बैचलर या मास्टर अथवा पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन पत्र  भर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र जमा करते समय छात्रों को 1200 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा।
  • आवेदन करने की प्रक्रिया के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://geu.ac.in/ पर जाना होगा।
  • निर्देश के अनुसार सारे विवरण भरे होंगे।
  • विवरण के पश्चात ऑनलाइन मोड में शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इसके पश्चात छात्र को सबमिट के बटन पर क्लिक कर फॉर्म सबमिट करना होगा।

Graphic Era University Courses

 Graphic Era University निम्नलिखित पाठ्यक्रम ऑफर करता है जैसे :-

  • बीटेक
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • B.Com honors
  • बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग पीएचडी
  • पीएचडी इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • Phd इन सिविल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • Msc in बायोलॉजी
  • पीएचडी कंप्यूटर साइंस
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • बैचलर ऑफ साइंस इन बायोलॉजी
  • साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  • Bachelor of arts in psychology
  • बैचलर ऑफ आर्ट इन इकोनॉमिक्स
  • बैचलर ऑफ साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी
  • होटल मैनेजमेंट
  • ग्रैजुएट प्रोग्राम्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी बीटेक
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • बीटेक सिविल इंजीनियरिंग
  • एम टेक बायोटेक्नोलॉजी

RBI Cancels Bank License: RBI ने रद्द किया इस Bank का लाइसेंस, सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकाल पाएंगे ग्राहक

सोलर पर 90% सब्सिडी, तुरंत यहां से भरो Solar Subsidy Form, छूट न जाये मौका

Graphic Era University Scholarship 2024

Graphic Era University अपने यूनिवर्सिटी के छात्रों को Graphic Era University Scholarship 2024 भी प्रदान करता है। यह Graphic Era University Scholarship 2024 उन छात्रों को प्रदान की जाती है जो छात्र शिक्षा के क्षेत्र में  बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हैं।

Graphic Era University Scholarship 2024 निम्न प्रकार से निर्धारित करता है :-

COURSEScholarship Amount
BTech CSE (Hons.) / CE / CST / DS & AIUp to Rs. 4,80,000/-
BTech ME / ECE / Civil / BiotechUp to Rs. 4,80,000/-
BTech EE / PEUp to Rs. 4,80,000/-
MTechUp to Rs. 32,000/-
BBA / BComUp to Rs. 1,50,000/-
MBAUp to Rs. 1,60,000/-
MBA AIUp to Rs. 2,00,000/-
BCA / BSc CS / BSc ITUp to Rs. 1,20,000/-
MCAUp to Rs. 40,000/-
MSc ITUp to Rs. 32,000/-
BSc (hons) Biotech / MicrobiologyUp to Rs. 1,20,000/-
BSc (hons) Food TechUp to Rs. 1,35,000/-
MSc Biotech / EVSUp to Rs. 32,000/-
MSc Microbiology / Bio-ChemistryUp to Rs. 40,000/-
BHMUp to Rs. 1,36,000/-
MHMUp to Rs. 32,000/-
BA (hons)Up to Rs. 33,360/-
BA (hons) Psychology / Economics / Political Science / EnglishUp to Rs. 60,000/-
SSCNR

Leave a Comment